Friday, May 2, 2025
Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मूल कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक

कानपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा न्याय एवं विधि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान व इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में डिजिटल ग्राम भीतरगांव में सिटीजंस ड्यूटीज एंड अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत गांव वासियों को संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान के माध्यम से संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन जनपद न्यायाधीश ए के सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भीतरगांव, शाहपुर तथा गांव के 50 लोग लाभान्वित हुए तथा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग नाॅर्म्स के अनुसार कार्यक्रम का संचालन कराया गया।
सचिव ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि मौलिक कर्तव्य देश के नागरिकों के लिए एक प्रकार से सचेतक का कार्य करते हैं तथा असामाजिक गतिविधियों जैसे सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना अथवा सार्वजनिक शांति को भंग करना के विरुद्ध लोगों को जागरूक भी करते हैं और चेतावनी भी देते हैं तथा राष्ट्र के प्रति अनुशासन और प्रतिबद्धता की भावना को बढ़ावा देते हैं। साथ ही नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि मौलिक कर्तव्यों को संविधान में शामिल किए जाने के चार दशक बाद भी नागरिकों में इस संबंध में पर्याप्त जागरूकता की कमी देखी गई है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का यह प्रयास रहेगा कि लोगों को मौलिक कर्तव्यों को लेकर जागरूक करे।

Read More »

डीएम कार्यालय में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

कानपुर। उ. प्र. अभिभावक विचार मंच के तत्वावधान में डीएम कार्यालय पर फीस माफी की मांग को लेकर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों की मांग थी ‘जो सेवा नहीं उसका शुल्क नहीं‘ अगर पढ़ाई आन लाइन हो रही है तो फीस भी उस ही अनुरूप में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फीस संतुलित होनी चाहिए जो कि पूरी फीस की 50प्रतिशत हो या उससे कम हो। यह भी कहा गया कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो लखनऊ तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष शर्मा, विनीत कपूर, सुनील मिश्रा लाला ठाकुर, राजीव शुक्ला, मंजीत सिंह, देवेश द्विवेदी, अरुण तिवारी, अमित मिश्रा, राकेश मिश्रा, अचला श्रीवास्तव, अलका गौण अमित खन्ना, देवेश द्विवेदी, मनीष मिश्रा, धीरज त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, विभा शुक्ला, अर्चना त्रिपाठी, अंकिता द्विवेदी, विनय वर्मा सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

Read More »

श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मनायीं खुशियां

हरिद्वारः मदन यादव। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर कहीं लोग दीप जलाकर व आतिशबाजी करते दीवाली मनाते दिखे तो कही पर भजन कीर्तन करते दिखे। आसपास का पूरा वातावरण राममय दिखा। कोरोना के चलते लोगों ने टीवी चैनलों के माध्यम से ही श्रीराम जन्मभूमि पर आयोजित हुए कार्यक्रम को देखा और जय श्री राम के नारे लगाकर खुशियां जताईं। लोगों ने कहा कि अब इन्तजार की घड़ियां खत्म हुई और मर्यादा के प्रतीक भगवान श्रीराम का मंदिर जल्द बन जायेगा।

Read More »

घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगायेंः डीएम

कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज के समय में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क जरूर पहने, मास्क को केवल चिन पर लगा कर दिखाने के लिए न रखें। अपने मुंह और नाक को सदैव कवर रखें अन्यथा आप को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है और आप अपने लिए दूसरों के लिए खतरा भी पैदा कर रहे हैं। भीड़ भरे स्थानों पर न जाएं, बाजारों में भीड़ न बढ़ाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि वही एक सोशल वैक्सीन है जो हमें कोविड के संक्रमण से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि सावधानी रखिये, सुरक्षित रहे, सलामत रहे। कोविड से बचे और दूसरों को भी बचाएं।

Read More »

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के माॅडल पर जारी किया डाक टिकट

⇒रामायण विश्व महाकोश पर विशेष डाक आवरण भी प्रधानमंत्री ने किया जारी
लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिरूप’ पर आधारित डाक टिकट जारी किया गया। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही ‘रामायण विश्व महाकोश’  पर एक विशेष डाक आवरण व विरूपण भी जारी किया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री को डाक टिकटों का प्रथम सेट भेंट किया। इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा, निदेशक डाक सेवाएँ लखनऊ परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव, प्रवर अधीक्षक डाकघर ज्ञान प्रकाश, सत्येन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
इस डाक टिकट एवं विशेष आवरण का विमोचन भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यगोपाल दास की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। यह कस्टमाइजड डाक टिकट और विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अधीन अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया।
उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कस्टमाइजड डाक टिकट की 5 हजार शीट्स मुद्रित की गयीं हैं जिनमें 60 हजार डाक टिकट उपलब्ध हैं। पोस्टमास्टर जनरल विनोद वर्मा ने बताया कि यह डाक टिकट फैजाबाद प्रधान डाकघर में बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे।

