इटावाः राहुल तिवारी। ग्राम स्तरीय अधिकारी सेकेटरी, ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का रोस्टर के अनुसार भ्रमण करें और प्रतिदिन प्रधानमंत्री आवासों की फोटो लेकर अपलोड करायें, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को फोटो अपलोड की सूचना देगे, खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि सेक्रेटरी द्वारा किये गये भ्रमण की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को द्वितीय किश्त की धनराशि तत्काल रिलीज की जाये, 31 जनवरी तक आवासो का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, निर्धारित समय में आवास पूर्ण न कराने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत सेक्रेटरी अपने क्षेत्र मे शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करायें ताकि जनपद को ओडीएफ श्रेणी में लाया जा सके।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने विकास भवन के सभागर में खण्ड विकास अधिकारिये, सेक्रेटरी एवं ग्राम विकास अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय में सबसे खराब कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों के सेकेटरी के जमकर फटकार लगायी वहीं अच्छा कार्य करने वालो की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा कार्य करने वाले 10 सेक्रेटरियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाये साथ ही सबसे खराब प्रगति वाले को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये तथा जो सेक्रेटरी 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। खराब प्रगति है, को चिन्हित कर बीआरएस देने की कार्यवाही की जाये।
मुख्य समाचार
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गरीब का आशियाना
बीडीओ ने मामले को दबाया, डेढ़ माह बाद भी नहीं मिला न्याय
खीरों, रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली थमने का नाम नहीं ले रही। अधिकारियों की कारगुजारी से एक पात्र लाभ पाने से वंचित हो रहा है और न्याय की गुहार लगाते हुए महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहा है। खंड विकास अधिकारी की मनमानी सरकारी मंशा पर भारी पड़ रही है, वह गरीब को उसका हक देने के बजाय प्रधान पति और भट्ठा मालिक के बचाव को तरजीह दे रहे हैं।
बताते चलें कि परमेश्वर (40) पुत्र स्वर्गीय ईश्वरदीन निवासी दुकनहां ने बीते वर्ष नवंबर माह की 16 तारीख को आवास की किस्त में धांधली से संबंधित एक शिकायती पत्र बीडियो को दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि ग्राम प्रधान बिटूल साहू के पति रामबरन साहू ने धोखे से उससे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर 40000 रुपये किस्त का धन दुकनहां स्थित चित्रांश ब्रिक फील्ड के मालिक मनोज श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के खाते में ट्रांसफर करा दिया था। बीडियो ने मामले में जांच के बजाए उल्टा शिकायतकर्ता के घर पर तीन दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने पर गबन के आरोप के तहत कार्यवाही किए जाने की एक नोटिस चस्पा करा दिया था। प्रधान पति और भट्ठा मालिक ने उसी दिन देर शाम गरीब के घर पहुंच कर धमकाया और शिकायत वापस लेने को कहा। जिसकी तहरीर पीड़ित ने थानाध्यक्ष को दिया। उस पर आज तक एसओ ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इसके बाद 4 दिसंबर को पीड़ित ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया।
परमेश्वर ने बताया कि 15 दिन पहले बीडियो ने मुझे अपने कार्यालय बुलाकर कहा कि भट्ठा मालिक से ईंट ले लो और यह लिखकर दो कि तुमने ईंट खरीदने के लिए पहली किस्त का धन खुद भट्ठा मालिक के खाते में ट्रांसफर किया था। लिखकर देने से मना करने पर उन्होंने
