⇒कानपुर जिले में 57.08 प्रतिशत मतदान
रिपोर्टः अखिलेश सिंह/राघवेन्द्र सिंह/धर्मेन्द्र कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 में मतदान के तीसरे चरण में कानपुर जिले की 10 विधान सभाओं में मतदान सम्पन्न हुआ। इस बीच कई विधानसभा क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि मतदाता के वोट डालने से पहले ही उसका वोट किसी और ने डाल दिया। यह जानकारी उसे तब मिली जब वह अपना वोट डालने मतदान केन्द्र पर पहुंचा। इसी बीच कई क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और प्रत्याशियों अथवा उनके समर्थकों के बीच नोक-झोंक होने की खबरें आती रहीं। इसी बीच तरह तरह की अफवाहें प्रकाश में आईं जिनका खंडन जिला प्रशासन द्वारा किया जाता रहा।
गोविन्द नगर विधान सभा क्षेत्र के रावतपुर स्थित रामलला स्कूल में मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के पोलिंग स्टेशन में अंदर घुसने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और काफी देर पुलिस से बहस हुई लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।
किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में पंडित सूर्य नारायण विद्यालय में कांग्रेस समर्थकों ने घरों में पर्चियां डलवाई। वहीं बस्ते पर कांग्रेसियों की ओर से कसम खिलाकर भेजने पर भाजपा पार्षद के पति संदीप जायसवाल बिल्लू व अध्यापक अनिल बाजपेई ने विरोध किया तो पुलिस उन्हें थाने ले आई। बाद में भाजपाइयों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ा। इस बारे में एसीपी बाबूपुरवा ने सीसीटीवी चेक कराकर कार्रवाई करने की बात कही।
महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के चकेरी के जेके कॉलोनी स्थित मिल्टन स्कूल के बूथ के आसपास भाजपा के झंडे लगे होने पर सपा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल ने समर्थकों के साथ हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बूथ के आसपास लगे झंडे उतरवाकर मामला शांत कराया।
आत्महत्या मामले में तमिलनाडु सरकार का विद्यार्थी परिषद ने फूंका पुतला
हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सासनी गेट चौराहे पर तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया और तमिलनाडु सरकार पर गम्भीर आरोप भी लगाये।विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का आरोप है कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सैक्रेड हर्ट्स स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्ष की छात्रा लावण्या ने स्कूल प्रशासन द्वारा डाले जा रहे धर्मांतरण के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली। लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 14 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। अभाविप के प्रदर्शन को बर्बरता पूर्वक कुचलते हुए तमिलनाडु पुलिस ने अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया व अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री मुथुरामलिंगम सहित अन्य 33 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मध्यरात्रि में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसके विरोध में आज अभाविप हाथरस नगर इकाई ने प्रदर्शन किया।
अभाविप के प्रान्त सह सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने बर्बरता की हदों को पार कर दिया है। सरकार लावण्या की आवाज को दबाने का हर संभव प्रयास कर रही है परंतु अभाविप लावण्या की लड़ाई को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। यह लड़ाई एक छात्रा की न होकर देश भर के सभी छात्र छात्राओं की है जो धर्मांतरण के लिए प्रताड़ना को झेलते हैं। तमिलनाडु सरकार का लावण्या मामले में दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना तथा उन्हें गलत मुकदमे में फंसाना, तमिलनाडु सरकार की नीयत को दर्शाता है। कार्यकर्ताओं पर लगी अन्य धाराओं में आईपीसी की धारा 353 – लोक सेवक पर हमला, जो गैर जमानती अपराध है का झूठा आरोप लगाया गया है।
अभाविप के जिला विस्तारक राज मिश्रा ने कहा कि तमिलनाडु की डीएमके सरकार छात्रा लावण्या की आत्महत्या को छुपाने की कोशिश करके दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है जो निंदनीय है। जब तक लावण्या को न्याय नहीं मिल जाता और तमिलनाडु पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभाविप के कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया जाता, तब तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे देशभर में आंदोलन करते रहेंगे।
पुतला फूकने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका त्रिपाठी, तहसील संयोजक गौरव रावत, मोहिनी कुशवाहा, नगर मंत्री देव शर्मा, अंजली ठाकुर, मोहिनी, आशा, हर्षवर्धन, सुहाना, मुदित, रोहित आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
लोकतंत्र के महापर्व पर 20 फरवरी को जनपद में होगा मतदान
हाथरस, सादाबाद व सिकन्द्राराऊ में त्रिकोणीय घमासान के आसार
हॉट सीट सादाबाद में कड़ा संघर्ष तो हाथरस व सिकन्द्राराऊ में रोमांचक मुकाबले की तैयारी
हाथरस। लोकतंत्र के महापर्व के तहत 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत जनपद में तीसरे चरण में हाथरस, सादाबाद एवं सिकन्द्राराऊ में मतदान आयोजित होगा तथा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के नए विधायकों की किस्मत का फैसला जनता द्वारा ईवीएम मशीन में कैद किया जाएगा तथा इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद रोमांचक एवं रोचक बना हुआ है और जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अलग-अलग समीकरण बने हुए हैं।
चुनाव कार्य में लगे अधिकारी की तबियत बिगड़ी
हाथरस। 20 फरवरी को जनपद में तीसरे चरण के तहत आयोजित होने वाले मतदान से पूर्व आज शहर के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज से जनपद की तीनों विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज में चुनाव कार्य में लगे एक अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर उसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
