कानपुर नगर।मिस्टर एंड मिस कानपुर कार्यक्रम का आयोजन होटल लैंडमार्क सिविल लाइन में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दारा सिंह खुराना फार्मर मिस्टर इंडिया 2017 एवं ग्लोबल पीस एम्बेसडर के साथ मॉडल उर्वशी शेट्टी जोकि एमटीवी नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन फोर की विनर रही है,वह भी मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान ऑर्गेनाइजर शिवांशु श्रीवास्तव एवं को.फाउंडर मृदुल भाटिया व पर्व भाटिया ने सामूहिक रूप से बताया कि ग्रूमिंग के बाद फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फिनाले में मुख्य अतिथि के रुप में दारा सिंह खुराना, प्रियंक शर्मा, प्रिंस नरूला, सुमन राव आदि छोटे पर्दे के सितारे नजर आएंगे। फिनाले के लिए तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। वही जीतने वाले प्रतिभागियों को सिंगिंग और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक जगह बनाने का मौका दिया जाएगा।
महंगाई को लेकर भारतीय आज़ाद मंच ने किया प्रदर्शन
कानपुर दक्षिण। महंगाई के विरोध में नौबस्ता बम्बा चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सब्जी बेचकर केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध किया गया।जिसमे वहाँ उपस्थित स्थनीय लोगो ने भी समर्थन किया।लोगो ने कहँ की बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे आज़ाद मंच के साथ है।सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार की निंदा की।केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोले पर बाध्य होना पड़ेगा।राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैए जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को सरकार के पास समय नहीं है।महंगाई, बेरोजगारी से छुटकारा चाहिए। जिसमें कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं।इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,रवि शुक्ला,गौरव यादव,रितेश यादव,अमरदीप भदौरिया, राहुल दुबे, रत्नेश यादव,रितिक, अंकित,अमन ठाकुर, गौरव गुप्ता, विशाल पाण्डेय, प्रतीप जयसवाल, गुड्डू,सुरेश साहू व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिल्ट से पटी नहरों की कोख,सूख रही किसानों की फसल
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| सूबे की सरकार के फरमान तक को नहर विभाग के अधिकारी नही मानते है।जिसके कारण समय-समय पर बरसात से नहर में पानी तो दूर उसकी साफ-सफाई न होने के कारण नहर पूर्णतयः बालू की सिल्ट से पट गई है।जिसके कारण किसानो की फसलें सूख रही है और अधिकारियों के द्वारा टालमटोल जवाब दिया जा रहा है।बताते चलें कि ऊंचाहार ब्लॉक के अन्तर्गत प्रतापगढ़ ब्रांच नहर से निकली हटवा माइनर पूर्णतयः इन दिनों सिल्ट से पटा हुआ है।नहर में कुछ दिख रहा है तो वो सिल्ट ही सिल्ट दिख रहा है।सिल्ट इतनी पट गई है कि कहीं कहीं पर सिल्ट बराबर होने पर यही नहीं लगता है कि नहर और आने जाने का मार्ग प्रतीत होता है।जिसके कारण गांव गोपालपुरउधवन,गुड़ियापर,मनिरामपुर,हटवा,निरहीकापुरवा,पूरे मुराइन आदि समेत दर्जनो गांवो के सैकड़ो किसान अपने-अपने खेतों की रोपाई करते है।जिसमें हटवा माइनर सिल्ट साफ करवाने की किसानो ने कई बार मांग किया है।
इसरार हैदर बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सचिव
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल कश्यप एमएलसी और जिला अध्यक्ष रायबरेली गिरजा शंकर लोधी द्वारा इसरार हैदर रानू को जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया।इस अवसर पर इसरार हैदर रानू ने कहा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमें जो भी जिम्मेदारी दी है हम उसे निष्ठा लगन और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे समाजवादी पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य एवं पार्टी को अधिक गति प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कार्य सम्राट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके|
उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मदर टेरेसा फाउंडेशन नफीस अहमद इदरीसी ने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर लोधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है इसरार हैदर( रानू) के जिला सचिव रहते हुए पिछड़ा वर्ग समाज के दबे कुचले असहाय वंचित और शोषित लोगों की आवाज शीर्ष नेताओं तक पहुंचा कर उनके दर्द का निवारण होगा।इस अवसर पर समाजवादी नेता इरफान सिद्दीकी,संतराम पासी,जैद खान,काव्या त्रिपाठी,दिलशाद इदरीसी,साउद खान,डॉक्टर दीपक त्रिपाठी,हबीब उल्लाह सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी है।
Read More »
एनटीपीसी केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन चुनाव से गरमाया माहौल,दो संगठन आमने-सामने
इंटक यूनियन के नेता आज्ञा शरण सिंह ने “जन सामना” से की खास बातचीत
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| एनटीपीसी की उच्चस्तरीय (केंद्रीय स्तर) की समिति जिसे राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति के नाम से जाना जाता है बताते हैं कि राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति द्वारा परियोजना के अंदर तीन वर्ष के कार्यकाल का एक चुनाव कराया जाता है।एनटीपीसी की देश भर में फैली परियोजनाओं में सक्रिय श्रमिक संगठनों के बीच केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन का चुनाव होता है।इसमें हर परियोजना से एक-एक संगठन चुनकर केंद्र में जाता है।जो एनटीपीसी के केंद्रीय प्रबंधन के साथ मिलकर श्रमिक समस्याओं व अन्य मसलों पर नीति निर्धारण करता है।इस बार यह चुनाव बीस सितंबर को है।आगामी बीस सितंबर को होने जा रहे एनटीपीसी ऊंचाहार के केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन चुनाव को लेकर इस समय परियोजना का राजनैतिक पारा चढ़ा हुआ है।प्रमुख रूप से दो संगठनों के मध्य बन रहे सीधे मुकाबले में इस बार कंग्रेस के संगठन इंटक को मिल रहे समर्थन से ऊंचाहार परियोजना का नेतृत्व एक बार फिर बदलने जा रहा है ।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में तीन संगठनों ने इसके लिए दावेदारी की है। जिसमें कांग्रेस का संगठन इंटक,भाजपा समर्थित संगठन बीएमएस और एक अन्य संगठन एटक मैदान में है।किन्तु मुख्य मुकाबला कांग्रेस के इंटक और एटक के मध्य है।दोनों संगठनों ने चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।परियोजना के एक-एक कर्मचारी से जनसंपर्क चल रहा है।संगठन विभिन्न मुद्दे भी उठा रहे हैं।इंटक के नेता आज्ञा शरण सिंह और एटक नेता जितेंद्र श्रीवास्तव इस चुनाव के प्रमुख चेहरे है।कर्मचारियों के विभिन्न लाभ और हित के मुद्दे तो तीनों पक्ष से रखे ही जा रहे है किन्तु इंटक एनटीपीसी के कोआपरेटिव में विगत वर्षों में हुई कथित धांधली और लूट का मामला भी उठा रही है।
सुरक्षा की दृष्टि से परियोजना के लिए कारगर साबित होता है तड़ित चालक
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| बारिश के दिनों में अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती रहती हैं,इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वज्रपात,आकाशीय बिजली से बचने के लिए समय-समय पर नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की जाती रही है।ऐसे में बड़ा सवाल है यह है कि क्षेत्र की एनटीपीसी परियोजना अपने विद्युत प्लांट की आकाशीय बिजली के गिरने से सुरक्षा बचाव के लिए क्या उपाय करती है।जानकारी के अनुसार एनटीपीसी ने परियोजना के कल पुर्जों की आकाशीय बिजली जैसी आपदा से सुरक्षा के लिए परिसर में जगह-जगह तड़ित चालक लगाए हैं।परियोजना के अंदर लगे यह तड़ित चालक प्लांट के कल पुर्जों के साथ-साथ परियोजना की बाउंड्री से सटे गांवों की भी आकाशीय बिजली से सुरक्षा करते हैं।परियोजना के अंदर लगे तड़ित चालक से परियोजना के कल-पुर्जे तो सुरक्षित रहते ही हैं साथ परियोजना के चारो ओर बसे अनुमानित दूरी के गांवों पर भी वज्रपात का खतरा कम रहता है।
सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मिले बेहतर इलाज: सतीश महाना
कानपुर नगर। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज सभागार में जनपद में डेंगू मलेरिया व कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियो के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर इलाज मिले, किसी भी प्रकार के कोई सनसाधनों की कोई कमी नहीं है बेहतर प्रबंधन से हम बड़ी से बड़ी महामारी पर कंट्रोल कर सकते हैं इसके लिए पूरी क्षमता से कार्य करना है और समस्त डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी है आप लोगो की कड़ी मेहनत की वजह से ही कोरोना पर अंकुश लगा है ।उन्होंने कहा कि कहा कहा डेंगू की टेस्टिंग होगी| इसके लिए लोगो को बताया जाए तथा नगर निगम के स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर अब डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाती रहे| इसके लिए लोगो को बताया जाए।शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई होती रहे| इसके लिए कार्य योजना बना कर अभियान के तौर पर सफाई कराई जाए तथा लोगो को सफाई हेतु जागरूक भी किया जाता रहे । उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की सम्पूर्ण तैयारी कर ली जाए|
