मुख्य सचिव ने किया आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय का औचक निरीक्षण
निरीक्षण में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं मिला, करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी भी मिले अनुपस्थित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा सहकारिता भवन स्थित आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय का आकस्मिक एवं औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं मिला। करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले।
उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कि कार्यालय में अनुशासनहीनता है एवं प्रशासनिक नियंत्रण का अभाव है, जिसके लिये उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन कटौती के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही अलग से की जायेगी।
उन्होंने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समयशीलता एवं अनुशासन का पालन करें तथा संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तत्परता से निस्तारण करें।
धन संचय की आदत
धन का हम सभी के जीवन में बहुत महत्त्व है। धनाभाव में किसी का जीवन सुचारू रूप से नहीं चल पाता और इसके बिना व्यक्ति को आज के समाज में पर्याप्त मान प्रतिष्ठा भी नहीं मिलता। यहां मैं यह भी ध्यान देने योग्य है कि किसी भी व्यक्ति को सामाजिक मान प्रतिष्ठा सिर्फ धन से ही नहीं मिलता अपितु इसके लिए श्रेष्ठ गुणों का होना भी आवश्यक होता है पर इन अच्छे गुणों के बावजूद व्यक्ति का धनी होना भी बहुत आवश्यक होता है।
किसी किसी को धन विरासत में मिला होता है पर सभी लोग पैदाइशी अमीर नहीं होते बल्कि उसके लिए धन का संचय करना पड़ता है। दुनिया में अधिकतर लोग धन संचय और मेहनत के अच्छी आदतों के कारण ही धनवान बने हैं। ये धन संचय की आदत नहीं व्यक्ति में अचानक विकसित नहीं हो सकता अपितु इसके लिए बहुत कोशिश करनी पड़ती है और बहुत सारे लोग तो चाह कर भी इस अच्छी आदत को अपनाने में असफल रहते हैं। ऐसे व्यक्ति मुश्किल वक्त में धन संचय ना करने और अपनी फिजूलखर्ची पर अफ़सोस करते रहते हैं।
स्पोर्टस स्टेडियम में खेल विभाग की योजनाओं का किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हाॅकी महान जादूगर स्व0 मेजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिवस 29 अगस्त के शुभअवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम कानपुर देहात जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खेल विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा उनके स्व0 मेजर ध्यान चन्द्र जी के चित्र पर प्राप्त 9ः30 बजे माल्यार्पण भी किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि आल इण्डिया रेडियो दूर दर्शन के माध्यम से खेल विभाग में चलने वाली गतिविधियों, छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्धियों तथा खेल सम्बन्धी अन्य विषयों पर प्रेरक खिलाड़ियों के साथ चर्चा की जायेगी तथा जनपद के पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों को चिन्हित किया जायेगा। जनपद में पूर्व में जिला खेल प्रोत्साहन समिति गठित थी उसके स्थान पर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किया जायेगा तथा खिलाड़ियों को ग्रामीण क्षेत्र से लाकर ब्लाक स्तर पर व जनपद स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य किया जायेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी प्रतियोगिताए आयोजित कराना सम्भव नही है तथा 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती पर फिट इण्डिया रन आयोजित करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ की समीक्षा
डीएम ने सभी नगरीय निकायों, ब्लॉकों, स्वास्थ्य विभाग, जिला कारागार आदि को उपलब्ध कराया सोडियम हाइपोक्लोराइट, निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा कराया जाए सैनिटाइज
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशन पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बीती रात्रि को सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व एसडीएम आदि के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सही प्रकार से संचालित की जाए तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपाय किए जाएं साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने एल-1 हाॅस्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय, नबीपुर माती, कानपुर देहात में भर्ती कोविड-19 मरीजों से दिनांक-27.08.2020 स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा 03 मरीजों से वार्ता की गयी एवं फीड बैक लिया गया। कतिपय मरीजों द्वारा व्यवस्था संतोषजनक बताई गयी साथी भर्ती मरीजों द्वारा कुछ सुझाव भी दिये गये। जिनमें ज्ञान सिंह निवासी रूरा उम्र-20 वर्ष एवं सोनी गुप्ता निवासी रूरा उम्र-41 वर्ष से वार्ता की गयी उनके द्वारा दी गयी फीड बैक में अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक बताई गयी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन वेयर हाऊस का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने आज निर्वाचन विभाग के चल रहे निर्माणाधीन कार्य वेयर हाऊस व ईवीएम, वीवीपैड वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि शीघ्र ही कार्य खत्म कर गोदाम को निर्वाचन विभाग को सौंपे तथा जहां कही भी फर्स आदि सही नही उसे ठीक कराये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बर्दाश्त की जायेगी। वही ईवीएम वीवीपैड कक्ष का भी जायजा लिया इस दौरान उन्होंने वेयर हाऊस मे साफ सफाई के निर्देश दिये वही निर्वाचन कार्यालय को अपने नये भवन मे शीघ्र स्थापित करने के भी निर्देश दिये। वहीं बिहार जाने के लिए 1851 वीवीपैड मशीनों के मोबाइल एप के द्वारा किये जा रहे सेडिंग के कार्य का भी जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि सही प्रकार से मशीनों का सेडिंग का कार्य किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन व निर्वाचन विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
