हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं मिशन शक्ति 3.0 अभियान के अन्तर्गत माह अगस्त से दिसम्बर 2021 की कार्ययोजना के अनुसार मौहल्ला गढ़ी तमना में महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा घरेलू महिलाओं एवं बालिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय निराश्रित पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, वन स्टॉप सेंटर, 181, 1098 हेल्पलाइन आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Read More »स्वास्थ्य केन्द्र में लगा गंदगी का अम्बार, स्वच्छता अभियान ताक पर
डलमऊ/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।स्वास्थ्य केंद्र के समीप कूड़ा डाले जाने से वातावरण दूषित हो रहा है,साथ ही बारिश और नालियों का पानी भी जमा हुआ है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध चिकित्सकों और मरीजों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है।गंदगी को लेकर मरीजों में भारी रोष व्याप्त है।बताते चलें कि विकास खंड क्षेत्र के डलमऊ स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी का अम्बार लगा है।लेकिन यह अधीक्षक महोदय को नही दिख रहा जहाँ सैकड़ों मरीजों का आना जाना लगा रहता है।जिनमें कुछ मरीज ऐसी स्थित में भी होते हैं कि उनका बच पाना संभव नही होता।ऐसी स्थिति में इस प्रकार की गंदगी से मरीज तो मरीज हैं।तीमीरदार तक मरीजों की स्थिति में आ जायेंगे।
Read More »कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
Read More »
आरा मशीन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत
डीह/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।डीह बाजार में लकड़ी चीर रहे एक मज़दूर की अचानक आरामशीन की चपेट मेंं आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार में फरियाद अली की आरामशीन है।जिस पर लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार फर्नीचर,खिड़की.दरवाजे और अन्य घरेलू उपयोग के लिए लकड़ी कटवाते हैं। आरा मशीन पर गुरु प्रसाद बढ़ई निवासी पूरे उपाध्याय मजरे डीह,मिस्त्री का काम करता है।बीते दिन वह मशीन पर लकड़ी चीर रहा था कि अचानक तभी मशीन की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Read More »जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ संपूर्ण दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर अपने अपने क्षेत्र के बॉर्डर,रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,टोल प्लाजा व अन्य चिन्हित स्थानों पर पैदल गश्त तथा बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई।इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों तथा संदिग्धों की सघनता से जांच की।
Read More »पत्रकारों ने सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
सरकार मृतक पत्रकार के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये देः संतोष गुप्ता
रसूलाबाद, कानपुर देहात । लखीमपुर खीरी में हिंसक झड़प में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप की मौत पर पत्रकार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में मोर्चा के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अंजू बर्मा उपजिलाधिकारी रसूलाबाद के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेज मृतक पत्रकार के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मृतक पत्रकार के साथ आर्थिक मदद देने में भेदभाव कर रही है जिसका पत्रकार संघर्ष मोर्चा विरोध करेगा, उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने यदि शीघ्र मृतक पत्रकार के परिवारजनों को आर्थिक सहायता नहीं दी, तो पत्रकार संघर्ष मोर्चा आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा ।
Read More »ट्रिपल मर्डर का खुलासा: दोस्त ही निकला कातिल, पूरे परिवार की हत्या
कानपुर। फजलगंज ट्रिपल मर्डर के हत्यारों को कानपुर पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि ट्रेन छूटने का झांसा देकर घर में रुके थे। देर रात लूटपाट के इरादे से दंपति और बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद जेवरात, नगदी समेत कीमती सामान लूटकर दिल्ली भाग गए थे। असल में प्रेम किशोर के दो दोस्त एटा निवासी गौरव और मंधना निवासी हिमांशु उसके साथ बहुत साल पहले गुड़गांव में रहकर नौकरी करते थे। जल्द ही पुलिस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करेगी। ट्रिपल मर्डर करने वाले युवकों ने बताया कि फजलगंज के उंचवा मोहल्ले में रहने वाले प्रेम किशोर कई साल पहले गुड़गांव की एक फैक्ट्री में उनके साथ मजदूरी करते थे। इस दौरान उनकी दोस्ती हुई थी, लेकिन बाद में प्रेम किशोर ने घर पर ही परचून की दुकान खोल ली थी।
Read More »एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुई बैठक
महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शारदीय नवरात्रि व दशहरा को लेकर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सविता यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।जिसमें बिना अनुमति के नवदुर्गा प्रतिमा स्थापित न करने की सख्त चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों को एक जगह पर एकत्र न होने दें।यह सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।अगर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी शारदीय नवरात्रि व दशहरा को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक मे पहुँचे नवदुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों सहित ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कहा कि बिना अनुमति के कहीं भी पूजा पंडाल स्थापित न किया जाए।
Read More »1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 03 अक्टूबर2021 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ ननकू पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम मुडकटिया मजरे पाल्हीपुर,थाना सलोन रायबरेली को कुल 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के दुबहन मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
Read More »लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, कई हिरासत में
कानपुर। लखीमपुर खीरी कांड में भाजपाइयों व किसानों के टकराव के दौरान कई किसानों की मौत के विरोध में पार्षद अर्पित यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज कानपुर के बर्रा स्थित सचान चौराहे पर किसानों के समर्थन में सैकड़ों सपा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जिससे चलते सपा के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी सरकार बताते हुए जमकर नारेबाजी की। वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला भी दहन किया। पुतला दहन करते वक्त पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो खींचातानी शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों को स्थानीय पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।
Read More »