Saturday, April 5, 2025
Breaking News

सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका

हाथरस। तालाब चौराहे पर राष्ट्रवादी प्रताप सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत के लिए नेतृत्व में राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंकते हुए रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए और भारत व प्रदेश सकरार से कठोर कार्यवाही की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत ने बताया संसद में रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के ऊपर गंदा बयान दिया है, जिसकी राष्ट्रवादी प्रताप सेना घोर निंदा करती है और वहां मौजूद राजपूत सांसदो को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह भी संसद में मूक दर्शक बनकर यह सब सुनते रहे।

Read More »

शहीदी दिवस पर 41 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94 वें शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी संवेदना-2 अभियान के तहत एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब व निफा द्वारा सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 41 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सेवार्थ संस्थान ट्रॉमा सेंटर के अध्यक्ष पी.के. जिंदल ने फीता काटकर किया गया। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर अध्यक्ष एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब, आगरा जोनल कॉर्डिनेटर निफा ने कहा कि इस राष्ट्रीय व्यापी संवेदना-2 अभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की जान बचाना है।

Read More »

ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से सभ्यता का केंद्रीय तत्व है जल: प्रो0 बलदेव राज गुप्ता

गुवाहाटी। विश्व जल दिवस के अवसर पर, मेघालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीएम) में ‘जलवायु संकट के लिए जल – पूर्वाेत्तर भारत’ विषयक एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन नई दिल्ली स्थित सामाजिक-पर्यावरणीय कार्य समूह नेचर केयर इनिशिएटिव (एनसीआई) द्वारा यूएसटीएम के जूलॉजी विभाग और अर्थ साइंस विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। सम्मेलन को हिमालयन न्यूज़ क्रॉनिकल्स, एक राष्ट्रीय पत्रिका जो हिमालय क्षेत्र को कवर करती है, ने समर्थन प्रदान किया।
सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें ब्रीद ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के जल प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ दुर्गा प्रसाद मिश्रा; प्रख्यात दीर्घनुभवी पत्रकार और शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ. बलदेव राज गुप्ता; मेघालय के मेगअराइज़ परियोजना के उप परियोजना निदेशक जेम्स खारकोंगोर; यूएसटीएम के कुलपति प्रोफेसर जी.डी. शर्मा; नेचर केयर इनिशिएटिव के अध्यक्ष श्रीकांत शेखर साहू; हिमालयन न्यूज़ क्रॉनिकल की सम्पादक रीता रानी नायक; कॉटन विश्वविद्यालय के पर्यावरण और वन्यजीव जीवविज्ञान विभाग से डॉ. नारायण शर्मा; नई दिल्ली के भारतीय चीनी अध्ययन संस्थान में सहायक फेलो डॉ. मिर्ज़ा ज़ुल्फिकुर रहमान; और यूएसटीएम के आउटरीच सेल की निदेशक डॉ. निवेदिता पॉल शामिल थे।

Read More »

कानपुर स्मार्ट सिटी में आवारा पशुओं का आतंक

कानपुर: अखिलेश सिंह। उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक शहर और स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा, आजकल एक गम्भीर समस्या से जूझ रहा है। स्मार्ट सिटी के तमगे के बावजूद, शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। कानपुर नगर निगम इस समस्या से निपटने में पूरी तरह नकारा साबित हो रहा है। आवारा कुत्ते, सांड, गाय और बंदर न केवल नागरिकों के लिए खतरा बन गए हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा, स्वच्छता और शहर की छवि को भी प्रभावित कर रहे हैं।
कानपुर में आवारा पशुओं की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन हाल के वर्षों में यह स्थिति और भी भयावह हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर में करीब ढाई लाख आवारा जानवर मौजूद हैं, जिनमें से अधिकांश कुत्ते और गोवंश शामिल हैं। ये जानवर सड़कों, गलियों, बाजारों और यहाँ तक कि स्कूलों व अस्पतालों के आसपास भी देखे जा सकते हैं।
शहर में लगभग एक लाख से अधिक आवारा कुत्ते होने का अनुमान है। ये कुत्ते राहगीरों, साइकिल सवारों और वाहन चालकों पर हमला कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में कुत्तों के काटने की घटनाएँ तेजी से बढ़ी हैं। सड़कों पर घूमते आवारा सांड भी कम खतरनाक नहीं हैं।

Read More »

