कौशाम्बी, विकास सिंह। टिकरा गांव की मेनका सिंह ने बताया कि उसका पति रतन सिंह किसानी करके परिवार का खर्च चलाता था। पीड़िता की माने तो पति ने करीब आठ महीना पहले हिनौता निवासी एक व्यक्ति के हाथ अपनी ढाई बीघा जमीन बेची थी। जमीन बेचने के बाद कुछ रुपया खरीदार पर बकाया था। बताया कि मंगलवार को पति जमीन खरीदने वाले के घर तकादा करने गए थे। आरोप है कि क्रेता ने उसको नाश्ते में जहर दे दिया। जिससे हालत बिगड़ गई। महिला का कहना है कि पति ने घर आकर उसको पूरी बात बताई थी। उसके बाद बेटा और भतीजा पति को लेकर निजी अस्पताल गए।जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में रतन सिंह की सांसें थम गई। किसान की मौत के बाद से पीड़ित परिवारीजनों की रो.रोकर हालत खराब है। पोस्टमार्टम में मौत पर स्थिति साफ नहीं हो सकीए इस कारण डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इसकी रिपोर्ट जल्द मंगवाने का प्रयास किया जा रहा है।
Read More »गंगा में समाया पॉलिटेक्निक का छात्र
कौशाम्बी,विकास सिंह। कड़ाधाम के कुबरी गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह पॉलिटेक्निक का छात्र गंगा में समा गया। सुबह वह साथियों के साथ खागा से गंगा नहाने आया था।हादसे के बाद गंगा घाट पर अफरातफरी मच गई। साथी हादसे के बाद अवाक रहे।मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोरों को दी। पुलिस ने घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। इसके बाद घरवाले घटना स्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाश शुरू कराई। दिन भर गोताखोर डुबकी लगाते रह पर अविरल का कहीं पता नहीं चल सका। हादसे के बाद से छात्र के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं साथी भी मायूस हो गए। हादसे के बाद से घाट पर गमजदा साथी बैठे रहे।
Read More »नगर पंचायत शिवली ईओ मेही लाल का एक और कारनामा उजागर
शिव इंटरप्राइजेज जब्त धरोहर राशि बिना अनुमति की वापस
कान्हा पशु आश्रय स्थल के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में संस्था ने बरती थी लापरवाही दी गई थी नोटिस
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद के शिवली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेही लाल के स्थानांतरण हो जाने के बाद चलते चलते एक और कारनामा कर गए अधिशासी अधिकारी पर नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार को लेकर कई आरोप लगे थे और जांच के दौरान आरोप सिद्ध भी हुए वही जानकारी के मुताबिक शिवली नगर पंचायत में 2018 में कान्हा पशु आश्रय स्थल के निर्माण को लेकर दिए गए टेंडर प्रक्रिया में शिव इंटरप्राइजेज कानपुर मैसर्स राज इंटरप्राइजेज कानपुर द्वारा टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित होने के साथ.साथ काम मे हीलाहवाली मे पत्रांक संख्या 197 व 198 के तहत 26 फरवरी 2018 को दोनों संस्थाओं को नगर प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया था। किंतु नोटिस का जवाब ना देने के चलते 16 अप्रैल 2018 को बोर्ड बैठक के दौरान पारित प्रस्ताव एजेंडा के तहत टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के मामले में पुनः उक्त दोनों फर्मों को नोटिस जारी किया गया। किंतु लगातार नोटिस का जवाब ना देने के चलते पत्रांक संख्या 336 व 337 तहत 21 मई 2018 को टेंडर प्रक्रिया की शिव इंटरप्राइजेज कानपुर की धरोहर धनराशि 1 लाख 36 हजार व मैसर्स राज इंटरप्राइजेज की धरोहर धनराशि 1 लाख 36 हजार धनराशि जप्त करते हुए दोनों फर्मों के टेंडर निरस्त किए गए थे किंतु अधिशासी अधिकारी मेही लाल द्वारा चलते चलते शिव इंटरप्राइजेज कानपुर की धरोहर धनराशि 1 लाख 36 हजार धनराशि के बाण्ड बिना किसी सक्षम अधिकारी के निर्देश पर वापस किए जाने का आरोप है इस मामले में चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया इस संबंध में मुझे भी कोई जानकारी नहीं दी गई जबकि धरोहर धनराशि जब्त किए जाने की कार्यवाही की गई थी आखिर संबंधित संस्था को धनराशि के बाण्ड कैसे वापस किए गए यह बहुत बड़ी लापरवाही है इस मामले में अधिकारी कोई कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
केडीए में हर्षोल्लास से मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती
