Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

हाथरस कांड को लेकर चायल तहसील में समर्थ किसान पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चायल तहसील में धरना, प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में चायल तहसील में हाथरस कांड को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर जल्द न्याय दिलाने की मांग उठाई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी चायल को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में चारों दरिंदों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर फांसी दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी हाथरस को बर्खास्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा चलाने, पीड़ित परिवार को रू 50 लाख की सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान करने, पीड़ित परिवार को पुलिस की सुरक्षा देने, प्रदेश सरकार द्वारा बलात्कारियों को फांसी दिए जाने का कानून बनाने आदि मांगे शामिल थीं।

Read More »

वृद्ध की जेब काटकर भाग रहे 2 जेबकतरों को पुलिस ने दबोचा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद पुलिस ने चौराहे पर एक वृद्ध की जेब को काट कर भाग रहे 2 जेबकतरों को दौड़ा कर पकड़ कर उनसे काटे गए रुपये भी बरामद कर लिए। दोनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार दिन में 2 बजे के करीब वृद्ध बदलू कठेरिया निवासी वीरपुर नकसिया थाना रूरा अपनी बेटी के यहाँ शरीफपुर एरवाकटरा जा रहे थे। रसूलाबाद चौराहे पर फल की ठेलिया पर केले खरीदने लगे केले खरीदने के बाद जैसे ही उन्होंनेने कुर्ते की जेब मे पैसे देने के लिए हाथ डाला तो उसमें पैसे गायब थे।

Read More »

हाथरस: जिन्दगी से जंग हार गई बेटी की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा हाथरस की बेटी के साथ हुए 14 सितम्बर को गरीब परिवार की बेटी को हवश के शैतानों ने इस तरह गर्दन रीढ की हड्डी तोड़कर अमानवीय यातनाओं की हद पार करते हुए उसकी जीभ तक काट दी जिन्दगी से लड़ते-लड़ते लोकतांत्रिक व्यवस्था से हारकर जिन्दगी से जंग हार गई बेटी की आत्मा की शान्ति के लिए आज शिक्षक पार्क नवीन मार्केट परेड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संघ के राष्ट्रीय संयोजक राजदान ने कहा कि हवश के शैतानों ने साथ क्रूरता की सभी हद पार कर दी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।

Read More »

रेलवे फाटक संख्या 1 बी किलोमीटर तक मरम्मत के कारण रहेंगा बन्द

कानपुर देहात। रेलवे फाटक संख्या 1 बी किलोमीटर 1081/01-03 झींझक रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिरे पर स्थित अप एवं डाउन लाइन में सड़क यातायात हेतु दिनांक 10 अक्टूबर 2020 तक गेट बन्द होने की जानकारी देते हुए सी0सेक्शन इंजी0/पी0वे0 उत्तर मध्य रेलवे फफॅूद द्वारा बताया गया कि उपरोक्त रेलवे फाटक पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य सुबह 6 बजे से शाम 18 बजे तक किया जायेगा।

Read More »

खेल के मैदान हेतु भूमि विनिमय हेतु बैठक एवं निर्णय के लिए तिथि नियत: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। ग्राम परौख तहसील डेरापुर जनपद कानुपर देहात में कौशल विकास केन्द्र व खेल के मैदान हेतु भूमि विनिमय हेतु बैठक एवं निर्णय लिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि ग्राम परौख तहसील डेरापुर जनपद कानुपर देहात के सर्वागीण विकास हेतु युवाओं की आजीविका के लिये प्रशिक्षित किये जाने हेतु कौशल विकास केंद्र एवं खेल कूद के प्रोत्साहन व खेल के मैदान की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत ग्राम परौख स्थित गाटा सं0 555 रकबा 0.389 हे0 श्रेणी 6-3 का गाटा सं0 680 ख मि0 रकबा 0.020 हे0  एवं 680 ग रकबा 0.379 हे0 कुल दो किता कुल रकबा 0.399 हे0 के विनिमय व श्रेणी परिवर्तन हेतु भूमि प्रबन्धक समिति परौख का प्रस्ताव दिनांकित 06.09.2020 तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी डेरापुर द्वारा परीक्षणोपरान्त की गयी संस्तुति के साथ प्राप्त हुआ है।

Read More »

“राष्ट्रीय पोषण माह“ का हुआ सफल आयोजन

कानपुर देहात।  मुख्यमंत्री उ0प्र0 के द्वारा माह सितम्बर 2020 का राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कानपुर देहात के दिशा-निर्देशन में साथ जनपद कानपुर देहात में माह सितम्बर 2020 में “राष्ट्रीय पोषण माह“ का सफल आयोजन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि पोषण माह के अन्तर्गत सभी कन्वर्जेन्स विभाग-बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा), पूर्ति विभाग के द्वारा पोषण माह से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियाॅ जिसमें कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हाॅकन, पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा प्राथमिक विद्यालयों में वृक्षारोपण कर पोषण वाटिका लगायी गयी।

