Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

पर्यावरण दिवस पर प्राणि उद्यान में किया पौधारोपण

कानपुरः जन सामना संवाददाता। पर्यावरण दिवस के अवसर पर कानपुर प्राणि उद्यान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अशोक के 11 पौधे रोपित किये गये। वरिष्ठ वन्य जीव सेवक वी के शर्मा ने कहा कि वृक्ष ही देवता हैं। ऐसा वेदों में कहा गया है। एक पुत्र दस पुत्रों के समान कहा जाता है। पौधारोपण कार्यक्रम में आजादनगर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शरद सेठ, प्राणि उद्यान के सहायक निदेशक अरविन्द्र कुमार सिंह, सहायक वन संरक्षक विनीता सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, समाजसेवी विनोद अग्रवाल व मुकेश कुमार मौजूद रहे।

Read More »

पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर दक्षिण की हरदेव शाखा में स्वयंसेवकों ने एक अभियान के तहत घर घर जाकर 101 घरों में तुलसी का पौधा लगाया और घर की ग्रहणी से संकल्प लिया की वे इस पौधे को हमेंशा सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगी डॉ दुर्गेश चौहान ने बताया की विज्ञान आज इतनी अधिक उन्नत अवस्था में है कि उसने अनेकों असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है वर्तमान समय में किसी का कान खराब हो जाये,आंख खराब हो जाए,शरीर के अधिकतम भाग यहां तक ह्रदय को भी प्रत्यारोपित किया जआ सकता है लेकिन विज्ञान के द्वारा अभी सांसे कोई भी नही बढ़ा सकता और अगर कोई स्वच्छ जनजीवन दे सकता है तो वह हमारे वृक्ष है इस मौके पर डॉ दुर्गेश चौहान, शिव कुमार सिंह, विजय सिंह, मनीष ,प्रखर, धीरेंद्र ब्रह्मपाल, सुनील, कन्हैया एवं छोटू आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Read More »

एनआईएफ ने पौधारोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नमस्ते इंडिया परिवार इलाहाबाद डिपो ने अपने कार्यालय में लाॅकडाउन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से मान्यता प्राप्त पत्रकार ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए उसकी सेवा घर के सदस्य की तरह ही करनी चाहिए। तभी हम सब मिलकर इस धरती को सही मायने में उसकी रक्षा कर पायेंगे।

Read More »

विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री कृष्णा फाउंडेशन परिवार ने लगाये पौधे

लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन (समाज सेवी संस्था) के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस पर अलग अलग जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है। संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने कहा कि महामारी के इस दौर में संस्था के पदाधिकारीयों ने खाद डाल कर अलग अलग प्रजातियों के पौधे लगाये। श्री सोनी ने बताया कि देश मे खेतों को खत्म करके लोग प्राॅपर्टी का काम कर रहे है यदि ऐसा चलता रहा तो देश मे कहीं भी हरयाली नही मिलेगी। पेड़ों की कटान पर रोक लगाने से देश को हरियाली एवं शुद्ध आक्सीजन मिल सकेगी। कहा कि हर नागरिक यदि एक पेड़ लगाता है तो हमे हरियाली एवं शुद्ध वातावरण मिलेगा जिससे जीवन और सुगंधित हो जाएगा। संस्था द्वारा ‘सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम’ के आधार पर एक विशाल अभियान चलाया जाएगा जिसमे देश मे 50 हजार पेड़ लगाने की लोगों को शपथ दिलाएगी। पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को पौधारोपण अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर संस्था के सचिव शिवम सोनी, उपाध्यक्ष शशांक सोनी, शिव सिंह, भानुप्रसाद प्रभात रंजन गुप्ता, विकास दीप सिंह एवं शिवम गुप्ता, दीपक जैसवाल, आयूष यादव शामिल रहे।

Read More »