कानपुर, अवधेश कटियार। केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए, सब को शुभकामनाएं दी, और अपने उद्बोधन में कहा कि बापू जी सत्य-अहिंसा एवं सत्याग्रह से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है, कोई जन्म से महान नहीं होता वह अपने कर्मों से महान होता। उन्होंने ये भी कहा शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे, जितनी सहजता के साथ उन्होंने देश के दो महत्वपूर्ण स्तम्भों को एक कर जय जवान जय किसान का नारा बुलन्द किया। वह उनकी दूरदर्शिता का परिचायक है, इसी तरह हम कुछ ऐसा करें, जिससे मनुष्य का जन्म सार्थक हो सके ।केडीए उपाध्यक्ष ने कविता की चंद लाइने भी पढ़ी।
चल पड़े जिधर दो डगमग में,चल पड़े कोटि पग उसी ओर
गड़ गई जिधर भी एक दृष्टि, गड़ गए कोटि दृग उसी ओर
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने महापुरुषों को पुष्प,अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन विधि अधिकारी शशि भूषण राय ने किया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से केडीए सचिव एसपी सिंह, अपर सचिव डाॅ गुडाकेश शर्मा, वित्त नियंत्रक वी के लाल, मुख्य अभियंता एस के नागर, संयुक्त सचिव के के सिंह विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा, भैरपाल सिंह, रेनू पाठक सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गांधी जयंती पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छ भारत अभियान जागरूकता रैली
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जहाँ पूरे देश में फैली महामारी को देखते हुए कानपुर कन्या इंटर कॉलेज के 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर एन०सी०सी कैडेटों को स्वच्छता को बरकरार रखने की शपथ दिलाई गई और झाड़ू लगाकर नियमित रूप से सफाई करने का संदेश दिया गया। कॉलेज में शिक्षको का सम्मान भी किया गया ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्प अर्पित किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमे सीनियर विंग्स व जूनियर विंग्स के कैडेटों ने प्रतिभाग किया कैडेटों ने स्वच्छता के संबंध में मॉडल बनाया तथा सैनिटाइजर मशीनों का वितरण भी किया अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा कोविड.19 के नियमों का पालन करते हुए रागनी राधिका,हर्षिता,कशिश,नैंसी,पूजा,खुशी,सुष्मिता आदि छात्राओ के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कैडेटों ने आसपास साफ.सफाई भी की और लोगों को दो फीट की दूरी में रहने के लिए जागरूक किया गया।इस पूरे कार्यक्रम में 75 एनण्सीण्सी कैडेटों ने प्रतिभाग कियाएपूरे कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट पूनम सिंह व एन.सी.सी टीचर शैलजा रावत भी उपस्थित रही।इस कार्यक्रम में एन.सी.सी से पलक,मानसी,निकिता,अंजलि,आकांक्षा,रीया,मरियम,अर्चना,श्रष्टि आदि कैडेटस मौजूद रही ।
Read More »आस्था के साथ मनायी गयी गाँधी व शास्त्री जयंती
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 2 अक्टूबर को गांधी व शास्त्री की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कस्बे के ठडेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद की प्रधान मंत्री प्राची पाल द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। प्रधानाचार्य रणजीत सिंह भदौरिया सहित आचार्य व छात्र संसद के पदाधिकारी छात्र उपस्थित रहे। इसी तरह नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल ने ध्वजा रोहण किया। माँ गीता माहेश्वरी इंटर कॉलेज में प्रबंधक डॉ0 आलोक पालीवाल, प्रधानाचार्य भारत प्रसाद की उपस्थिति में गांधी व शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। रामकृष्ण शिक्षा समिति महा विद्यालय में डायरेक्टर कृष्णशरण सिंह ने ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ कुसुमलता, डॉ अनिल यादव, डॉ बलबीर, देव सिंह यादव, रमेश, अरुणदीप, अमीन खान राजेंद्र आदि उपस्थित रहे। भाजपा की ओर से नगर के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अरि मर्दन सिंह, क्षेत्रीय मंत्री एम खान, ने अपने विचार व्यक्त किए। मंडल के महामंत्री श्याम धुरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर परदृगपाल सिंह चंदेल, सभासद राजेश सहारा, शरद चंदेल, आनंद कुमार, पवन, सुनीता, मान सिंह, अशोक सिंह, पुनीत कुमार, सूर्य कुमार राजकुमार अवस्थी व लालमन पाल उपस्थित रहे।