Read More »

श्रीराम जन्मभूमि पूजन को लेकर भक्तों में उत्साह 

⇒आतिशबाजी और मिठाई बांटकर मनाई खुशी
सासनी। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन विधि विधान से आचार्यो। द्वारा वेदमंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न किया गया। भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्पन्न हुआ। पूजन में राम मंदिर के लिए नौ आधारशिला रखी गईं। भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन किए। इसके बाद वह श्री राम जन्मभूमि पहुंचे। वहां पीएम मोदी ने भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा और दर्शन किया और पारिजात का पेंड़ लगाया। इसके बाद मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। पूजन के उल्लास में सासनी निवासी श्री रामभक्तों ने आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई।
दोपहर बारह बजे के बाद मोहल्ला पीपलवाला में भाजपा वरिष्ठ नेता पं. प्रकाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में श्री रामभक्तों ने आतिशबाजी चलाई और फिर मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई। इस दौरान पं. प्रकाश चंद्र शर्मा ने कहा कि श्री राममंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन में सन् 1984 से जुडे और पूरे उत्साह के साथ आंदोल में भाग लिया। उनके साथ सासनी के दर्जनों इस आंदोलन में उनके साथ जेल गये। उन्होंनंे बताया कि वर्ष 1989-90 में जब श्री रामजन्मभूमि के लिए आंदोलन तेज हुआ तो उन्हें श्री रामजन्मभूमि की रक्षा के लिए कुछ समय भूमिगत होना पडा। इस दौरान उनके पिता श्री पूर्णानंद शर्मा जेल गये और उनके साथ दर्जनों महिला पुरूष भी जेल गये। इस बीच जेल में खाना पहुंचाने तथा अन्य व्यवस्थाओं को संभालने की भी जिम्मेदारी भूमिगतों की रही। उन्होंने बताया कि आज पूजन कर जो शिलान्यास किया गया हैं वह आंदोलन में शामिल लोगों तथा पूरे देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन आंदोलन में शामिल श्री रामभक्तों के त्याग और तपस्या का फल है और यह भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण उनकी आंखों के सामने शुरू हो रहा है यह उनक कई जन्मों के पुण्य का फल है।

Read More »

डीएम ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में जानकारी दी

हाथरस। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
जिला उद्यान अधिकारी ने योेजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना चलायी गयी है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत देश के छोटे और बड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रशिक्षण प्रशासनिक मदद एमआईएस योजना का प्रचार प्रसार सभी तरह की सुविधाएं सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाएगी इन सभी का कार्य खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में 2 लाख सूक्ष्म उद्योगों को लाभान्वित कर लगभग 9 लाख कुशल एवं अर्ध कुशल रोजगार उत्पन्न करना हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य हेतु 37805 सूक्ष्म उद्योगों को लाभन्वित कर लगभग 170123 कुशल एवं अर्ध कुशल रोजगार उत्पन्न करना है, जो कि योजना का लगभग योजना का 18.9 प्रतिशत है। इस योजना के अन्तर्गत पूर्व से स्थापित वह इकाई पात्र होगी जिसमें 10 से कम कार्मिक कार्यरत है। इकाई का स्वामित्व आवेदक है तथा उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो एवं न्यूनतम कक्षा-8 उत्तीर्ण हो।

Read More »

वेटलैण्ड भूमि का चिन्हीकरण करने का दिया निर्देश

हाथरस । जनपद के सभी वेटलैण्ड का चिन्हीकरण एवं यूनिक आई डी आवंटित करने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वेटलैण्ड भूमि का चिन्हीकरण करते हुये यूनिक आई डी आवंटित की जानी है। उन्होने बताया कि सभी वेटलैण्ड के आधार भूत आकडे एकत्रित करना एवं प्रत्येक वेटलैण्ड हेतु मालिकाना हक स्पष्ट करते हुुये नोडल विभाग नामित करना। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड का सर्वे एवं मैप तैयार किया जाना है। वेटलैण्ड के जल की प्राथमिकता के आधार पर जाॅच करना शामिल है। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड में जल उपचार, वृक्षारोपण, जल गृहण, क्षेत्र का विकास, क्षमता वृद्वि एवं जल कुम्भी निकालने संबंधी कार्य किये जाने हैं।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रभागीय वनाधिकारी को समस्त उप जिलाधिकारी के मध्यम से वेटलैण्ड का पैमाइस कराने के निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग अपनी कार्य योजना के तहत कार्य करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Read More »

अलादीन फिर हुआ शापित ! यास्मीएन कैसे अलादीन को उसके मानवीय रूप में वापस लाएगी?