बिना नोटिस जारी किए सभी पत्रकारों को पुलिस ने ग्रुप से किया रिमूव

40 दिन बाद गुमशुदा व्यक्ति का मिला कंकाल
इटावा, राहुल तिवारी। जनपद इटावा में 40 दिन से लापता एक व्यक्ति का शव एक खेत से कंकाल के रूप में बरामद किया गया है वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि महिपाल नाम का एक व्यक्ति भरथना क्षेत्र के ग्राम सरैया का रहने वाला है जोकि 40 दिन से लापता था जिसकी रिपोर्ट परिजनों के द्वारा 19 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई थी तब से ही पुलिस और परिजन महिपाल की तलाश कर रहे थे वहीं परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट में 4 लोगों के नाम दर्शाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने चारों लोगों से गंभीरता से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि हमने महिपाल की हत्या कर उसके शव को एक खेत के किनारे गड्ढे में दफना दिया है। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से महिपाल के शव को बरामद किया। इस मामले में क्षेत्र अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिपाल के साथ एक महिला का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसकी वजह से महिला के परिजनों ने महिला के साथ मिलकर महिपाल को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वही सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
सरकार की नीतियों के खिलाफ सोशल साइट्स पर मुहिम, ट्रेंड करते हैस टैग
नौकरियों में आरक्षण का मुद्दा हो या यूपीएससी परिणाम में सीटों का गडबडझाला, लोगों को अखर रही सरकार की नीतियां
बढती बेरोजगारी, स्कूलों में फीस बृद्धि और सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर लोगों के निशाने पर केन्द्र की भाजपा सरकार
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेत्रत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार देशभर में एक बड़ी आबादी के बीच आंखों की किरकिरी बनी हुई है। कोरोना महामारी के बीच आपदा को अवसर बताकर लगातार सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के विरोध में सरकार को लोग कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। राष्ट्रीयकरण के वजाय सरकारी मशीनरी के निजीकरण को बढावा देकर मोदी सरकार के खिलाफ लोग मुखर हो रहे हैं। सोशल साईट्स के जरिए लोग सरकार के विरोध में लामबन्द होकर वर्चुअल विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नितियों के विरूद्ध आवाज बुलंद कर रहें हैं। इसके लिए ट्वीटर पर आए दिन हैस टैग ट्रेंड करते देखे जा सकते हैं। फेसबुक पर भी निजीकरण व आरक्षण के जरिए वंचित-पिछङे समाज के प्रतिनिधित्व के खिलाफ सरकार की नीतियां सवालों के घेरे में हैं।
क्या जरूरत थी बैठक बुलाने की ?
कांग्रेस पार्टी पर सदैव ही आरोप लगता चला आ रहा है कि यह पार्टी सिर्फ एक परिवार की है! विरोधियों ने इसी का फायदा भी उठाया, हमेशा आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पर तो सिर्फ गांधी परिवार का ठप्पा लगा है और इसका फायदा भी उठाया गया। विरोधी दल अपनी बात को जनता के मन में बिठाने में कामयाब भी रहे। अब तो हर गली-कूचे में लोग कहते मिल जाते हैं कि कांग्रेस यानि कि गांधी परिवार! वहीं पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा करें तो हर बार की तरह मान-मनौव्वल का दौर समाप्त होने के बाद जो परिणाम बिगत 3 दशकों में आता रहा है वही फिर से सामने आया। वह यह तय किया कि सोनिया गांधी को ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बने रहना चाहिए।
गौरतलब हो कि इस समिति ने एक साल पहले भी यही तय किया था। वही पुनः दिखाई दिया और चर्चाओं का दौर शुरू हुआ कि इसका यह मतलब रहेगा कि राहुल गांधी ही बिना कोई जिम्मेदारी संभाले पार्टी को पहले की तरह पिछले दरवाजे से संचालित करते रहेंगे। विरोधियों को मौका एकबार फिर से मिल गया। जबकि शायद सोनिया गांधी को यह चाहिये था कि वे अपना पद छोड़ने के फैसले पर अडिग रहतीं और पार्टी को कोई नया अध्यक्ष दिलाने में महती भूमिका अदा करतीं इससे कम से कम परिवारवाद का जो ठप्पा लगता है वह कुछ कमजोर दिखता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि ‘क्या जरूरत थी पार्टी की बैठक बुलाने की?’
शातिर अपराधी सूरज कसेरा गिरफ्तार
मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद मीरजापुर के दिशा निर्देशन में गठित टीम प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मय हमराह उ0 नि0 अनिल विश्वकर्मा, का0 कौशल कुमार यादव, का0 दारा सिंह यादव, का0 उमेश कुमार यादव के साथ गश्त चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान अभियुक्त सूरज कसेरा पुत्र देवी प्रसाद निवासी इमलहा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को आज समय 11.05 बजे बरौधा रेलवे ओवर ब्रिज से 20 कदम पर रोड के पूर्वी पटरी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध रिवाल्वर 32 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त सूरज कसेरा के पास से उक्त बरमादगी के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना जीआरपी जनपद प्रयागराज व थाना कोतवाली कटरा लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी से समाज में भय एवं आतंक में प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी ।
Read More »