Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा नगर पंचायत बिठूर में आयोजित किए जा रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत ब्रम्हावर्त घाट एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 के सुचारू रूप से आयोजित किए जाने हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिशाषी अधिकारी, बिठूर यह सुनिश्चत करें कि ब्रह्मावर्त घाट के साथ-साथ अन्य घाटों में फ्लोटिंग बैरियर लगाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। ब्रह्मावर्त घाट के साथ-साथ बिठूर के अन्य घाटों एवं मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई कराए जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए तथा लगातार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पूजा सामग्री के अवशेषों के समुचित निस्तारण हेतु गंगा नदी तट पर पर्याप्त संख्या में अर्पण स्थल स्थापित किए जाएं तथा नदी तट एवं घाटों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु पर्याप्त साइनेज बोर्ड एवं गंगा टास्क फोर्स एवं अन्य वोलेन्टियर की तैनाती की जाए। कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी, बिठूर यह सुनिश्चित करें कि घाटों एवं मेला स्थल पर पर्याप्त मोबाइल शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर की उपलब्धता रहे।

Read More »

राया में दीपावली पर हुये अग्निकांड में हुई 12वी मौत

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। दीपावली के दिन राया में हुए आतिशबाजी अग्निकांड में मृतकों की संख्या 12 हो गई है। अग्निकांड में झुलसे एक और युवक ने इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड दिया। अग्निकांड में 11 दिन में 12 मौत के बाद भी जिम्मेदार कौन हैं इस पर सभी मौन हैं। यहां तक कि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई है। राया के आतिशबाजी हादसे में गुरुवार शाम एक और दुखद खबर सामने आने से लोग दुखी हो गये हैं। जिसमें राया क्षेत्र के एक युवक की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या एक दर्जन हो गयी। थाना राया क्षेत्र के गांव नगला पीता निवासी दीपक उर्फ दीपू पुत्र राम रामहरी ने हादसे के 11 दिन बाद दम तोड़ दिया। दीपक दीपावली के दिन राया के आतिशबाजी बाजार में आतिशबाजी खरीदने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान हुए हादसे में वह घायल हो गया। हादसे के करीब 11 दिन बाद दीपक ने दम तोड़ दिया। इससे पहले इस हादसे में घायल 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। दीपक का उपचार आगरा में चल रहा था। दीपक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी का गठन किया था। जिसमें एसडीएम मांट और सीओ महावन की शामिल किया गया था।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया बाल अधिकार उत्सव

कानपुर देहात। बाल अधिकार जिसमें नस्ल, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राय, धन, जन्मस्थिति या क्षमता की परवाह किये बिना प्राप्त होने वाले अधिकार हैं जो बच्चों के लिए सभी जगह लागू होते हैं। समानता एवं समावेशन की थीम पर आधारित ‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार’ अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा रसूलाबाद कानपुर देहात में दिवस आधारित गतिविधियां कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंम्भ तिस्ती चौकी से पधारे कौशलेन्द्र यादव, सूर्यसेन यादव, ग्राम प्रधान जयचन्द्र सिंह एवं प्रधानाध्यापक द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बच्चों द्वारा हे शारदे माँ सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया। आए हुए अतिथियों को बच्चों ने हस्तनिर्मित पेपर बुके भेंट कर स्वागत किया। कौशलेन्द्र यादव जी ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया वहीं सूर्यसेन यादव ने बच्चों को बताया कि कैसे बाल संरक्षण सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है। ग्राम प्रधान जयचंद्र सिंह ने शिक्षा के अधिकार एवं महत्व पर चर्चा की। प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ0 अर्चना मिश्रा ने बताया कि सरकार और साझेदारों के साथ मिलकर यूनिसेफ यह सुविधा प्रदान करता है कि भारत के हर बच्च को सभी अधिकार मिल सकें ।

Read More »

बीएलओ की मौजूदगी में 25 और 26 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम जुड़वायेंः कृष्ण चंद्र जायसवाल

ऊंचाहार, रायबरेली। शक्ति केंद्र किशुनदासपुर में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल की उपस्थित वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम बढ़ाने का लक्ष्य है, साथ ही साथ युवाओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है और नए मतदाता बनने के लिए सूची में नाम जोड़ने को कहा गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने कहा कि आगामी 25 और 26 नवंबर को प्रत्येक मतदान स्थल पर सरकारी बीएलओ उपस्थित रहेंगे और पुनः दो और 3 दिसंबर को भी अभियान चलेगा। इसलिए मतदान स्थल पर पहुंचकर सभी युवा और जागरूक नागरिक मतदाता बनने से छूटने पाएं और मतदाता सूची में नाम जुड़वा लें।
इस मौके पर विधानसभा विस्तारक कृष्ण देव, शक्ति केंद्र ऊंचाहार नगर पंचायत में पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कुमार तिवारी, डा० विजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Read More »

ग्राम चौपाल में ग्राम सभा के विकास को लेकर सदस्यों ने की चर्चा

महराजगंज, रायबरेली। ग्राम पंचायत मुरैनी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में ग्राम सभा के विकास को लेकर सदस्यों ने चर्चा की। अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त ओटीएस अभियान से लोगों को जागरूक कराया। ग्राम सभा के लोगों ने इस योजना का लाभ भी उठाया। काफी संख्या में लोगों ने बिल भी जमा किया। इस दौरान अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने समस्याएं बताई, जिनका मौके पर निस्तारण किया गया।
जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रधान दीपू पासी, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट, विद्युत विभाग जेई दीपक कुमार, रमेश कुमार शर्मा, दीपक मिश्रा, कल्पेश शुक्ला, सुशील मिश्रा, बाबूलाल शुक्ला, सौरभ सिंह, जीतू पंडित, हरी नारायण सिंह, शिवराम सिंह, रणधीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Read More »

युवाओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया जाएः अभिलाष चंद्र कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के मंडल शक्ति केंद्र कंदरावां में वोटर चेतना महाअभियान की बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता रहे। बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक उमेश कुमार, बूथ कुमार प्रजापति, विपिन सिंह, राम सागर, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र निषाद जितेंद्र कुमार वर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल ने पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए वोटर चेतना महाअभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का दूसरा चरण 25 व 26 नवंबर को चलेगा। ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, वह युवा साथी प्रारूप 6 फार्म, फर्जी नाम / मृतक नाम कटवाने के लिए प्रारूप 7 फार्म, नाम / पता संशोधन के लिए प्रारूप 8 फार्म भर कर जमा कराए और चुनाव आयोग द्वारा नए मतदाताओं को प्लास्टिक वोटर कार्ड मिलेगा। अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि ऐसे में सभी बूथ अध्यक्ष बंधुओं से आग्रह है कि टीम बनाकर बूथ पर जागरूकता अभियान चलाए। वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित करके, हर बूथ पर 100 मतदाताओं का नाम बढ़वाने में सहयोग करें। साथ ही आगामी कार्यक्रम मन की बात को अपने अपने बूथ पर टीम व अन्य ग्रामीण वासियों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुने और फोटो सरल ऐप पर अपलोड करें।

Read More »

घरों में घुस रहा नाली का बदबूदार पानी

कानपुर नगर। विनायकपुर क्षेत्र जो गुरूदेव टॉकीज के पीछे पडता है और अब इसे पॉश इलाकों मे माना जाने लगा है, इस क्षेत्र में नालियां तो पानी निकासी के बनाई गयी है लेकिन निकासी का साधन सही न होने के कारण नालियां आये दिन भर जाती है और गंदा पानी सडक तथा घरों में चला जाता है। मुख्य बात यह कि इस क्षेत्र में अभी तक सीवर लाइन नही पडी है।
पॉश इलाकों मंे माना जाने वाला क्षेत्र विनायकपुर जहां एक अच्छी सोसायटी के रहने वालों की मानी जाती है तो वहीं इस क्षेत्र में कोचिंग हब होने के कारण यहां अधिकांश घरों में बाहर से कानपुर में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रायें भी भारी संख्या में कमरे किराये पर लेकर रहते हैं। बडी बात यह कि इस पूरे क्षेत्र में अभी तक सीवर लाइन नही पडी है। लोगों ने अपने घरों के बाहर सीवरटैंक बनाकर रखा है। साथ ही जो विभागीय नालियां सडकों किनारे बनी है उनकी निकासी पर ऊंचाई और फुटपाथ बनने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पता, कहीं-कहीं तो पानी उल्टी दिशा की ओर बहता हैं।

Read More »

नशीले पदार्थों की अवैध खेती एवं तस्करी के खिलाफ हर तीन माह में चलाया जाए विशेष अभियान: मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में नार्काे को-आर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की राज्य स्तरीय समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में नशीले पदार्थों की अवैध खेती एवं तस्करी के खिलाफ हर तीन माह में विशेष अभियान चलाया जाए। नशा मुक्ति के सम्बन्ध में धर्माचार्यों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए एवं नशा मुक्त हो चुके लोगों का ऑडियो-वीडियो आमजन को सुनाया-दिखाया जाए।
उन्होंने जिन जनपदों में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई धीमी चल रही है, उन्हें प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बेहतर करते हुये संयुक्त ऑपरेशन पर नियमित रूप से ध्यान दिया जाये। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नियमित जोनवार रिव्यू किया जाये। नशा मुक्ति के खिलाफ प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालयों में जागरुकता अभियान चलाया जाए।

Read More »

सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद रायबरेली का निर्वाचन 28 नवंबर को

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद रायबरेली का अधिवेशन /निर्वाचन दिनांक 28 नवंबर 2023 को नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली में प्रातः 11रू00 बजे से आरंभ होगा ।यह सूचना सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर 2023 की मासिक बैठक में यह बात आई थी कि कमेटी का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है निर्वाचन कब तक होंगे। इसमें प्रदेश संगठन से वार्ता की गई और उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद रायबरेली में समस्त विकास क्षेत्रों के ब्लॉक स्तरीय चुनाव संपन्न हो गए हैं ।

Read More »

जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का किया वादा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहागनगरी में देवोत्थान एकादशी पर सामूहिक विवाह समारोह की धूम रही। कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में महात्मा ज्योतिराव फूल सेवा समिति द्वारा 106 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। वही बाबा खाटू श्याम सेवा समिति ने 57 एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर सेवा समिति ने लगभग 31 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया।
गुरूवार को देवोत्थान एकादशी पर महात्मा ज्योतिराव फूले सेवा समिति के द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में धूमधाम से किया गया। इस दौरान संस्था के संयोजक डॉ राधेश्याम कुशवाहा ने 106 कन्याओं का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। उन्होंने वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान कर गृहस्थी का सामान प्रदान किया। कार्यक्रम मे राजकुमार राठौर, डॉ बृजेश शर्मा, मुन्नालाल झा, यशोवर्धन कुशवाहा, डॉ संजय कुशवाहा, रंजीत सविता, नीरज राजपूत, डॉ राजेश शर्मा, नेमा शर्मा, डॉ रामेश्वर कुशवाहा, मोनू ठाकुर एवं प्रेमप्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति द्वारा राजकिशोर कृषि फार्म, टीचर्स कॉलौनी बाईपास रोड पर सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया। जिसमें समिति के अध्यक्ष रामगोपाल राठौर ने लगभग 37 कन्याओं के हाथ पीले कराएं।

Read More »