इटावा । प्रसिद्ध संत अनिल गुरु जी प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद ने हरौली गाँव में पहुंचकर में बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाना, दवाएं वितरित की।प्रसिद्ध सन्त अनिल गुरुजी ने कल मंगलवार को अपने एक सैकड़ा से अधिक भक्तों के साथ चकरनगर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव हरौली पहुंचे यह गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित था इस गांव में बाढ़ का पानी लोगों की छतों तक पहुंच गया था। और लोग एक सप्ताह से अधिक छत पर ही अपना जीवन यापन किए अनिल गुरु जी ने पुलिस प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे मौकों पर सभी लोगों को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। अनिल गुरु जी ने भरेह के प्रसिद्ध भारेश्वर मंदिर के दर्शन पूजन किये। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है और प्राकृतिक प्रकोप से कोई बचा नहीं है सब यहीं रखा रह जाएगा। इसलिए बड़े उद्योगपतियों, राज्य सरकारों को चाहिए कि बाढ़ प्रभावित गांव को गोद ले और जिनके घर उजड़े हैं उन्हें पुनः बसाएं, बच्चों को पढ़ाई, राहत सामग्री लगातार एक वर्ष तक उपलब्ध कराएं। अनिल गुरु जी ने बाढ़ पीड़ितों को भोजन वितरित किया और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की डॉक्टरों की टीम ने जरूरी दवाएं वितरित की इस अवसर पर अनिल गुरु जी ने कहा उनके भक्त इस गांव में और भी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
Read More »पालिका में पालिकाध्यक्ष आशीष ने फहराया तिरंगा
हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर जहां पूरे जनपद में जगह-जगह पर स्वतंत्रता दिवस भारी धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं शहर के पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद में तिरंगा झंडा फहराया गया और अमर शहीदों को नमन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
Read More »गरीब फूलवती के मकान की खातिर धरने पर बैठे योगेश कुमार ओके
हाथरस। जहाँ एक ओर पूरा देश आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी ओर फूलवती वेवशी मजबूरी के साथ सरकारी घोषणा की पूर्ति की आस में विवशता के आंसू वहा रही थी, ये कैसी आजादी है कि फूलवती आज भी लाचारी गरीबी के चंगुल में जकड़ी हुई है और वर्तमान यूपी सरकार आजादी के जश्न में झूम रही है।
Read More »मंडी का गेट खुलवाने की सांसद प्रतिनिधि से मांग
हाथरस। हाथरस सब्जी मंडी एसोसिएशन द्वारा आज मंडी समिति के पिछले गेट को खुलवाए जाने की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू को मौके पर बुलाकर उन्हें मौका मुआयना कराया और उनसे गेट को खुलवाए जाने की मांग की गई। इस दौरान उनका फूल मालाओं से लाद का जोरदार स्वागत भी किया गया।
Read More »लोन के नाम ठगे 99 हजार 999 रूपये,वापिस कराये
हाथरस। लोगों को फर्जी फोन कल के माध्यम से ठगी के शिकार करने के मामले में महिलाएं भी अब लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रही हैं और एक अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लोन का प्रभोलन देते हुये पीडित के खाते से फ्रड कर डलवाये गये 99 हजार 999 रूपये को पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा वापस कराये गये हैं।
Read More »बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर व शराब सेल्समैन से हुई लूटों का खुलासा,पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर दबोचे
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है और लूट की घटना का खुलासा भी किया है । पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 39 हजार रूपये व 2 अवैध तमंचे, 3 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस तथा इनकी निशादेही पर एक बैग जिसमें मोटर साईकिल के कागजात व वादी के डीएल, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ हैं।ज्ञात हो कि गत 2 अगस्त को थाना क्षेत्र हाथरस जंक्शन क्षेत्र के हाथरस जलेसर रोड पर महर्षि दयानन्द डिग्री कालेज से पहले नाले के पास रामवीर सिंह निवासी ग्राम भिलोखरी जो कि गढ़ी बलना तिराहे पर बिल्डिग मैटेरियल, जनरल स्टोर की दुकान करते है के साथ बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर अभियोग पंजीत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
Read More »खुले खाद्य तेल की बिक्री पर लगायें तत्काल रोक-डीएम
हाथरस। खाद्य तेलों की बिक्री परंपरागत तरीके से किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य तेल कारोबारियों के साथ बैठक करते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने उनके विचारों को सुना तथा स्पष्ट रूप से खुले तेल की बिक्री पर शत-प्रतिशत रोक लागाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। जनपद वासियों के स्वास्थ्य से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।
Read More »पुण्यतिथि पर याद किये भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। अटल जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि अटल जी अपने नाम के ही अनुरूप अटल रहे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक सिर्फ देशहित का ही ध्यान रखा। अपने कार्यो और व्यवहार से वो सदैव अजातशत्रु रहे। कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, रुपेश उपाध्याय, हरीशंकर राना, ब्रजेश चौहान, विष्णु बघेल, विवेक वार्ष्णेय, राजकुमार शर्मा, सुनीता वर्मा, सुचेता जन, स्मृति पाठक, प्रमोद कुमारी सेंगर, अशोक गोला, अंकुश गौड़ आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
Read More »भगवान पारसनाथ को चढ़ाया तिरंगा रूपी लड्डू
हाथरस| स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हलवाई खाना स्थित बड़ा जैन मंदिर में भगवान 1008 श्री पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण पर. तिरंगा रूपी लड्डू जैन समाज के महिला व पुरुषों द्वारा चढ़ाया गया और भगवान से देश की तरक्की एवं खुशहाली की प्रार्थना की गई। इस मौके पर तिरंगा लड्डू चढ़ाने के कार्यक्रम में सकल जैन समाज ने भाग लिया।
Read More »आशीष गुप्ता ने किया ब्लड डोनेट
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज खून के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे ‘‘दान’’ करके ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ लिया जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्रभर खून के ऋणी रहेंगे। विश्वनाथ अहिरवार पिता जग्गनाथ निवासी रमेडी को ब्लड की जरूरत पड़ने पर भरुआ से बी पांजिटिव ब्लड डोनेट करने आये आशीष गुप्ता। ‘रक्तदान’’ को ‘‘महादान’’ कहा गया है, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोगों की मौत समय पर खून न मिलने के कारण हो रही है। बहुत से लोग रक्तदान के महत्व को समझते हैं और आजीवन रक्तदान के लिये सदैव अग्रणी रहते है। रक्तबीर योद्धा को बुंदेलखंड रक्तदान समिति हृदय से आभार ब्यक्त करती है। इस मौके पर सहयोगी मित्र अंजली, प्रीति अशोक निषाद गुरु अंकुर मौजूद रहे।
Read More »