इटावा पुलिस ने दबोचे 114 अपराधी
इटावाः राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन में सिर्फ 12 घंटे चलाये गये आपरेशन चक्रव्यूह में पुलिस ने फरार और वांछित 114 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इटावा जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी पुलिस कार्रवाई मानी जा रही है। आज से पहले इतनी बड़ी तादात में अपराधी एक साथ कभी नहीं पकड़े गये। एसएसपी वैभव कृष्ण ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के क्रम पुलिस उपाधीक्षकों की निगरानी में चलाये गये आपरेशन चक्रव्यूह में 78 वारंटी और 3 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली में 3 वांछित और 10 वारंटी, सिविल लाइन में 4, इकदिल में 7 वारंटी, फ्रेंड्स कालोनी में 3, भर्थना में 8 वांछित और 10 वारंटी, बकेवर में 5 वांछित और 8 वारंटी, उसराहार में एक वांछित और 4 वांरटी, लवेदी में 6 वारंटी, जसवंतनगर में 5 वांछित और 9 वारंटी, बढ़पुरा में एक वांछित और 7 वांरटी, बलरई में एक वारंटी, पछायगांव में 4 वारंटी, सैफई में 4 वांछित और एक वांरटी, बसरेहर में एक वांछित एक वारंटी, चैबिया में एक वांछित और द वांरटी और वैदपुरा सा 3 वांछित और 5 वांरटिबदल को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में एक बलात्कार, दो चोरी, 3 बलवा, डाक्टर से मारपीट के 3, महिला अपहरण के मामले में एक, नाबालिग अपहरण के मामले में एक, हत्या में दो, जालसाजी में एक, छेड़छाड़ में 5, मारपीट में 6, अवैध शराब की तस्करी में एक, दहेज हत्या में 4, जानलेवा हमला में 4, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आपरेशन चक्रव्यूह में जिले भर के सभी थानों के पुलिस बल के अलावा पुलिस कार्यालयों में तैनात फोर्स को तैनात किया गया था।
सरकारी मशीनरी की नकारा कार्यशैली के कारण नहीं सुधर रही यातायात व्यवस्था
⇒करोड़ों की लागत से लगायी गईं सिग्नल लाईटें खा रहीं धूल।
⇒लाखों की लागत से रस्सी भी हो चुकी धड़ाम।
⇒यातायात जागरूकता अभियान भी असरकारक साबित नहीं हो पा रहे।
अर्पण कश्यप:कानपुर। महानगर की यातायात व्यवस्था को नियमानुसार चलाने व शहरियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई बार प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। एक दो चैराहों को अगर छोड़ दिया जाये तो लगभग सभी चैराहों पर सिग्नल लाईटें मात्र एक सिम्बल के अलावा कुछ नहीं साबित हो रहीं हैं। कई बार चैराहों पर लाइटें लगाई गईं लेकिन उनका उपयोग होने से पहले वो कबाड़ में तब्दील हो गई। शहर की यातायात व्यवस्था भले ही ना बदले लेकिन उन लोगों के दिन जरूर बदल गए जो लोग इन लाइटों को लगवाने का ठेका लेते है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगी लाइटों का नजारा देखकर वो हास्यास्पद नजारे याद आते हैं जब यातायात माह में लाउडस्पीकरों ने बकवासी प्रचार की ओर किसी का ना तो धन जाता है और ना ही उसका असर शहरियों पर होता दिखता है। हां इतना तो जरूर है कि प्रचार प्रसार में लाखों का वारान्यारा जरूर कर दिया जाता है। वहीं खास तथ्य यह भी है कि यातायात के नियम को कोई माने या ना माने लेकिन ट्रैफिक सिपाही हो या टी एस आई सभी चैराहों पर बाज की तरह सिर्फ शिकार खोजते रहते हैं और उनका मकसद सिर्फ वसूली करना ही दिखता है। हर बार महकमें में नये अधिकारी आते हैं और उपदेश देते हैं कि यातायात व्यवस्था में सुधार करना पहली प्राथमिकता है लेकिन उनका उपदेश सार्थक नहीं हो पाता है। इतना ही नहीं नये नये नियम कानून बना कर तब तक काम करते है जब विभाग से काम के लिये पैसा न पास हो जाये।
शहर के साउथ क्षेत्र में है चोरों का रैन बसेरा!
