Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अंधेर नगरी चौपट राजा, जीडीपी ने -23.90 % गोता खाया

बढती मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी और महामारी के बीच अर्थव्यवस्था की बदहाली के चलते कराह रहा देश
पंकज कुमार सिंह/सत्येन्द्र मुरली
नई दिल्ली/कानपुर। भारतीय इतिहास की सबसे तेजी से आई आर्थिक बदहाली से देश जूझ रहा है। भारत की ग्राॅस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानि जीडीपी माईनस 23.90 प्रतिशत पर आ गई है। ऐसे में देश में गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी चरम पर है। वहीं देश के पूंजीपतियों की आमदनी में इजाफा हुआ है। मसलन गरीब और गरीब हुआ और अमीर और अमीर हुआ है। अमीरी गरीबी के बीच मध्यम वर्ग खूब पिस रहा है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेत्रत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी के बीच आपदा को अवसर बताकर लगातार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। राष्ट्रीयकरण के वजाय सरकारी मशीनरी के निजीकरण को बढावा देना देश की बदहाली के साथ लोकतंत्र के विरुद्ध भी देखा जा रहा है।

Read More »

नदियों की स्वच्छता को बनाए रखना होगा

लॉकडाउन के चलते कई नदिया प्रदूषण मुक्त स्वतः स्वच्छ होने लगी। धार्मिक पर्व पर नदियों में श्रद्धालु तथा परिक्रमावासी स्नान, पूजन का कार्य करते है। नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए भविष्य में नागरिकों आगे आना चाहिए। जिससे नदियों के जल को प्रदूषण से मुक्त रखने में हर व्यक्ति अपनी भूमिका सही तरीके से अदा कर सके। नदियो को प्रदूषण से मुक्त करने का दायित्व निभाने वाली संस्थाओ को पुरस्कृत कर उन्हें शासन से सहायता मुहैया होना चाहिए ताकि नदियो के शुद्धिकरण से सभी को शुध्द जल का लाभ मिलकर जल संक्रमण से होने वाली बीमारियो से निजात मिल सके। स्वच्छता का संदेश और जागरूकता लाना हर इंसान का कर्तव्य है। क्योंकि स्वच्छता से ही बीमारियो, प्रदूषण को मुक्त रख कर स्वस्थ्यता का लाभ हमें एक नई दिशा प्रदान कर सकता है।
संजय वर्मा “दॄष्टि ” मनावर जिला -धार

Read More »

घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान योजना की जानकारी दे

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर छावनी के गोलाघाट में प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार अभियान कैम्प कार्यालय का जिलामंत्री राजाराम कनौजिया जय प्रकाश द्वारा कार्यालय खोलने का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर बुन्देलखण्ड एससी एसटी प्रभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष आन्नद वर्मा के कर कमलों द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें कानपुर उत्तर के अध्यक्ष प्रशांत सोनकर, वार्ड एक पार्षद पति सुमित तिवारी ने मुख्य अतिथि को माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहा की आप लोग हर गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री योजनाओं के विषय में हर बस्तियों में हर घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान योजना की जानकारी दे और हर गरीब को योजनाओं का लाभ दिलाये।

Read More »

डीएम ने जल निगम व जिला पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने आज जल निगम व जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जल निगम कार्यालय में दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य लिपिकीय स्टाफ उपस्थित नहीं मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। कार्यालय में किसी अधिकारी/कर्मचारी के उपस्थित न होने के कारण उपस्थिति पंजिका का अवलोकन नहीं किया जा सका और न ही विभागीय परियोजनाओं के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं ली जा सकी।

Read More »

पोषण माह सितम्बर, 2020 का शुभारम्भ

कानपुर देहात। आज “राष्ट्रीय पोषण माह“ का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें कन्वर्जेन्स विभागों के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर देहात, खण्ड विकास अधिकारी, कानपुर देहात, आई0सी0डी0एस0 विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही जूमएप के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी, कानपुर देहात, एम0ओ0आई0सी0, विकास खण्ड स्तर सहायक विकास अधिकारी सहित जनपद की आॅ0बा0 कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

Read More »