Read More »कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोलिंग पार्टियां रवाना,जनपद में 1403 पोलिंग बूथों पर कल होगा मतदान
हाथरस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आज तीसरे चरण में 20 फरवरी को जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर आयोजित होने वाले चुनाव मतदान से पूर्व आज जनपद के सभी 1403 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना की गईं और पोलिंग पार्टी रवानागी के दौरान एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज पर भारी भीड़भाड़ रही तथा सुबह 7 बजे से मतदान जहां प्रारंभ हो जाएगा वहीं जनपद के 3 विधायकों की किस्मत का फैसला भी मतदाताओं द्वारा किया जाएगा।
Read More »क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएलडीवी के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
हाथरस। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत टी-20 क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने किकेट खेलकर एवं आकर्षक मैच को देखकर लुफ्त उठाया।छात्राओ में प्रांशु ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। बेटिंग करते हुए सी 8 ने 41 रन का लक्ष्य सी 7 को दिया। खुशबू ने पारी को संभाला अन्यथा सी 8 शीघ्र ही आउट हो जाती। छात्राओं की दूसरी टीम बी 7 ने 5.2 ओवर में एक विकिट खो कर 41 रन का लक्ष्य पूरा करके मैच जीत लिया। उससे पूर्व बी 1 तथा बी 2 क्रिकेट मैच का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष कुमुद कुमार गुप्ता ने टॉस करके कराया। इसमें बी 2 के कप्तान भवतेश ने टॉस जीत कर फिल्ड़िंग करने का फैसला लिया। बी 1 ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 7 विकिट लेकर 96 रन बनायें। आदित्य एवं सचिन की शानदार बल्ले वाजी की बदौलत बी 1 ने बी 2 को 97 रन का लक्ष्य दिया। बी 2 ने 10.3 ओवर में 97 रन का लक्ष्य पूरा कर दिया और विजय हांसिल की। अंतिम मुकाबला बी 3 एवं बी 4 के बीच हुआ। जिसमें समयाभाव के कारण मैच को 6 ओवर का कर दिया गया। बी 3 ने बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 74 रन बनाये। जिसमे शिवम् समाधिया ने 46 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बी 4 उक्त लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका और 6 ओवर में 69 रन ही बना सकी और बी 4 बी 3 से 5 रन से हार गयी।
मैच की एम्पाइयरिंग राजेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, राधे एवं अर्चित ने की। कमेंट्री लव वार्ष्णेय एवं स्कोरिंग देव वर्मा ने की। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, हर्षित गुप्ता एडवोकेट, कमल दुबे, शाजिया रफीक खान, रविकांत वार्ष्णेय, संजीव अग्निहोत्री, शेफाली वार्ष्णेय, सारिका सोनी, मेघा वार्ष्णेय, निकिता गर्ग, शिवानी शर्मा,संजय मिश्रा, विशाल वर्मा, श्याम सिंह, प्राधानचार्या पूनम वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता सेनानी पं. शिवशंकर शर्मा को पुण्यतिथि पर किया याद
सिकंदराराऊ। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक पर एक शाम शहीदों के नाम जरा याद करो कुर्बानी संगोष्ठी वयोवृद्ध समाजसेवी भाई कामता प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसका संचालन कवि एवं अधिवक्ता देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय , राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, समाजसेवी चक्रवर्ती पाठक, प्रधान संघठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने संयुक्त रुप से स्वर्गीय पंडित शिवशंकर शर्मा की प्रतिमा पर शाल उढाकर व साफा बांधकर तथा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
Read More »मार्ग दुर्घटना में घायल हुए कार्यकर्ता का हाल जानने सीएचसी पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
Read More »
मतदाता अपने घरों से निकलकर शत.प्रतिशत मताधिकार का करें प्रयोगःमुख्य सचिव
मीरजापुर,लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा प्रातः मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुॅचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया गया। तदुपरान्त मुख्य सचिव द्वारा मां काली खोह एवं अष्टभुजा देवी का त्रिकोण दर्शन भी किया गया। त्रिकोण दर्शन से पूर्व उन्होंने मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भरद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया तथा कारीडोर के ले आउट नक्शा के द्वारा अधिकारियों से कारीडोर के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्य सचिव ने विन्ध्यांचल के गंगा घाट पर जाकर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण एवं मां गंगा का दर्शन किये। उन्होंने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी हमारी कुल देवी हैं।
Read More »ऊंचाहार के विकास के लिए भाजपा को जिताना होगा- अमित शाह
दो चरणों में तीन सौ पार की नींव तैयार हो चुकी है,यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंग बली हैं
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार ने कानून व्यवस्था को ठीक किया हैं। अब यूपी में कोई बाहुबली भी है, यहां अब बजरंग बली है। गृह मंत्री ने जहां भाजपा की उपलब्धियां गिनाई वही विपक्ष पर भी हमला बोला। अमित शाह ऊंचाहार विधानसभा के कमोली गांव के पास आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा उम्मीदवार अमर पाल मौर्य के समर्थन में आयोजित सभा में गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में दो चरणों का मतदान हो चुका हैं, जिसमें भाजपा की तीन सौ पार की सरकार बनने की नींव पड़ चुकी हैं। अब रायबरेली को इस नींव पर बुलंद इमारत बनाने का काम करना है।
Read More »