Read More »नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्दी पालीवाल सहित सम्मानित किए गए चार महानुभाव
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की प्रांतीय इकाई द्वारा गाँधी-शास्त्री जयंती पर घर-घर जाकर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों का सारस्वत सम्मान करने के क्रम में आज शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल को फूलमाला, पगड़ी व शाल पहनाकर तथा नारियल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। चेयरमैन सहित चार महानुभावों को सम्मानित किया गया। साहित्य परिषद के कानपुर-बुंदेलखंड प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष प्रह्लाद बाजपेयी व प्रांतीय महामंत्री महेश पांडेय (बजरंग) एवं महेंद्र शुक्ला प्रांतीय संगठन मंत्री ने चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल (सामाजिक क्षेत्र) के अलावा लोकतंत्र सेनानी चंद्रपाल सिंह सचान (शिक्षा क्षेत्र), प्रियंका त्रिपाठी (तरंग काव्य साहित्य क्षेत्र) तथा रज्जू यादव (नगर सफाई नायक) को भी अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फूलमाला, शाल, नारियल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन ने किया। इस अवसर पर सम्मानित महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को यादकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष हरीराम गुप्ता (निर्पेक्ष), कैलाश सोनी, गजेंद्र दीक्षित, रेवती पाठक व गणेश सिंह (विद्यार्थी) सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में चेयरमैन आनन्दी पालीवाल ने संस्था के प्रति आभार जताया।
Read More »
गांधी जयंती पर गांव में चलाया गया सफाई अभियान
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विकास क्षेत्र के ग्राम बिदोखर पुरई के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान चन्द्र प्रकाश यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं में फूल मालाएं पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उनको आजादी में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया गया व उनके महान कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें ग्राम प्रधान सहित समाजसेवी व अन्य लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में गांव में परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया एवं गांव के तालाब पांची तालाब में भी सफाई करवाई गई। तालाब को गंदगी मुक्त कर दिया गया एवं लगभग 150 गरीब असहायों मनरेगा में काम करने वालों को राशन किट वितरित किए गए। जिसे पाकर गरीब मजदूरों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा गांव के प्रमुख देव स्थानों एवं गांव के अंदर जाकर सफाई की गई। ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश की धरोहर थे, जिनके अमूल्य योगदानों की आजीवन प्रशंसा होती रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कभी नहीं मरते अमर हैं, दैवीय शक्ति हैं इन्हीं की दया दृष्टि से हमारा देश लगातार उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है। देश का वैभव दिन दूना रात चैगना बढ़ रहा है। परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कलस्टर समन्यवक अरुण कुमार ने बताया कि हम लोगों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की के अवतरण दिवस के अवसर पर गांव में सफाई अभियान तालाब की गंदगी हटाना गली और नालियों को साफ करने के सहित गरीब असहायों मनरेगा मजदूरों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राशन किट दिए। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था की शाखा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमटेड हमें गांव गांव ऐसी मुहिम चलाने के लिए मार्गदर्शन करती एवं हर संभव मदद के लिए हरदम तैयार रहती है। इसके अलावा गरीब किसानों की बीज पानी की समस्या सहित अन्य कई समस्याओं का निस्तारण करती है सहयोग देती है। आज इस मौके पर तमाम ग्रामीणों सहित प्रधान प्रतिनिधि धनंजय यादव, रणविजय सिंह, मंतोष शर्मा, अरविंद तिवारी, सीआरपी रज्जू सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष चक्रवर्ती, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »पंधरी गांव के तालाबों में अतिक्रमण का बोलबाला