अवैध बस्तियों को राजनैतिक संरक्षण

देश के सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली व उसके आस-पास के इलाकों में रेल लाइनों के किनारे बस चुकीं झुग्गी बस्तियों को हटाने का आदेश बिगत दिनों दिया है। ऐसा ही आदेश पूरे देश के लिये लागू किया जाये तो अच्छा रहेगा। यह सिर्फ दिल्ली का ही मामला नहीं है ऐसे नजारे कई राज्यों में देखने को मिल रहे हैं और खास बात यह है कि ऐसी बस्तियों में गंदगी का बोलबाला तो रहता ही है साथ ही तमाम शातिर अपराधियों की शरणस्थली भी साबित हो रहीं हैं ऐसी ही बस्तियां। इन बस्तियों के बसने के समय से लेकर ही क्षेत्रीय नेताओं के स्वार्थ के लिये नौकरशाही भी अनेदेखी करने में अपनी भलाई समझती है। नतीजा यह होता है कि धीरे धीरे ये बस्तियां बड़ा रूप ले लेती हैं और सभ्रान्त बस्तियों के लिये कष्टकारक साबित होने लगतीं हैं, उनकी परेशानी बढ़ा देतीं हैं।
हालांकि दिल्ली-एनसीआर में रेलवे का यह मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय इस लिये पहुंचाया गया क्योंकि रेल पटरियों के दोनों ओर काफी संख्या में झुग्गी बस्तियां बस गई हैं और ये बस्तियां गंदगी का गढ़ बनकर प्रदूषण फैलाने का कारण बन गईं हैं।
बताते चलें कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने वर्ष 2018 में ही ऐसी झुग्गी बस्तियों को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हो सका कारण कुछ भी रहा।
हालांकि किस कारणों से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरणा आदेश के बाद भी ये झुग्गी बस्तियां नहीं हटायीं गई थीं शायद उसका संकेत माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में छुपा है। क्योंकि अपने फैसले के क्रियान्वयन में स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले को किसी भी न्यायालय में नहीं सुना जाना चाहिए। इतना ही नहीं यह टिप्पणी भी विचारणीय है कि इस आदेश में किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। यह एक तथ्य है कि दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में लागू हो रही है और रेल पटरियों के किनारे सैकड़ों बस्तियां बस चुकीं हैं और इन बस्तियों को क्षेत्रीय नेताओं का संरक्षण मिलता है। लेकिन ऐसी बस्तियों को रोकना आवश्यक है। कुछ भी हो रेल लाइनों के किनारे बसी झुग्गी बस्तियों को हटना ही चाहिये।

Read More »

मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नगरेहा कला गांव में प्रधान विनोद सिह और यादव बिरादरी के बीच काफी दिनों से चुनावी रंजिश से तनातनी चली आ रही है।कई मर्तबा दोनों पक्षो मे विवाद हो चुका है। यह प्रकरण पुलिस के सामने भी आया और पुलिस अपनी वैधानिक कार्यवाही करती रही। लेकिन मामला पूर्णतया समाप्त नहीं हो पाया, कि शनिवार की शाम छोटी-छोटी बातों को लेकर ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए, और बात इतना बढी की रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा ईट पत्थर चलने शुरू हो गए। दोनों तरफ से एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पा कर पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस के सभी घायलों को पकड़ कर थाने लाई, और इलाज करा कर थाने में बैठा लिया गांव में तनाव को देखते हुए मंझनपुर के सीओ सचिदानंद पाठक थानाध्यक्ष कौशाम्बी हेमराज सरोज सहित भारी मात्रा में फोर्स नगरेहा कला गांव पहुंचकर घटना का जायजा लिया। और अन्य आरोपियो की तलाश शुरु कर दिया, ग्राम प्रधान विनोद सिंह का लड़का बिनय कल की शाम अपने एक साथी के साथ खेतों की ओर जा रहा था,तभी रास्ते में बैठी एक यादव परिवार की महिला को उसने भाभी कहकर बुलाया, यह बात उस महिला के परिवारी जनों को नागवार गुजरी और परिवार के लोग प्रधान के घर पहुंच गए, इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी प्रधान और दूसरे पक्ष के लोग के बीच हुई। और बात समाप्त हो गई, सुबह होते ही प्रधान के दरवाजे दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा ईट पत्थर से लैस होकर चढ़ाई कर दिया। जब तक ग्राम प्रधान विनोद सिंह कुछ समझ पाते तब तक उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, मारपीट इतनी बढ़ी की दोनों तरफ से लाठी डंडा चलना शुरू हो गया और महिलाएं भी ईट पत्थर एक दूसरे पर चलाना शुरु कर दिया, यहां तक कि ग्राम प्रधान के दरवाजे खड़ा ट्रैक्टर को भी एक पक्ष के लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया, अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। घायलों में प्रधान पक्ष के लोग अरविंद सिंह, रिशु सिंह, जितेन्द्र सिंह, विनय सिंह, वही दूसरे पक्ष के मनोज यादव, शिव सागर यादव, मुन्नालाल, अनुरूद, रणविजय, मानसिंह आदि लोग घायल पश्चिम शरीरा इंस्पेक्टर की सक्रियता से टल गई। बड़ी घटना’थाना अध्यक्ष संजय शर्मा को सुबह सूचना मिली की नगरेहा कला गांव में यादव व ठाकुरो के बीच भारी विवाद शुरू हो गया है, उन्होंने तत्काल आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद को काबू कर लिया, नहीं तो शायद बडी घटना दूसरे रूप में भी बदल सकती थी। यह चर्चा ग्रामीणों की हर जुबां पर सुनने को मिला पश्चिम शरीरा थाना अध्यक्ष ने सभी घायलों को अपनी सरकारी जीप मे बैठा कर, तुरंत अस्पताल भिजवा दिया। और अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए, अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थानाध्यक्ष की सूचना पर सीओ सदर एसएन पाठक व दो अन्य थानों की फोर्स तथा मौके पर क्युआरटी पहुंच गई, जिससे विवाद करने व कराने वालों में हड़कंप मच गया है, अब पुलिस उन सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने मिलकर इतने बड़े विवाद की साजिश रची। पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर वह चार सिपाही सुरक्षा की दृष्टि से गांव में तैनात कर दिया गया है। जिससे किसी प्रकार का आगे विवाद ना हो।