आओ मिलकर पेड़ लगाएं- गुलशन कुमार
प्रयागराज। पेड़ हमें छाया, फल, फूल प्रदान करते हैं। लेकिन पेड़ लगाने के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में ताजा हवा (ऑक्सीजन) और खाद्य श्रृंखला में उनकी भूमिका शामिल है। पेड़ प्राकृतिक वेंटिलेटर हैं। इसके अलावा, कई मूल्यवान दवाएं पौधों के विभिन्न हिस्सों से निकाली जाती हैं। पेड़ हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं। पेड़ लगाने के सभी लाभों को सूचीबद्ध करने के लिए शब्दों की कोई मात्रा पर्याप्त नहीं होगी।
गुलशन कुमार पर्यावरण सलाहकार ने बताया हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के साथ-साथ ही हमारे सेहत को बुरे प्रभावों पेड़-पौधे (धूल, गंदगी, प्रदूषण) से बचाते है इसके लिये सबसे पहले वृक्षारोपण के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। लाभदायी वृक्षों जैसे साल, सागौन, पीपल, नीम, बरगद, साजा आदि का वृक्षारोपण किया जाये।
स्वामी प्रसाद की फिसली जुबान, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
अपने मंत्री की जुबान लड़खड़ाते ही मंच पर आसीन भाजपा नेता भी नहीं रोक सके हंसी
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। राजनीति में अपना मुकाम हासिल करने वाले नेता और पुरानी पार्टियों से जुड़े लोग चुनाव नजदीक आते ही, जिस पार्टी का पलड़ा भारी होता है उधर ही तन, मन, धन से जुड़ जाते हैं। नई राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़कर सामाजिक कार्य करने लगते हैं।
बताते चलें कि पिछले चुनाव में एक लहर आई थी जिसमें वर्तमान सत्ता धारियों ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी। उसी लहर में अपनी नैया को पार लगाने के लिए बहुजन समाजवा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और विधायक रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और और विधायक भी चुने गए भाजपा ने अपना प्रेम दिखाते हुए उन्हें मंत्री पद भी दिया। लेकिन उनके लिए जैसे अपनी पुरानी बहुजन समाज पार्टी को भूल पाना मुश्किल हो रहा है या फिर से पैर डगमगा रहे हैं।
बाल चित्रकार के रूप में करियर की शुरुआत कर रहे अंबिकेश
⇒बाल चित्रकार ने जन सामना के संपादक का छाया चित्र बनाकर अनोखे रूप में दी बधाई
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। देश में चल रहे कोरोना काल के दरम्यान बहुत से ऐसे प्रतिभावान बच्चे थे जिन्होंने अपनी प्रतिभा लॉकडाउन के दौरान और भी निखारी है। ऐसे ही कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के दौलतपुर गांव निवासी अंबिकेश त्रिपाठी जिसकी उम्र अभी केवल साढ़े 6 वर्ष है उसने अपने बचपन में ही अपनी चित्रकारी से सभी को आकर्षित कर लिया है। बच्चे ने कोरोना काल में समय का लगातार सदुपयोग करके कई पेंटिंग बनाई और अपनी चित्रकारी की कला को फेसबुक पर बिखेरी। आज उसकी चित्रकारी को सोशल मीडिया पर देखकर चारो ओर से कलाप्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया के साथ-साथ फोन पर भी संपर्क करके आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी जा रही है। यह बालक अध्ययन के शुरुआती दौर से ही चित्रकारी के प्रति आकर्षित रहा और पेंसिल से तरह-तरह की कलाकृतियां बनाता रहा। साथ ही कविताएं लिखने में भी विशेष रुचि है। इनके पिता दीपक त्रिपाठी ग्रेजुएट और माता श्रीमती काव्या त्रिपाठी (ग्रेजुएट और गृहणी) है। आपको बता दें कि बालक के परिवार में कोई ऐसा नहीं है जिसकी रुचि चित्रकारी में हो फिर भी अंबिकेश त्रिपाठी चित्रकारी के क्षेत्र में ही आगे कुछ बड़ा काम और मुकाम हासिल करना चाहते हैं। अंबिकेश की अभी प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 3 में अध्ययनरत) ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस प्रयागराज में पूरी हो रही है।