मल्लिका (देबिना बनर्जी) को मारने के लिए खंजर (चाकू) की तलाश में निकला, अलादीन (सिद्धार्थ निगम) एक नई दुनिया में पहुंच चुका है। सोनी सब के शो अलादीनः नाम तो सुना होगा’ में एक और चैंकाने वाला मोड़ आ गया है। दरअसल, राजकुमारी तमन्ना (आराधना शर्मा), जो कि खंजर के दूसरे हिस्से की संरक्षक है, ने अलादीन को बिल्ली के रूप में बदल दिया है। दर्शकों को कुछ रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स के लिए कमर कस लेनी चाहिए क्योंकि अलादीनः नाम तो सुना होगा में चीजें और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाली हैं।
मल्लिका के खंजर के पहले टुकड़े को शानदार ढंग से हासिल करने के बाद, अलादीन और उसकी टीम अपने आगे के पड़ाव की और बढ़ते हैं जोकि राजकुमारी तमन्ना और उनसे रहस्यमयी महल की ओर है। महल पहुंचने के बाद अलादीन सिंहासन पर एक बिल्ली को बैठा हुआ देखता है जोकि अचानक एक सुंदर राजकुमारी के रूप में परिवर्तित हो जाती है। यह जानने के बाद कि राजकुमारी तमन्ना ही खंजर के अगले टुकड़े को खोजने की कड़ी है, अलादीन उससे मदद मांगता है, लेकिन गुस्से में तमन्ना अलादीन को एक बिल्ली में बदल देती है।
दूसरी तरफ, यास्मीन (आशी सिंह) और फराज (आमिर दलवी) अलादीन के बारे में चिंता करने लगते हैं क्योंकि वह वापस नहीं आता है और बाद में उन्हें पता चलता है कि तमन्ना ने उसे एक बिल्ली में बदल दिया है। अलादीन यास्मीन को उस सिंहद्वार (पोर्टल) की और निर्देशित करता है जहां वे कई और लोगो को बिल्ली के रूप में बदला हुआ पाते हैं और जो तमन्ना का शिकार हुए हैं।
अलादीन और यास्घ्मीन को पता चल जाता है कि खंजर का अगला हिस्सा एक सिंहद्वार में हैं जिसे सिर्फ एक इंसान ही पार कर सकता है। यास्मीन बिलकुल तैयार है, क्योंकि अलादीन को उसके मानव रूप में बदलने के लिए, किसी और को बलिदान करने और एक बिल्ली में बदलने की आवश्यकता होगी।

Read More »

जेड़ाझाल परियोजना का महापौर ने निरीक्षण कर दिये निर्देश

फिरोजाबाद। बुधवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा जेड़ाझाल परियोजना के अन्तर्गत नगर फिरोजाबाद में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु हाथवंत के पास ग्राम नंदपुर में गंगाजल के एकत्रीकरण हेतु बनाई गयी झील का निरीक्षण किया गया। उक्त झील में उग आई घास तथा सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा था, मौके पर उपस्थित जल निगम के अधिकारियों द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि उक्त झील में उग आई घास एवं जमा हुई सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा है, जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा अवशेष 10 प्रतिशत कार्य बरसात होने के कारण अवरूद्ध है। महापौर द्वारा जल निगम के अधिशासी अभियंता श्री राकेश कुमार को मौैके पर निर्देश दिए गये कि वह उक्त झील में अवशेष 10 प्रतिशत सफाई का कार्य तत्काल पूर्ण करा दें। साथ ही उक्त झील में किसी भी प्रकार की घास तथा सिल्ट अवशेष न रहे। इसी के साथ सफाई समाप्त होने पर उक्त झील में पर्याप्त मात्रा में गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए गये, जिससे भविष्य में नगर की जनता को गंगाजल की आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के समय महापौर के साथ राकेश कुमार अधिशासी अभियंता (जल निगम), शिवराज सिंह सहायक अभियंता (जल), नगर निगम फिरोजाबाद, डी0सी0 शर्मा एवं जितेन्द्र कुमार सहायक अभियंता (सिंचाई विभाग), अनीश कुमार अवर अभियंता (जल निगम) तथा रवीन्द्र कुमार अवर अभियंता (सिंचाई विभाग) उपस्थित रहे।

Read More »