Read More »

‘‘हिमालयीजैव विविधता एवं पारिस्थितिकी तंत्र संबंधी सेवाएँ’’ विषयक चर्चा की

कानपुर। क्राइस्ट चर्च काॅलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग तथा आई सी आई एम ओडी, नेपाल (इंटर्नेशनल सेंटर फाॅर इंटीग्रेटेड माउन्टेन डेवेलपमेंट) और इंडियन थिंकर्स सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में “हिमालयीजैव विविधता एवं पारिस्थितिकी तंत्र संबंधी सेवाएँ” विषयक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस का उद्देश्य था हिमालय भारत और आस-पास के क्षेत्रों के लिए न केवल भौगोलिक संरक्षण प्रदान करता है, अपितु उसकी विस्तीर्ण जैव विविधता और वृहदपारिस्थितिकी तंत्र बहुत बड़े भू-भाग में जीवन संरक्षित किए है। वेबिनार का आरम्भ करते हुए आयोजन सचिव डाॅ. मीतकमल द्विवेदी (एसोसिएटप्रोफेसर, रसायनशास्त्र विभाग) ने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्य के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना करने हेतु डाॅ श्वेताचंद (एसोसिएट प्रोफेसर, रसायनशास्त्र विभाग) ने ईश-आराधना प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जोजेफ डेनियल ने सभी अतिथियों और मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए इस वेबिनार की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समसामयिक स्थितियों में जैव विविधता के संरक्षण और पुनरुज्जीवनकी महत्ता पर चर्चा की।

Read More »

ऑपरेशन कायाकल्प से बदलने लगी स्कूलों की सूरत

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,संतोष गुप्ता। जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में चल रहे, ऑपरेशन कायाकल्प योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो की दशा ही सुधार दी है । जोत स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता पांडेय पत्नी सुधीर पांडेय को जब विद्यालय का कायाकल्प कराते देखा तो जब यह विद्यालय रंगाई पुताई के बाद तैयार होगा तो लगेगा कि जनपद में पहला यह अद्वितीय विद्यालय होगा ।ऑपरेशन कायाकल्प की जमीनी हकीकत वैसे तो कही- कही जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी की उत्तम सोच की कसौटी पर खरे शायद न पाए जाए, लेकिन रसूलाबाद विकाश खण्ड के ग्राम जोत में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में हो रहे। ऑपरेशन काया कल्प की जितनी तारीफ की जाए, वह कम ही होगी। विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यो की निगरानी कर रहे ,ग्राम प्रधान रमा पांडेय पत्नी सुंदर लाल पांडेय सदस्य जिला पंचायत के पुत्र सुधीर पांडेय ने पत्रकारो की टीम को हो रहे कार्यो को दिखाया, तो लगा यह जनपद के आदर्श विद्यालय होंगे । विद्यालय के हर कमरे में टाइल्स पुट्ठी ट्री गार्ड ग्रीन फूलों व छायादार पेड़ ग्रीन ब्लेक बोर्ड वाटर कूलर शौचालय एंव आवागमन के लिए कलर्ड इंटरलॉकिंग मार्ग बनाया जा रहा है वाकई में काबिले तारीफ दिखे । समाजसेवी व शिक्षक सुधीर पांडेय का कहना था कि विद्यालयो की रंगाई पुताई होने के बाद यह लगेगा कि यह जनपद के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होंगे और हमारा प्रयास होगा कि जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी से ही वृक्षा रोपण कराकर उन्हें यह विद्यालय दिखाकर उनकी सराहनीय सोच ऑपरेशन कायाकल्प को नमन किया जाए ।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवारी जनो ने शव को जलाया

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम डभारी में पिता व बड़े भाई से विवाद के बाद हुई मारपीट से एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी।परिवार वालो ने बिना पुलिस को बताये शव को घर के पीछे ही चिता बनाकर जला दिया। शव जलाए जाने की सूचना पर कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने सब इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर अधजले शव के अवशेषों को एकत्र कर पंचायत नामा भरकर पी एम के लिए भेज घटना की गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है । घटना के बाद से परिवार वाले गांव छोड़कर फरार हो गए।पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह ने बताया कि बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जलाने व सबूत नष्ट करने में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नही जाएगा ।

Read More »