जैव विविधता संरक्षण समय की सबसे बड़ी जरुरत है-ज्योति बाबा

कानपुर। जैव विविधता से हमारे रोजमर्रा की जरूरतों रोटी, कपड़ा, मकान, ईंधन, औषधियों आदि आवश्यकताओ की पूर्ति होती है, यह पारिस्थितकी संतुलन को बनाये रखने के साथ खाद्दान्न उत्पादक को बढ़ाने में भी सहायक होती है, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इण्डिया व फैमिली हाॅस्पिटल, विमला नर्सिंग फार्मेसी काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर फैमिली हाॅस्पिटल में आयोजित सोशल डिस्टेनसिंग के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण गोष्ठी व कोरोना यो(ा पत्रकार-समाजसेवी के सम्मान समारोह के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना व नशा के प्रसार को रोकने हेतु पेडों को बचाना मानव जीवन के लिए जरूरी है, मुख्य कार्यक्रम संयोजक डाॅ अजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वातावरण में भीषण बदलाव हुए है, जिसकी वजह से जैव विविधता को बनाये रखने में गिरावट आई है, इस तरह के बिगडते हालात मनुष्य जीवन के लिए किसी भयंकर खतरे से कम नहीं है कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया ने कहा कि बाढ़, सुखा, भू-श्खलन आदि से मुक्ति के लिए सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण आज समय कि सबसे बड़ी जरूरत है इससे पूर्व डाॅ अजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत सिंह, टीकम चंद सेठिया, जय नारायण कटियार (अपना दल प्रदेश महासचिव) व ज्योति बाबा ने दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुभारंभ किया।

Read More »

कैसे संकट के समय में पीआर आपके व्यवसाय का समर्थन करता है?

व्यापार की दुनिया में लाभ और हानि दोनों ही सामान्य शब्द है। किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको भविष्य में होने वाले विभिन्न प्रकार के नुकसान का पूर्वानुमान लगाना होगा या दूरदर्शी बनना होगा। यह प्रत्येक व्यवसाय के मालिक का सबसे दुखद पल है कि वह अपने व्यवसाय के नुकसान की कल्पना करे। हालांकि भविष्य कोई भी नहीं देख सकता है, लेकिन आप अपने आप को अपने व्यवसाय में आने वाली हानि से बचने के लिए तैयार कर सकते हैं। चाहे वह लोगों के बीच अपने व्यवसाय की छवि को बदलना हो या अपने व्यवसाय को हानि से बचाने के लिए तैयार करना हो, जनसंपर्क हमेशा आपका अपराजय योद्धा होगा।
पीआर के बारे में बात करते हुए, एक प्रमुख जनसंपर्क कंपनी के संस्थापक अतुल मलिकराम कहते हैं कि, “पीआर क्षेत्र बहुत विशाल है। कोई भी कंपनी जब एक निश्चित संकट से गुजर रही होती है, तो उसके लिए विशेष रूप से पीआर का समर्थन बहुत आवश्यक हो जाता है। किसी भी कंपनी को सफलता हासिल करने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन एक पल ही इन सालों की मेहनत और नाम को बर्बाद कर देता है। ऐसे समय में पीआर ही है जो किसी कंपनी को उसके नुकसान से बाहर निकालने में मदद करता है।”

Read More »

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम्या संस्थान ने किया पौधारोपण

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम्या संस्थान द्वारा नौगढ़ विकास खण्ड के लालतापुर गाँव स्थित चिराग केन्द्र पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के शुरुआत से पहले शरीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और लोगों को करोना से सुरक्षित रहने हेतु जागरूक किया गया। इसके बाद पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण पर लोगों को जागरूक किया गया। जागरुकता पर बात रखते हुए संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि हर वर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में लोग इकट्ठा होकर पर्यावरण दिवस मनाते हैं। इंसान और पर्यावरण के बीच बहुत गहरा सम्बन्ध है इसलिए व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। विश्व में लगातार वातावरण दूषित होता जा रहा है इसलिए हमें प्रकृति के साथ हर हाल में तालमेल बिठाना ही होगा, यहाँ उपस्थित हर लोग यह संकल्प लें कि हम पेड़ लगाएंगे और पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना सहयोग देंगे। वहीं संस्थान के सुरेन्द्र ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए एवं इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने हेतु पूरी दुनिया में यह दिवस मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी, तब से हम लोग हर साल यह दिवस मनाते हैं लेकिन अभी भी इसके प्रति और जागरूक होना होगा क्योंकि गाँव में अक्सर देखा जाता है की दिन में भी लाइट जलती रहती है जिसका कोई उपयोग नहीं है फिर लोग अपनी बत्ती जलाकर बिजली का दुरूपयोग करते हैं। एक यूनिट बिजली बनाने में कितना कोयला या पानी खर्च होता है यह हम सभी को समझना होगा और इसके प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा तभी पर्यावरण संतुलित हो पाएगा।
इस अवसर पर बिन्दु सिंह, सुरेन्द्र, नीतू सिंह, त्रिभुवन, मदन मोहन, रामविलास, रामबली, श्रीराम आदि लोगों ने पौधरोपण कर लोगों को एक संदेश भी दिया। उक्त कार्यक्रम में शिवानंद, गणेश, जयप्रकाश, रामा, उमेश कुमार, मंजू, शशिकला कुसुम, संगीता, हीरावती, रामरति, सहित दर्जनों लोग शारीरिक दूरी बनाकर शामिल रहे।