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विकासखण्ड सुमेरपुर के पंधरी गांव में तालाबो में हो रहे अतिक्रमण से धीरे-धीरे उनका अस्तित्व कम होता जा रहा है। तालाबों के किनारों में अवैध कब्जे होने से उनका दायरा सिकुड़ता जा रहा है। यही हाल रहा तो तालाबों का नामो-निशान मिट जायेगा। विकासखण्ड सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पंधरी में करीब आधा दर्जन तालाब है। लेकिन कोई भी ऐसा तालाब नही है, जिसमे अतिक्रमण का बोलबाला न हो। यहाँ के निवासियों ने बताया कि गांव में महामाई तालाब, मिचकुरिया तालाब, सन्दूक तालाब, समदी तालाब और फुटहा तालाब है। आज के कुछ वर्ष पूर्व सभी तालाब हरे भरे थे। तालाब की पारो में कोई अतिक्रमण नही था। बारिस के पानी से तालाब लबालब हो जाते थे और लोगो को इससे पानी की भरपूर सुविधा थी। लेकिन धीरे धीरे स्थितियां बिगड़ने लगी अब पहले जैसी बरसात नही होती तालाब भी नही भर पाते और तालाब की पारो में अतिक्रमण का बोलबाला भी होता जा रहा है। मौजूदा स्थित में देखा जाये तो गांव का कोई भी ऐसा तालाब नही है जो अतिक्रमण से बचा हो। तालाब की पारो में लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। यहां तक कि तमाम लोगो ने तालाब की पाट में ही अपना आशियाना बना लिया है। हालात यह है कि अतिक्रमण होने से तालाबों का दायरा सिकुड़ता चला जा रहा है। लोगो का कहना है कि अतिक्रमण की यही स्थित बनी रही तो धीरे धीरे उनका नामो-निशान मिट जायेगा। कोर्ट का आदेश है तालाबों पर व्याप्त अतिक्रमण हटवाया जाये लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है। स्थित पहले से भी ज्यादा बदतर होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक कोई कार्यवाही नही हो रही है। यही कारण है कि अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुलंद है। लोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तालाबों में हो रहे अतिक्रमण को रोका जाये।
Read More »
नवनिर्मित सरकारी भवनों से अतिक्रमण एवं निस्तार हटवाने की मांग
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के घनी आबादी वाले दो ग्राम पंचायतों का एक गांव बिदोखर जहां के नवनिर्मित सरकारी भवनों का हाल ये है कि स्थानीय लोग सरकारी भवनों को अतिक्रमण एवं निस्तार का प्रमुख स्थान बनाए हुए हैं। जहां स्थानीय लोग पशुओं को बांधकर उन्हें संरक्षित कर गंदगी फैलाते हैं, अतिक्रमण करते हैं एवं भवन की छत के ऊपर कभी कंडो के पाथन का कार्य तो कभी कटी कटाई फसल को रखकर अपना निस्तार करते हैं। गौरतलब है कि ये सिलसिला पूरे साल चलता ही रहता है एवं सरकारी भवनों के कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान व अन्यों की बातों को धता बताकर धड़ल्ले से अपना काम निकालते रहते हैं हैं। जिस पर नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि गांव के स्थानीय लोग आंगनवाड़ी केंद्र, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, प्रतीक्षालय भवन सहित आदि सरकारी स्थानों पर बिना किसी अनुमति के अतिक्रमण एवं निस्तार करने का काम कर रहे हैं एवं मना करने पर हर बार अतिक्रमण एवं निस्तार को हटा लेने का आश्वासन देकर बात को टाल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने विगत दिवस इस विषय की शिकायत सचिव, लेखपाल, बीडीओ सहित अन्य आला अधिकारियों से की है एवं नोटिस जारी करते हुए शासन-प्रशासन से भी सरकारी भवनों पर अतिक्रमण एवं निस्तार हटवाने की मांग की है जिस पर फैसला आना अभी बाकी है। अब ये समय पर पता लगेगा कि आगे क्या होता है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डाक्टर एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने बताया कि हम इस साल भर की समस्या से बहुत प्रताड़ित हैं। हमारे कार्य व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होते हैं। जिसका निदान नहीं मिल पा रहा स्थानीय लोग धौंस दिखाकर बेवजह तंग किए हुए हैं। बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन से शिकायत करने की बात कहने पर बहस करने पर औेतारू हो जाते हैं। सभी को दरकिनार किए हुए हैं। बिदोखर पुरई के पंचायत भवन में मंगलवार की दोपहर सरकारी भवनों से अतिक्रमण एवं निस्तार को हटाने को लेकर रखी गई। बैठक में ग्राम प्रधान समाजसेवियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अतिक्रमण एवं निस्तार को हटवाने की शासन प्रशासन से मांग की गई है।
Read More »