बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय व तीनों तहसीलों में स्थित विaभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति एवं जनता दर्शन की वास्तविक स्थिति जांचने के लिए सघन अभियान चलाया गया। अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया। साथ ही अधिकांश कार्यालयों में आईजीआरएस एवं जनता दर्शन से जुड़ी पंजिका व मोमेंट रजिस्टर न मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। जनता दर्शन के माध्यम से ब्लॉक, तहसील एवं जनपद मुख्यालय पर सुनवाई कर स्थानीय स्तर की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जाए।
उ.प्र व्यापार मंडल ने मनाया 11वां स्थापना दिवस
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल ने अपनी स्थापना की 11 वी वर्षगांठ व्यापारियों के साथ धूमधाम से मनाई। प्रदेश कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीएस गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद आयोजित व्यापारी संगोष्ठी और सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापारियो ने अपने व्यापार में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। कानपुर से आये संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री आनन्द गुप्ता ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन करने वाला अति महत्वपूर्ण समुदाय है जो अधिकांशतः सरकारी अधिकारियों, राजनीतिक दलों के नेताओ से परेशान रहता है। उसकी न्यायसंगत समस्याओ को भी महत्व नही दिया जाता है। आगरा के महानगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता और महामंत्री जेनिथ दुबे ने कहा कि न ही राजनीतिक दल और अधिकारी व्यापारियो को गंम्भीरता से नही लेते, अब समय आ गया है कि जब तक ’’व्यापारियो की राजनीति में भागेदारी’’ नही होगी जब तक समाज की समस्याओं का निदान होना सम्भव नही हो सकता।
Read More »कानपुर में गौरव सम्मान से सम्मानित हुए पंकज गुप्ता
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केंद्रीय युवा टीम के द्वारा माथुर वैश्य भवन कानपुर में चतुर्थी कार्य समिति की बैठक का आयोजन 15 अगस्त दिन मंगलवार को किया गया था। जिसमें फिरोजाबाद से माथुर वैश्य केंद्रीय युवा दल के निवर्तमान महासचिव समाजसेवी पंकज गुप्ता को गौरव रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा कि फिरोजाबाद में स्थापित माथुर वैश्य स्तंभ के जीर्णोद्धार में पंकज गुप्ता का अथक प्रयास सफल रहा। इसके उपरांत कोरोना काल में डेंगू के समय पूरी तरह से गरीबों की सेवा समाज हित में निस्वार्थ भावना से कार्य किया।
Read More »श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद
फिरोजाबाद। स्थानीय मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल, अन्य सामान तथा बंद मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाएं करने वाले सात चोरों को थाना उत्तर पुलिस ने मंगलवार रात जलेसर रोड से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के 12 मोबाइल और ईको कार बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, इन सभी को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। थाना उत्तर पुलिस ने जलेसर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पीछे से विशाल और विकास उर्फ नीरू निवासीगण मुहल्ला खेड़ा उत्तर, शिवम, नवनीत उर्फ नितिन और साहिल गोस्वामी कबीर नगर, पंकज उर्फ विजय गांव फडोरा, एलाऊ मैनपुरी तथा भोला उर्फ जितेन्द्र निवासी आनंद नगर खेड़ा को गिरफ्तार किया।
Read More »सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
⇒कलैक्ट्रेट पर डीएम डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस लाइन में एसएसपी आशीष तिवारी ने ध्वजारोहरण कर शहीदों को किया नमन
⇒अटल पार्क में प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने जनप्रतिनिधियों के संग किया ध्वजारोहण
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिला मुख्यालय से लेकर आमजन के घरों तक राष्ट्रीय ध्वज शान के साथ लहराया गया। अटल पार्क में जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, जिला मुख्यालय पर डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, पुलिस लाइंस में एसएसपी आशीष तिवारी एवं नगर निगम में महापौर कामिनी राठौर ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। युवा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए निकले। सुबह से रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मेयर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की उपस्थिति में अटल पार्क में ध्वजारोहण किया।
भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा
फिरोजाबाद। सामाजिक संगठनों एवं राजनीति पार्टियों द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं नगर में तिरंगा यात्रा की धूम रही। हर कोई हाथों में तिरंगा थाम देश भक्ति के सरोवर में डूबा दिखाई दिया। मोढ़ा कनैटा स्थित भाजपा कार्यालय पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कार्यकर्ताओं के संग ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। साथ ही शहीदों को नमन किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर के अलावा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में अटल पार्क से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा एवं महापौर कामिनी राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
Read More »शिक्षण संस्थानों में गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने
⇒सुहागनगरी में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। किड्स कॉर्नर हैप्पी सी. सै. स्कूल में 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। माँ सरस्वती एवं संस्थापिका स्व. सुखरानी भटनागर के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं मार्ल्यापण प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने किया। सदर विधायक मनीष असीजा, प्रबंधक मुकुल भटनागर एवं प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने ध्वजारोहण करके झण्डे को सलामी दी। बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
भाकपा माले कल करेगी जमीन अधिकार सभाः बिजई राम
चन्दौली। चकिया सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फार्म की जमीन पर पहले से बसे तथा खेती करते आ रहे आदिवासी, वनवासी समेत सभी गरीबों को जमीन का मालिकाना हक देते हुए पट्टा दिये जाने तथा बाकी बची जमीन पर क्षेत्र के गरीबों भूमिहीन किसानों को पट्टा व कब्जा दिये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का फर्जी मालिक बनकर जमीन को अधिया, पटवन के रूप में देने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने, अधिया पटवन का पैसा कहां जाता है सार्वजनिक किये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का इंतखाब या किसी तरह का आदेश राजा बनारस के नाम से हो, तो उसे सार्वजनिक किये जाने, जिला पंचायत के सेक्टर नंबर 3 के गणवा, गुलरी घाट, बैराठ का छलका पर, बैराठ का सदापुर, केवलाखाड़, मझराती सहित मान्यता विहीन सभी गांव को मान्यता दिये जाने व विशेष आर्थिक पैकेज से विकास किये जाने सहित तमाम मांगों को लेकर कल 17 अगस्त को बैराठ फॉर्म के पुरानी छावनी पर जमीन अधिकार सभा की जाएगी।
Read More »बांके बिहारी मंदिर की गली में पांच श्रद्धालुओं की मौत, सीएम ने जताया शोक
⇒हादसे वाली गली को बैरीकेडिंकर लगाकर किया गया है बंद
⇒बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आए दर्शनार्थियों की हादसे में हुई दर्दनाक मौत
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। स्वतंत्रता दिवस की शाम श्रीधाम वृंदावन के बांके बिहारी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें जर्जर मकान गिरने से एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता धनराशि एवं सभी घायलों का निःशुल्क इलाज की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वृंदावन के बांके बिहारी क्षेत्र स्थित दुसायत मोहल्ले में राधा स्नेह बिहारी मंदिर के पास एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिरा था। यह रास्ता बांकेबिहारी मंदिर से निकास मार्ग है। बुधवार को इस मार्ग को बैरिकेडिंग कर रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन रोक दिया गया। दो घायलों का सौ सैय्या अस्पताल, एक का रामकिशन मिशन में इलाज चल रहा है।
वृन्दावन में हादसे के बाद हरियाली तीज पर भीड़ प्रबंधन बनेगा चुनौती
⇒19 अगस्त को रजत हिंडोले में विराजमान होकर दर्शन देंगे ठाकुर जी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर भीड़ प्रबंधन चर्चा में आ गया है। बांके बिहारी मंदिर के बाहर गली में हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत और अन्य कई श्रद्धालुओं के गंभीर रूप से घायल होने के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा का मुद्दा अहम हो गया है। लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं। 19 अगस्त को तीज मनाई जाएंगी। ब्रज के मंदिरों में तीज उत्सव पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमडते हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस दिन ठा. बांके बिहारी बेशकीमती स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। सोने चांदी के हिंडोले बनवाने में 20 किलो सोना व करीब एक कुंतल चांदी प्रयोग की गई थी। पिछले साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे में भी दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद वृंदावन में कॉरिडोर बनाये जाने की मांग होने लगी थी। इस पर काम भी हुआ और कॉरिडोर बनाए जाने और नहीं बनाये जाने को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं।