मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महाविद्या कालोनी में गिलट की पायल बनाते समय आक्सीजन सिलेंडर फटने से एक महिला की मृत्यु हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई मकानों में भी दरार आ गई। पुलिस ने महिला क्षत विक्षत शव को एकत्रित करके मोर्चरी में भिजवाया है। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महाविद्या कालोनी में 80 फुटा रोड स्थित सेक्टर एफ में बुधवार दोपहर 12 बजे एक मकान में आक्सीजन सिलेंडर फट गया। हादसे में संजना की मृत्यु हो गई। उनकी जेठानी मीना और भतीजा ठाकुर घायल हो गया। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
Read More »अपर पुलिस अधीक्षक ने किया हाथरस गेट का निरीक्षण, दिये निर्देश
हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कोतवाली हाथरस गेट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट विजय सिंह तथा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में अभिलेखों को चेक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट व मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गुरुजी के जन्मदिवस पर स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। जन समाज कल्याण न्यास के तत्वाधान में द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराय गोलवलकर गुरू जी के 120 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमाशंकर सिंह एवं महानगर संघ चालक प्रदीप जी ने किया।
एनएसएस की छात्राओं को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फिरोजाबाद विधानसभा की स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर मूवी शर्मा ने स्वयंसेवकों को मतदान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सबको इलेक्शन कमीशन के स्वीप प्रोग्राम के विषय में बताया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी के निर्देशन में शिविर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण शिवानी गोयल, डॉ हेमलता यादव, डा केके सिंह, डॉ राहुल चतुर्वेदी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
खो-खो में शिक्षा संकाय एवं कबड्डी में कला संकाय की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. एसके अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्य में अंतर्संकाय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा एवं संस्था की प्रबंधक माला रस्तोगी द्वारा सिक्का उछाल एवं खिलाछि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की संयोजिका संध्या चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को खेल के संपूर्ण नियमों से परिचित कराया। प्रतियोगिता में खो-खो एवं कबड्डी दोनों ही पारंपरिक खेल चार टीमों के मध्य महिला खिलाडियों द्वारा बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ खेला गया।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई कार, तीन की मौत, तीन घायल
फिरोजाबाद। महाकुंभ से वापस दिल्ली लौट रहे कार सवारों की कार थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 52.600 किलोमीटर की है। जहां पर बुधवार सुबह करीब 4ः30 बजे एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
मूकबधिर दोस्त ने ही 500 सौ रु. के लिए की युवक की हत्या
फिरोजाबाद। चार दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के मूकबधिर दोस्त को गिरफ्तार कर दिया। पहले दोस्त के साथ बैठकर शराब पी। जेब से 500 रुपये निकालने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में चाकू से उसका सिर धड़ से अलग करते हुए सिर के बाल छील दिए और चादर डालकर आग लगा दी।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 15 फरवरी को थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था।
राया के युवकों की शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई दो की मौत, दो घायल
राया। शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों का अलीगढ़ अस्पताल में उपचार के चल रहा है। थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ोंन निवासी शिवम पुत्र पुरुषोत्तम उर्फ बबलू (21), रंजीत पुत्र ओमवीर (18) प्रिंस व एक अन्य युवक रवि अर्टिगा कार संख्या UP 85 BA 1859 से हाथरस शादी समारोह में गए थे। देर रात्रि शादी से वापस लौटते समय मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना रेलवे फाटक के समीप इनकी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए हादसे में कार में सवार शिवम और रंजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
फिरोजाबाद। जनपद में सभी पेट्रोल पंपों के स्वामियों को निर्देशित किया है कि दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट के बिना, चार पहिया वाहन चालकोें सीट बेल्ट के बिना पेट्रोल मुहैया नही कराई जाएगी। डीएम रमेश रंजन ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय, अरशासकीय कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी हेलमेट का प्रयोग कर वाहन चलाएगें। वाहना चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगें। सड़क सुरक्षा को बढावा देने के लिए हेलमेट और सीट बैल्ट का प्रयोग करेगें। पेट्रोल पंपों पर ऐसे वाहन चालको को पेट्रोल मुहैया नहीं कराई जाएगी।
Read More »सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न
सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई रायबरेली की मासिक बैठक बैलीगंज कंपोजिट विद्यालय में कौशल किशोर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनपद के समस्त विकास क्षेत्र के अध्यक्ष/मंत्री के साथ-साथ अमेठी जनपद के सिंहपुर तिलोई बहादुरपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। 2006 से 2015 तक 30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षकों के एक नेशनल वेतन वृद्धि के संबंध में चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है शीघ्र इसका निदान होगा। मो नसीम मंत्री छतोह ने 2022-23- 2024 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों के जीवन बीमा की धनराशि अभी तक प्राप्त न होने का मुद्दा उठाया। जिस पर आश्वासन दिया गया की संबंध में वार्ता की जा रही है शीघ्र निदान होगा। संचालन राम सजीवन त्रिवेदी ने किया।