Read More »

11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक बुरी तरह जला

रसूलाबाद स्वास्थ केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर हैलट अस्पताल रेफर
नाराज जनता ने लगाया जाम कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने तत्काल खुलवाया जाम
परगनाधिकारी ने दिए जांच के आदेश कहा रिपोर्ट आने पर निष्प्रयोज्य विद्युत लाइन हटेगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के केशव नगर वार्ड में 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये युवक के बुरी तरह झुलस जाने से उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसूलाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है। सघन बस्ती से निकली इस हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से अब तक आधादर्जन लोग बुरी तरह जख्मी होने से जनता का गुस्सा फूट पड़ा लोगो के द्वारा सड़क पर अवरोध डालकर जाम लगाने की सूचना पर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने मौके पर जाकर उत्तेजित लोगो को समझाबुझाकर जाम को पांच मिनट बाद ही खत्म कराकर यातायात चालू करा दिया। सूचना पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने भी मौके पर जाकर जनता से वार्ता कर आश्वासन दिया इस निष्पयोजय विद्युत लाइन को बस्ती से हटाने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर यह लाइन हटाने की कोशिश की जाएगी।

Read More »

पंजीकृत वाहनों द्वारा ही बालू, मौरम, गिट्टी का परिवहन करना होगा सम्भवः एडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त ट्रान्सपोर्टरों/वाहन स्वामियों को जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि खनिजों के परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रदेश में उपखनिजों तथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों का भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश के पोर्टल http://mining.up.work121.com/Login/LoginMining पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने भूतत्व व खनिकर्म निदेशायलय के निर्देश के तहत वाहनों के कम पंजीयन पर असंतोष व्यक्त किया गया है तथा 10 जून 2020 के उपरान्त केवल पंजीकृत वाहनों द्वारा ही उपखनिजों यथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि का परिवहन सम्भव हो पायेगा। उन्होंने उपखनिजों यथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों के स्वामियों को निर्देशित किया है कि 10 जून 2020 से पूर्व भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनो का पंजीयन कराने के उपरान्त जनपद के खनन कार्यालय से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

किसान घर बैठे करा सकेंगे गेहूं की तौल, मोबाइल क्रय केन्द्र किये गये संचालित: साहब लाल

इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद में स्थापित गेहॅू नियन्त्रण कक्ष से कर सकते है सम्पर्क: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में केेन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के तहत जनपद-कानपुर देहात में सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के एक अन्य निर्णय द्वारा वैल्यूकट की निर्धारित शर्तो के अधीन जनपद-कानपुर देहात को वर्तमान सत्र के गेहॅू खरीद में निर्धारित गुणवत्ता क मानकों से छूट प्रदान की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अब शासन ने सीधे किसानो के घरो से गेंहू की खरीद कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए मोबाइल क्रय केन्द्र संचालित किये गये है। सूचना मिलने के बाद टीम किसानों के घर जाकर गंहू की तौल करायेगे। इसके लिए एजेसिंयो के अधिकारियों और कन्ट्रांज रूम के मोबाइल नम्बर जारी किये गये है।

Read More »