चोरों के आतंक से दक्षिणी ईलाके मे लोगो में है दहशत
क्षेत्रीय पुलिस की कार्य शैली पर उठते सवाल
क्षेत्र के दहशत गर्द मुखबिर और पुलिस खासकार लोगों का लगा रहता है थाने में जमावाडा
कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर के दक्षिणी इलाके में चोरों ने खूब धमाचैकड़ी मचा रखी है। लोग अपने घरों में ताला लगाकर बाहर जाने में डर रहे हैं। वही पुलिस की मुस्तैदी तो इसी बात से पता लग रही कि चैकी से चंद कदम दूरी पर ही एटीएम काटा जा रहा था और पुलिस को भनक तक नही। नौबस्ता, बर्रा, बाबूपुरवा गोविन्द नगर क्षेत्र में रोज चोरी व चैन लूट की घटनायें हो रही। वही पुलिस की माने तो रोज अपराधी पकड़ कर प्रेस कान्फ्रेंस कर अपनी पीठ थपथपा रही है। शुक्रवार रात भी बर्रा के एक घर में घुसे चोरों ने पैंट में रखी पर्स ही पर हाथ साफ कर पाये थे तभी आहट होने से परिवार जाग गया जिससे शोर मचाने पर चोर भाग निकले नौबस्ता मे हाईवे रोड पर एटीएम काटा गया। वही दिन बीत भी न पाया था कि बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी एयरफोर्स कर्मी आशीष त्रिपाठी की पत्नी अंकिता शनिवार शाम किदवई नगर एम ब्लॉक अपने मायके में बेटे अक्षत को छोड़कर खरीदारी करने मां किरन बाजपेई के साथ बाजार गई थीं। खरीदारी करने के बाद दोनों लौट ही रही थीं।
ठण्ड के चलते एमपी बिरला ग्रुप ने वितरित किये कम्बल
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रिलायन्स सीमेंट कम्पनी प्रा0लि0 (एम0पी0 बिरला ग्रुप) द्वारा ठन्ड को ध्यान में रखते हुये कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया, जिसमें परियोजना के आसपास के गांवों के गरीब और जरूरत मंद लोगों एवं परियोजना में काम करने वाले लेबरों को कम्बल वितरण किये गये। रिलायन्स सीमेन्ट सी0एस0आर0 के अन्तर्गत गरीबों के हित में काम करती रही है। परियोजना प्रमुख हरीभानु सिंह परिहार के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत सी0एस0आर0 विभाग के प्रमुख नवीन काकड़े ने की। कार्यक्रम मंे मुख्य रूप से जयंत कंडपाल, संजीव मिश्र, हरवंश मिश्र, अनुराग सिंह, के0के0 बरनवाल, सुनील गुप्ता, विवके सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।
पालिका बोर्ड की बैठक से मीडिया को बाहर निकाला
हाथरसः जन सामना संवाददाता। पहली ही पालिका बोर्ड की बैठक में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने तेवर दिखा ही दिये, चल रही पालिका बोर्ड की बैठक में अचानक पालिकाध्यक्ष ने मीडिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया और कह दिया कि यह बोर्ड की बैठक गोपनीय है, जबकि पूर्व में भी हुई पालिका बोर्ड एवं जिला पंचायत बोर्ड की कार्यवाही मीडिया के सामने ही होती थी। मगर अब पालिकाध्यक्ष ऐसा क्या करने वाले थे जिससे पालिका बोर्ड की कार्यवाही से मीडिया को दूर रखा। पालिकाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर मीडिया में तरह-तरह की चर्चाये होने लगीं।
उल्लेखनीय है कि प्रथम पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हो रही थी तभी कार्यवाही के बीच उठकर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मीडिया से यह कह दिया गया कि मीडिया बाहर जा सकती है अब पालिका बोर्ड की कार्यवाही शुरू हो रही है और यह कार्यवाही गोपनीय है।
मण्डलीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद मे 6 से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाली मण्डलीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए रायबरेली जिले की 40 सदस्सीय टीम आज लालगंज से प्रयाग इण्टर सिटी से रवाना की गई। इस मौके पर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के जिला सचिव डा0 अताउर रहमान ने बताया इलाहाबाद में यह प्रतियोगिता सब जूनियर, केडिट, जूनियर और सीनियर के सभी भार वर्गो मे आयोजित हो रही है जिसमे हमे रायबरेली जिले की टीम से काफी उम्मीदें हैं। इस टीम में रेलकोच, बछरावंा, महराजगंज, लालगंज और रायबरेली के खिलाडी शमिल है। इस मौके पर आर0के0 मीना, के0के0 क्षटवाल, अमजद खान, मुन्ना सिंह, मो0 इमरान सौरभ कुमार, अखण्ड दीप सोनकर, मो0 इरफान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सन्तलाल आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए टीम को रवाना किया।