Read More »

गंडासे से काट कर महिला को उतारा मौत के घाट

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। जनपद थाना सरायंअकिल क्षेत्र अंतर्गत रक्सराई गांव की 42 वर्षीय महिला को भोर में गंडासे से दुस्साहसी तरीके से हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में हत्या का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार आज सोमवार की सुबह करीब 5 बजे सरायंअकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रक्सराई में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया। शौच करने के लिए निकली महिला शिव कुमारी पत्नी सुरेश उम्र लगभग 42 वर्ष को सुबह के भोर में गंडासे से अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने सड़क पर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने सूचना सरायंअकिल पुलिस को दी, हत्या की सूचना पर थाना अध्यक्ष सरायंअकिल विजय विक्रम सिंह तत्काल घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर हत्या की बारीकी से स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने हत्या करने वाले को पुलिस आने से पहले दौड़कर दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।

Read More »

पंकज कोविंद ने जनसंपर्क कर बताई सरकार की उपलब्धियां

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे व भाजपा कार्यकर्ता पंकज कोविंद का कस्बे के भदरस तिराहा स्थित जहूर होटल में भूरे वारसी की टीम द्वारा फूल माला से स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात दर्जनों समर्थकों के साथ कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित भूरे वारसी के कार्यालय में उनका स्वागत सम्मान किया गया। समर्थकों के साथ पैदल जनसंपर्क करते हुए बस्ती में स्थित अरब शाह बाबा व जुनेद आलम मोली साहब की मजार पर चादर चढ़ाकर पंकज कोविंद व समर्थकों द्वारा टिकट व पार्टी प्रत्याशी की जीत की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात पंकज कोविंद कार्यकर्ताओं के साथ डाकखाना रोड बस स्टैंड मुमताज टायर वर्कशॉप बीजेपी पार्टी कार्यालय ग्राम कंठीपुर, नौरंगा,इटर्रा आदि गांवो में जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हुए। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख रूप से भूरे वारसी शमशेर कुरेशी नफीसुल कुरेशी समसुद्दीन सादाब कुरेशी दिलशाद कुरैशी,अंटू शीबू कुरेशी मलिक शारुख, सरफराज बबलू मंसूरी फहीम वारसी हसीबकुरेशी सलमान अजय विकास दुबे रोहित वर्मा अन्नू रफीक गुड्डू वर्मा दीपक कोविंद आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

तहसील सभागार में मनाई गई बापू व शास्त्री जयंती

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कोविड-19 के चलते सादगी के साथ स्थानीय तहसील सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार व्यक्त किए गए। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। कोविड-19 के मद्देनजर कार्यक्रम सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, देश की आजादी के नायक युगपुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सहृदय विराट व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर हम सबको उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए उनकी शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार विनीत कुमार, नायब तहसीलदार अतुल हर्ष, नवनीत मिश्रा, शिवम वर्मा, रामसिंह, अभिजीत मिश्रा, उमाकांत, आरके दुबे, अनिल पांडे, अनुपम पटेल, राम कुमार श्रीवास्तव, पुत्तन लाल वर्मा आदि तहसील कर्मियों द्वारा महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए गए।

Read More »

पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, बेहोशी की हालत में पड़े युवक की बचाई जान

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। थाना धूमनगंज अंतर्गत बमरौली के पास भगवतपुर मोड़ के निकट एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी 0086 के सिपाही संजय कुमार पांडे, सुनील कुमार व महिला सिपाही नेहा ने मौके पर पहुंच कर युवक के चेहरे पर पानी छिड़क कर व अन्य प्रयासों से उसे होश में लाया गया।
इस घटना से युवक को होश में लाने में सिपाही सुनील कुमार पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने एक फिजियोथेरेपी विधि के तहत उस युवक को होश में लाने का कार्य किया उसके बाद उन्होंने बताया कि नासिका के ऊपर थोड़ा सा हल्का दबाव देने पर यदि व्यक्ति ने एल्कोहल का सेवन किया है और वह बेहोश है तो वह इस विधि से होश में आ जाता है। इसके बाद उस युवक को जो अचेत अवस्था में था ने होश में आने पर अपना नाम राजकुमार और निवासी सैनी कौशाम्बी बताया जिसके उपरांत उसे सकुशल उसके घर तक पहुंचाने के लिए एक वाहन में बैठा कर रवाना किया गया। आसपास के लोगों में पुलिस की इस सेवा भाव की कार्यशैली से उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ा।

Read More »