Saturday, April 19, 2025
Breaking News

सब्जियों के आसमान छूती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ समाजवादी हरप्रीत सिंह बब्बर की अगुवाई में करोना संकट काल में हरी सब्जियों व टमाटर की आसमान छूती कीमतों के विरोध में सोशल डिस्टेंसिग के साथ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहां की महंगाई रोकने में असफल केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में आज हमें सड़क पर उतर कर इस तरह का विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी लाखों लोगों का रोजगार छीन चुकी है। कमरतोड़ महंगाई आम आदमी के घर के बजट को बिगाड़ चुकी है भाजपा सरकार के करोना संकटकाल में आम जनता को राहत देने के लिए किए गए तमाम वादे और घोषणाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं हरी सब्जी के आसमान छूते दामों से चाहे ग्राहक हो या दुकानदार हो सबका ही बुरा हाल है। हरप्रीत बब्बर ने कहा लॉक डाउन के शुरुआती दौर में सब्जियां इतनी महंगी नहीं बिकी जितनी 10 से 15 दिनों में बिक रही हैं उन्होंने कहा कि आज हमने इस प्रदर्शन के माध्यम से सोई हुई प्रदेश सरकार का ध्यान आम आदमी की इस बुनियादी जरूरत की तरफ आकर्षित करने का काम किया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जसपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, रामअवतार उप्पल, फैजान आलम, सुखबीर सिंह, अनमोल भाटिया, सिमरन सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More »

सख्ती के साथ लोगों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का कराये पालन, लगाये जुर्माना: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम, सीएमओ, ईओ आदि के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ईओ अमरौधा अनुपस्थित व रसूलाबाद, रूरा, डेरापुर ईओ के देर से आने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगली बैठक में समय पर न आने पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं सभी एसडीएम, ईओ द्वारा लाउडस्पीकर के द्वारा कोरोना वायरस संबंधी बचाव की जानकारी हेतु मुख्य चैराहों व वाहनों में चलवाने के कार्य में शिथिलता पर फटकार लगाते हुए शीघ्र ही चालू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व मास्क लोगों को अवश्य लगवाने के निर्देश दिये तथा कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये तथा शासन द्वारा जो निर्देश दिये जाये उनका सख्ती के साथ पालन किया जाये।

Read More »

लाॅकडाउन के बाद सुहागनगरी में खुला बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार-रविवार को लाॅकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन के बाद सोमवार की सुबह जैसे ही बाजार खुला तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा।
सोमवार को सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लोगों ने बाजारों में जमकर खरीददारी की। वही दुकानदार लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जोर देते दिखाई दिए। वहीं बस स्टेंड एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। वही बाजारों एवं चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। जहाॅ लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाने पर जोर दिया।

Read More »

शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे 

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। कोरोना संकट के बीच भी श्रद्धालुओं के मन में ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास साफ नजर आ रहा रहा है। सावन के तीसरे सोमवार को सुहागनगरी के शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दिए।
सावन के तीसरे सोमवार को प्रातः से ही शिव मंदिरो में शिवभक्तों का आना शुरू हो गया। शिव भक्तों में अपने अराध्र्य देव भगवान शिव की विधि-विधान से पूर्जा अर्चना कर अभिषेक किया। वहीं कैला देवी मंदिर स्थित ओंकारेश्वरनाथ महादेव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गोपाल आश्रम स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सुबह से शिवभक्तों की भीड़ रही। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। मंदिर में पांच-पांच लोगों को ही प्रवेश दिया गया। वहीं सांती के शिव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। वहीं देर शाम मंदिर परिसर में फूल बंगला सजाया गया।

Read More »

राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने अवैध स्लाॅटर हाउस को बंद कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-रक्षक प्रकोष्ठ ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें राष्ट्रीय युवावाहिनी गौ-रक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि अवैध रूप से घरों में व गैर आबादी वाले क्षेत्रों में अवैध स्लाॅटर हाउस संचालित है। विद्यालय व पूजास्थल के आसपास मीट की दुकान बंद कराने, पशुवध एवं विक्री करने वाले लोगों के विरूद्व कार्यवाही करने, मीट विक्रता के लाइसेंस व उनको जारी गाइडलान के मानक की जाॅंच कराने एवं पशु क्रूरता के तहत मुकदमा लिखने आदि की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। मांग करने वालों में विपिन वित्थरिया, अनूप आचार्य, अवधेश चौहान, आशीष राजपूत, राहुल गर्ग, अतुल उपाध्याय, हिमांशू गर्ग आदि लौग मौजूद रहे।

Read More »