सर्दी लगने से दो की मौत
खीरोंःरायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गाँव जमकोरियापुर मजरे अकोहरिया में ठण्ड लगने से दो दिनों में एक वृद्ध और एक प्रौढ़ महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्यवाही किये शवों का अन्तिम संस्कार कर दिया।
मृतकों के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जमकोरियापुर निवासी श्रीपाल (72) पुत्र स्व० बुद्धूलाल शुक्रवार की शाम शौंच के लिए गए थे। तभी उन्हें तेज ठण्ड लग गयी। वह काँपते हुए घर पहुँचे। हालत बिगडने पर जब तक परिजन उन्हें सीएचसी खीरों पहुंचाते तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार में एकलौती बची उनकी वृद्ध पत्नी शकुन्तला की परवरिश का संकट खडा हो गया है।
फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप खेल प्रतियोगिता शुरू
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला स्टेडियम माती में फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप का आयोजन सुपर मार्शल आर्ट संस्था द्वारा दो दिवसीय जूडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह द्वारा जूडो करार्टे टीम का शुभारंभ कर्राटे व तकाईवन्डो प्रतिभागियों द्वारा हाथ मिलवाकर व अपना हाथ खीच कर किया गया। एडीएम ने युवा जूडो खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने युवा जूडो खिलाडियों से कहा कि जूडो व तकाईवान्डों आदि खेल खिलाड़ी खेल की भावना से खेले, खेल में सब बराबर होते है। तकाईवान्डो व जूडो कर्राटे खेल विधा खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। उन्होंने खेल खेलने आये दिव्यांग बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है यदि थोडा सा सहयोग मिले तो यह अधिक अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम समिति के सदस्य ब्लेक बेल्ट रेफरी, शीतल पाल, शाजिद, शकील खां, राजन कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं 41, 42, 43, 44, पी 30, 31 आदि केटागिरी के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील भारती, समाजसेवी कंचन मिश्रा, रजत गुप्ता, नीतू सचान आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजत गुप्ता द्वारा किया गया। फस्ट इंटर ओपर स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जनपद के मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्या शंकर सिंह, सहायक निदेशक प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों सहित समाजसेवी व किसान महिला नेता अन्नपूर्णा देवी, समाजसेवी कंचन मिश्रा, प्रिया गुप्ता, सुमन गुप्ता, सुमन चैरसिया, दीपा खरे, अनीता खरे, मनीष खरे, राहुल सिंह आदि सहित कई जनप्रतिनिधि व व्यापारी प्रतिष्ठान के जन भी उपस्थित रहेंगे तथा बाहर से आये औरैया, बिहार, इटावा, हमीरपुर, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, आजमगढ़ आदि जनपदों से तकाईवान्डों जूडों के प्रतिभागी आयेंगे जिनका उत्साहवर्धन भी किया जायेगा। तकाईवान्डों जूडो खिलाड़ियों से परस्पर हाथ मिलवाकर एडीएम ने किया दो दिवसीय फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जहां हुआ वहीं दिव्यांग तकाईवान्डों खिलाड़ियों ने सिर पर रखे फूलों की टोकरियों पर सिर को बचाते हुए छलांग मारकर पैरों से फूलों को चैतरफा बिखेरकर किया अच्छा प्रदर्शन कर अपना जलवा भी बिखेरा।