मैंने कभी नहीं कहा कि जज के घर नकदी नहीं मिली: अतुल गर्ग

राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। दिल्ली फायर सर्विसेज के चीफ अतुल गर्ग ने शनिवार को उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें उनके हवाले से कहा गया था कि दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास पर आग बुझाने के दौरान कोई नकदी नहीं मिली। गर्ग का यह स्पष्टीकरण कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने कहा था कि दमकलकर्मियों को जज के घर से नकदी नहीं मिली।
गर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैंने कभी किसी मीडिया आउटलेट को यह नहीं कहा कि दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर नकदी नहीं मिलने की बात कही।’’ जब उनसे पूछा गया कि उनके नाम से ये रिपोर्ट्स क्यों चलाई जा रही हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता क्यों।’ गर्ग ने बताया कि उन्होंने संबंधित मीडिया आउटलेट्स को स्पष्टीकरण भेज दिया है। अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 मार्च को जज के लुटियंस दिल्ली स्थित आवास पर लगी आग स्टोररूम में रखे स्टेशनरी और घरेलू सामानों तक सीमित थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब गुरुवार रात जज यशवंत वर्मा के आवास पर आग लगने की घटना के बाद कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी मिलने की खबरें सामने आईं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस मामले की जांच शुरू की और जज को इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जज वर्मा का स्थानांतरण इस घटना से संबंधित नहीं है। कोर्ट ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘‘न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर हुई घटना को लेकर गलत सूचना और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उनका स्थानांतरण जांच से स्वतंत्र है।’’
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति अनु शिवरामन शामिल हैं।

Read More »

योग दिवस और अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस मनाया

हाथरस। सेठ फूलचंद बागला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का आयोजन ग्राम दयानतपुर के योग वेदांत आश्रम में किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। तीनों इकाइयों के अधिकारी डॉ. विनय कुमार वर्मा, डॉ. योगेश कुमार और सुश्री अंकिता भी मौजूद रहे।
चतुर्थ दिवस को योग दिवस और अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के रूप में मनाया गया। योग वेदांत आश्रम के महाराज जी और उनके साथियों ने इस विशेष आयोजन को संचालित किया। महाराज जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को इसके लाभ बताए। उनके एक साथी ने योग, प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया, जो मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक हैं। इसके अलावा, माता-पिता के सम्मान और भारतीय संस्कृति को अपनाने की प्रेरणा दी गई। स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने गुरुजनों का स्वागत कर उनका सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के प्रो. के.एन. त्रिपाठी ने योग और जल संरक्षण के महत्व पर अपने विचार रखे।

Read More »

विकास कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पार्षद और पूर्व पार्षद प्रत्याशी आमने – सामने

कानपुर: अवनीश सिंह। शहर का वार्ड 51 पिछले कई दिनों से चर्चा में है, यहां पर बीजेपी के दो गुटों में चल रही खींचातानी को लेकर वर्तमान भाजपा पार्षद और पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी आमने सामने ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं।
पूरा वाकया वार्ड 51 के बर्रा 2 नई बस्ती का है जहां विकास कार्य को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा पार्षद सुधीर यादव और पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी अजय शर्मा के बीच राजनैतिक जंग जारी है, पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी अजय शर्मा ने जानकारी दी कि वार्ड 51 के बर्रा 2 नई बस्ती में वर्तमान भाजपा पार्षद सुधीर यादव बनी हुई सड़क को तोड़कर विकास कार्य करा रहे थे जिसका विरोध उनके और स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया और नगर निगम के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई, जिस पर नगर निगम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए काम बंद कराया गया, और काम कर रही संस्था शिवा कंस्ट्रक्शन पर जुर्माना भी लगाया गया।
वहीं वार्ड 51 के पार्षद सुधीर यादव से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने जानकारी दी कि स्थानीय लोग जलभराव की समस्या को लेकर उनके पास शिकायत को लेकर आए थे जिसको लेकर उनके द्वारा सड़क किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था जिसकी जानकारी नगर आयुक्त को दी गई थी, क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य का विरोध लगातार अजय शर्मा गुट द्वारा किया जा रहा है।लगातार काम रुकवाने की कोशिश की जा रही है,वर्तमान में नगर निगम के हस्तक्षेप के चलते काम बंद है।

Read More »

नोडल अधिकारी ने सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर की समीक्षा बैठक

रायबरेली। जनपद के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव (परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण) एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में प्रस्तावित कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर हुई।
बैठक में नोडल अधिकारी को प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम 25, 26 और 27 मार्च को सभी ब्लॉक, तहसील और जनपद मुख्यालय के सामुदायिक केंद्र रतापुर में आयोजित होंगे। त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए जाएंगे।

Read More »

डीएम-एसपी ने थाना दिवस पर सुनीं जनता की शिकायतें

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शनिवार को थाना लालगंज में आयोजित थाना दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर राजस्व विवाद, आपसी रंजिश, महिला उत्पीड़न सहित विभिन्न शिकायतें उनके समक्ष प्रस्तुत की गईं। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष और राजस्व अधिकारियों को इन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि यदि किसी मामले में जांच की आवश्यकता हो तो उसे अवश्य पूरा किया जाए, लेकिन समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जांच निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने राजस्व से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया।

Read More »

दिव्यांगजनों को मिले कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण

रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत रायबरेली के विकास खंड ऊँचाहार परिसर में एक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऊँचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को कुल 112 सहायक उपकरण वितरित किए। इनमें ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और स्मार्टकेन शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन नोडल परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सतीश चंद्र मिश्रा ने किया। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), खंड विकास अधिकारी ऊँचाहार कामरान नेमानी, खंड विकास अधिकारी दीनशाहगौरा, रोहनियां सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सरकार की दिव्यांग कल्याण योजनाओं पर प्रकाश डाला और लाभार्थियों को इनके बारे में जानकारी दी।

Read More »