Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भार्गव समाज का विवाह परामर्श शिविर 12 एवं 13 अगस्त को आगरा में

मथुरा । आगरा भार्गव सभा एवं आगरा भार्गव महिला सभा के संयुक्त तत्वाधान में शिव पैलेस, पश्चिम पुरी चौराहे के पास, आगरा में भार्गव समाज हेतु एक दो दिवसीय विवाह परामर्श शिविर का आयोजन ’दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2023 ( शनिवार एवं रविवार ) को होने जा रहा है जिसमें विवाह योग्य युवक एवं युव तियाँ का परिचय सम्मलेन भी आयोजित किया जायेगा।

Read More »

शिक्षकों ने समाज को संचारी रोग के नियंत्रण की जानकारी दी

सलोन, रायबरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत सलोन में हरिनाम सिंह बघेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रघुपुर एवं जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों ने समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण की अलख जगाने का संकल्प लिया। संचारी रोग दूर करने से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन साधना शर्मा प्रभारी प्रधाना अध्यापिका ने अपने विद्यालय में आयोजित किया। जिसमें बच्चों के साथ साथ अभिभावक महाविद्यालय के प्रवक्ता घनश्याम, दीपक कुमार, श्रीकांत पांडे ने भी प्रतिभाग कर बच्चों एवं अभिभावकों को संचारी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पीजी कॉलेज के बीएड प्रशिक्षु में कोमल यादव, शुभी सिंह, सौम्या त्रिपाठी, राना अंजुम, सहाना अंजुम, आरती ठाकुर, शालू यादव, शिवानी सिंह, अर्पणा सिंह, शिवांगी त्रिपाठी आदि ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए ज्स्ड. के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी।

Read More »

योगी सरकार में मिली सौगात, अब लकड़ी के पुल से मिलेगी निजात – अदिति सिंह

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की सदर विधायक अदिति सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब से उ प्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में विकास की बयार बह चली है। अदिति सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है।
अदिति सिंह ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड राही अन्तर्गत ग्राम रामपुर बघैल में महराजगंज ड्रेन पर पुल न होने से क्षेत्र की हजारों लोगों को डिघिया, नहर कोठी एवं फुरसतगंज आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए लगभग 10 कि मी लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है। काफी प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से उक्त स्थल पर रू० 568 लाख से नया पुल स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
बताते चलें कि सदर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत उक्त मार्ग पर लकड़ी के पुल से ही आवागमन हो रहा है, बारिश के दिनों में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी जान हथेली पर लेकर आवागमन करते हैं। विशेषतः स्कूली छात्र- छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी समस्याएं बनी रहती हैं।

Read More »

मां भगवती स्वयं सहायता के सदस्य आरती देवी नाम हुआ कोटा

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा खास गांव में काफी समय से रिक्त चल रही सरकारी राशन की दुकान के चयन के लिए आज सोमवार प्राथमिक विद्यालय में स्वयं सहायता समूहों की खुली बैठक हुई। जहां कई समूहों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन किया। जहां मौजूद अधिकारियों ने सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद गढ़ा खास की मां भगवती स्वयं सहायता समूह का चयन किया।

Read More »

ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की हुई बैठक

फतेहपुर। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं आईजीआरएस की मंडलीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार फतेहपुर में अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि एवं आईजीआरएस की मंडलीय (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर) की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा से उन्ही कार्यों को कराए जो शासन द्वारा निर्धारित किए गए है। मनरेगा श्रमिकों के आधार सीडिंग का कार्य शेष रह गया है, सभी जनपद प्राथमिकता के आधार पर सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

सीआरपीएफ जवान की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के असलापुर के सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश कुमार यादव वर्तमान में असम के खटखटे में सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। आज सोमवार सुबह लखनऊ के के अस्पताल में ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन हुआ था। अचानक सुबह सीआरपीएफ जवान की मौत हो गइर्। वही गांव में मौेेत की खबर सुनते ही मातम छा गया। वहीं मां रानी देवी, पत्नी प्रियंका, बेटा अस, भाई सर्वेश यादव का रो-रोकर बुरा हाल था। जबकि भाई सर्वेश आर्मी में तैनात हैं सोमवार शाम सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। जहां पूरे दिन गांव में गम का माहौल बना रहा। लोगों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान मधुर और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।

Read More »

बागपत के रटौल का आम अमरोहा की आम प्रदर्शनी में रहा प्रथम

बागपत। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में आयोजित आम प्रदर्शनी में बागपत के रटौल का आम प्रथम स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्पादक को सिल्ड़ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
दरअसल, खेकड़ा क्षेत्र के रटौल का आम अपनी खुशबू और जायके के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आम प्रदर्शनी में यहाँ का आम हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है।

Read More »

रटौल आम के बाग में बिजली का कंरट लगने से युवक की मौत

बागपत। रटौल आम बागानों में कांधला का युवक पेड़ पर सीड़ी लगाकर नासपाती तोड़ने उपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आने से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर चिकित्सक के यहां पहुचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कांधला निवासी सलीम ने रटौल में मदनलाल निवासी दिल्ली का आम बागान ठेके पर ले रखा रखा है। आम बागान में ही नासपाती के पेड़ भी है। जिस पर सुबह काधला निवासी 25 वर्षीय आरिफ पुत्र अनीस नासपाती तोड़ने के लिए पेड़ से सीड़ी लगाने लगा। पेड़ के ऊपर से 11 हजार की बिजली लाईन गुजर रही है। जिसकी चपेट में आने से युवक कंरट लगने से घायल हो गया।

Read More »

युवाओं में संस्कार पोषण करने को होगा ग्राम संगठन का गठन

बागपत। छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन द्वारा आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार और संगठन द्वारा आयोजित पिछ्ले कार्यक्रमों पर समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में अभी तक संगठन द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों व कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा जनपद में ग्राम सेवा संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। संगठन के सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें।

Read More »

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या पर बड़ौत की जैन समाज ने जताया रोष

बड़ौत। बेलगांव, कर्नाटक में गत 5 जुलाई की रात्रि चिक्कोड़ी तालुक के हिरेखोड़ी गांव के नंदी पर्वत आश्रम में जैन आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी मुनि महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई और उनके शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए गए। इस प्रकरण से पूरे भारत के जैन समाज और दिगंबर साधुओं में रोष व्याप्त है।
बड़ौत से विमर्श जागृति मंच के जैन श्रद्धालु जतारा मध्य प्रदेश मे जैन आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज के चातुर्मास स्थापना समारोह मे पहुँचे।

Read More »