पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। चांद दिखने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आज रविवार को पहला रोजा रखा। खास बात यह रही कि रोजा रखने का उत्साह बच्चों में भी देखने को मिला। बाजार भी रोजेदारों से गुलजार रहा, लोगों ने सेवइयां, मिठाई इत्यादि चीजों की खरीददारी की। तहसील मुख्यालय के नगर पंचायत सलोन के वार्ड विकास नगर के पूर्व सभासद इसरार हैदर की 6 वर्षीय मासूम बच्ची जारा फातिमा ने आज पहला रोजा रखा, इस मासूम ने रात में शहरी किया व दिन में अपने परिवार के साथ रोजा रखा और अल्लाह से तरक्की की दुआ मांगी।
सदर विधायक ने किया सासनी-नानऊ मार्ग का शुभारंभ
हाथरस। करीब एक दशक से जख्मी पड़े सासनी-नानऊ मार्ग का पुनर्निर्माण के लिए जनता के संघर्ष ने सफलता हासिल की, जिससे जनप्रतिनिधियों की नींद खुली और इस मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराया गया। रविवार को सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने इस मार्ग का विधिवत शुभारंभ करते हुए लोगों के आवागमन का रास्ता खोला।
सासनी-नानऊ मार्ग पर, जो कई वर्षों से खस्ताहाल था, अब पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने नगला ताल में पूजा अर्चना की और नारियल फोड़कर इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ किया।
स्टेशन मास्टर्स डे पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
कानपुर। देश भर के स्टेशन मास्टरों के 1953 में स्थापित एकमात्र संगठित निकाय ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा उ0 म0 रेलवे के प्रयागराज मण्डल में 25 फरवरी को स्टेशन मास्टर दिवस के उपलक्ष्य में ’2047 विकसित भारत निर्माण में भारतीय रेल और स्टेशन मास्टर की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 15 प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्राथमिक और जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया था। जूनियर वर्ग में संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय की रिया गौतम ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा की अंशिका द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर, रूरा की सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक वर्ग में प्रा वि खेमनिवादा रसूलाबाद की कक्षा 5 की छात्रा प्रतिभा देवी ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर, रूरा की कक्षा 5 की छात्रा अन्वी यादव ने द्वितीय व पीएम श्री प्रा वि संघसियापुर, अकबरपुर कक्षा 5 के छात्र अहम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दो करोड़ 43 लाख रू. से 1300 मीटर लंबी सर्विस रोड होगा निर्माण
फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से दो करोड़ 43 लाख रू. की लागत से जाटवपूरी चौराहे से माता प्रसाद कलावती स्कूल रसूलपुर एवं भारत टाकीज से बिजलीघर आशाबाद तक 1300 मीटर लंबी सर्विस रोड का निर्माण कराया जायेगा।
शनिवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्षदों संग लगभग दो करोड़ 43 लाख रू. की लागत से जाटवपूरी चौराहे से माता प्रसाद कलावती स्कूल एवं भारत टाकीज से बिजलीघर आशाबाद तक 1300 मीटर लंबी सर्विस रोड का निर्माण हेतु भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
सुहागनगरी में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम
एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सामाजिक संगठनों द्वारा फुलौरा दौज के अवसर पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
शनिवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। समिति के संस्थापक डॉ. राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा विगत 10 सालों से गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं
हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ तहसील सदर में आमजनमानस की समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।
तहसील सदर सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, उप जिलाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होने उपस्थिति पंजिका तथा समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। अनुपस्थित अधिकारियों को पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
सिर्फ एक छेद के द्वारा स्पाइन की सफल सर्जरी कर मरीज को 24 घण्टे में चलाया
मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में मरीज नितिन सोलंकी रीढ़ की हड्डी के दर्द के साथ सिम्स हॉस्पिटल आये। लगभग 1 महीने पहले ये अपने घर में गिर गये और इनकी रीढ़ की हड्डी में गम्भीर चोट लग गयी, दर्द प्रतिदिन बढ़ने लगा और फिर ये ना बैठ पाते और ना चल पाते सिर्फ लेटे रहते। सिम्स हॉस्पिटल के मिनीमली इंवेसिव न्यूरोसर्जन एवं स्पाइन सर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता और उनकी अनुभवी टीम ने अथक परिश्रम द्वारा दूरबीन विधि से इनकी स्पाइन का सफल ऑपरेशन किया। 24 घण्टे में नितिन अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगे और इनका कमर का दर्द बिल्कुल ठीक हो गया और अब वे बिल्कुल पहले जैसा महसूस कर रहे हैं।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित
हाथरस। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 260 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम एम जी पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुआ, जहाँ पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस मौके पर एम जी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य मुकेश कुमार ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने इस योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए जाते हैं, ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा, शोध, और अन्य शैक्षिक संसाधनों का लाभ उठा सकें।
एनएसएस के छात्राओं ने चलाया वृहद वृक्षारोपण अभियान
फिरोजाबाद। एस.आर..के. (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा ग्राम पंचायत नया बांस में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया के मार्गदर्शन में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, पार्क एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण रैली निकालकर स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, आओ मिलकर पेड़ लगाए के नारे लगाए।
एमजी पीजी कॉलेज की छात्रों ने कैंसर के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी) कॉलेज के रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रवेश मूल्यांकन शिविर के दूसरे दिन लक्ष्मीबाई रेंजर्स टीम की छात्राओं ने रेंजर्स प्रभारी डॉ. अंकिता ठाकुर और डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर कोमल सिंह यादव के निर्देशन में कैंसर जागरूकता रैली निकाली। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया। साथ ही कैंसर से बचने के उपाय भी बताएं।