अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कराई प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे प्रमाणपत्र
सासनी/हाथरस,जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अर्थात राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ हेम सिंह ठेनुआ, समाजसेवी कान्ता पचैरी एवं बंटी शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शोभायात्रा सासनी-विजयगढ रोड राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर से निकाली गई। जो के एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, विष्णुपुरी, बच्चा पार्क शहीद पार्क तथा मुख्य बाजारों ो होते हुए पुनः यथा स्थान पहुंची। जहां शोभायात्रा का औपचारिक समापन किया गया। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं परिषद के पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं द्वारा आयोजितमें हदी प्रतियोगिता के विजेताओं को विघापीठ इंटर कॉलेज में परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान मंच डॉ राजीव अग्रवाल, राज कुमार, ध्रुव शर्मा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा, अनिल शर्मा, गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी और मां सरस्वती के छबिचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
Read More »