नगर पालिका ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मोहल्ला रूकनपुर मढैया में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहल्ले मे हडकंप मच गया। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ स्वास्थ विभाग कि टीम ने मौहल्ले में पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। वहीं मोहल्ले वासियों की थर्मल स्केनिंग कराई गई हैं। साथ ही लोगों को घरों में रहने की अपील की।
मोहल्ला रूकनपुर मढैया में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों के साथमोहल्ले में पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिडकाव कराया। इसके साथ ही उन्होने लोगों को घरों में रहने की अपील की। उन्होने कहा किइमरजेंसी में यदि अपने घरों में निकले तो मास्क का प्रयोग करें। वहीं घरों में रहकर समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है। आप लोग घरों में रहे और अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे।

Read More »

ए के इण्टर कालेज में समाजसेवियों ने किया पौधारोपण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एके इण्टर कालेज में सोमवार को समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में पौधा रोपित किये गये।
इस मौके पर एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अगर मन में संकल्प करें कि हमें हर वर्ष पौधे लगाना है तो पानी की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। हर व्यक्ति भविष्य में कम से कम एक पौधा जरूर लगाये और उसकी परवरिश का संकल्प ले। वहीं संवेदना फाउन्डेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. धर्मवीर सिंह राही ने कहा कि इन पेड पौधे से हमें ताजी व शुद्व हवायें मिलती है, लेकिन लोग हरियाली को नष्ट कर रहे है। वही अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल यात्री हीरालाल यादव ने कहा कि इन पौधे से हमें मौसमी फल छाया और के साथ-साथ शुद्व वातावरण व आक्सीजन प्राप्त होती है। पेड-पौधों की बदौलत स्वस्थ पारिस्थिकीय तंत्र विकसित होता है, जो प्राण वायु के लिये सबसे अहम है। इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी के तहत सैकडों पेड लगाकर कालेज में अच्छी पहल रखी गयी है। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर विजेन्द्र सिंह ठेकेदार, श्रीनाथदेव पूर्व ब्लाक प्रमुख, विवेक यादव स्वदेशी मानव सेवा समिति प्रबन्धक, दिलीय यादव चैन्नई, बबलू यादव संवेदना फाउन्डेशन, सत्यप्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य, मोहन यादव के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Read More »

एक्सप्रेवे पर स्टेरिंग जाम होने से कार डिबाइडर पर चढकर पलटी, चार घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सोमवार सुबह आठ बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार की स्टेरिंग जाम होने से कार डिबाइडर पर चढकर पलट गई। हादसे में कार में सवार दंपति व उसके बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा के कर्मचारी घायलो को सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां पर सभी का उपचार किया गया।
अमित कुमार 29 पुत्र कृष्णवीर सिह निवासी हमीरपुर अपनी पत्नी पूजा देवी, बच्चे कार्यवीर, अर्पिता के साथ अपनी कार से लखनऊ से हिमांचल प्रदेश के लिए जा रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 71 किमी वह अपनी कार से पहुंचे ही थे कि सुबह आठ बजे अचानक से उनकी कार की स्टेरिंग जाम हो गई। जिससे कार अंसतुलित होकर डिबाइडर पर चढकर पलट गई। जिससे कार में सवार दंपति सहित उसके बच्चे घायल हो गए। हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर राहगीरों की भीड एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलो को शिकोहाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया।

Read More »

गोशाला बनी ‘मौत-शाला’, भूख-प्यास से दम तोड़ गए पांच गोवंश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। योगी सरकार ने गायों की सेवा और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गोशालाएं खुलवाईं थीं। मगर ये गोशालाएं गोवंश के लिए मौत शाला बन गईं हैं। जहां गाय भूख से, प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहीं हैं और उनके शरीर में कीड़े पड़ गए हैं। गोशाला में गायों के मरने के बाद या तो उन्हें अंदर या फिर आसपास दफन कर दिया जाता है ताकि किसी को भनक न लगे।
विकास खंड शिकोहाबाद के ग्राम पंचायत आरोंज मे अस्थाई गोशाला बनी है। जहाॅ सोमवार को सुबह पांच गायों की मौत हो गई। दो गायों के शरीर में कीड़े पड़ गए थे। गोशाला में 52 गायों के रखने की व्यवस्था थी। इसमें प्रशासन की ओर से आरोंज के ग्राम प्रधान अनिल को गायों की जिम्मेदारी दी गई थी। मगर ये गोशाला प्रशासनिक लापरवाही के कारण बूचडखाने में तब्दील हो गई।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बालिका की मौत

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बालिका की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
जसराना के गांव कृपाराम निवासी सुनील की पुत्री आशा (6) सोमवार को घर के वाहर खेल रही थी तभी अचानक उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ है।

Read More »