Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

हसायन धान क्रय केंद्र पर किसानों से धान नहीं तुलवाने का आरोप, पहुंचे भाकियू नेता किया विरोध

हसायन/हाथरस जन सामना।सरकार के निर्देश पर खोले गए धान क्रय केंद्रों पर धान नहीं खरीदे जाने की शिकायतों को लेकर आज कस्बा स्थित धान क्रय केंद्र पर क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख पति एवं भारतीय किसान यूनियन के नेता पहुंच गए और उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना तथा किसानों के धान न खरीदे जाने पर सरकार व अधिकारियों पर आरोप लगाए गए। शासन के निर्देश पर जनपद में खोले गए धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान क्रय किया जा रहा है। लेकिन आरोप है कि हसायन ब्लॉक के क्षेत्रीय सहकारी समिति पर बने धान क्रय केंद्र पर किसान कई दिनों से धान लेकर खड़े हैं। लेकिन उनके धान नहीं तोले जा रहे हैं। किसानों के धान के सैम्पिल भरने के बाद अधिकारियों द्वारा धान की वैरायटी को लेकर तर्क दिया जा रहा है। किसानों के धान न खरीदने की सूचना पर आज हसायन ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर एवं भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम ठाकुर क्रय केन्द्र पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं को सुना तथा समिति सचिव से भी मिले और किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख पति सुमन्त किशोर का कहना है कि धान क्रय केंद्र पर धान खरीदा नहीं जा रहा है और किसान पिछले चार-पांच दिनों से ट्रैक्टर ट्रॉली में धानों को लेकर खड़े हैं और परेशान हो रहे हैं।

Read More »

बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई व एसटीएफ की जांच पड़ताल जारी, नाबालिग आरोपी की जांच शुरू

हाथरस, जन सामना। देश के बहुचर्चित थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई टीम द्वारा जहां गहनता से पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं उक्त कांड की आड़ में जातीय दंगे व उसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ भी एसटीएफ द्वारा जांच पड़ताल कर पूछताछ की जा रही है तथा पीड़िता के घर पर भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस के पहरे में ही पीड़िता के परिजन अब अपने अन्य दैनिक कार्य में धीरे-धीरे जुटते जा रहे हैं। जबकि एक आरोपी के नाबालिग होने के मामले में भी सीबीआई ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्र बताते हैं बूलगढी प्रकरण में सीबीआई टीम द्वारा पीड़िता व आरोपी पक्ष के सभी परिजनों व घटना से संबंधित सभी लोगों से जहां पूछताछ की गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं वहीं सीबीआई टीम उक्त घटना से जुड़ी हर एक कड़ी पर गहनता से जांच कर रही है और लगातार कभी घटना स्थल पर तो कभी श्मशान स्थल पर तो कभी पीड़िता के घर या फिर आरोपियों के घर पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। जबकि एक आरोपी के नाबालिग बताये जाने के मामले में भी सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है और बताते हैं|  सीबीआई टीम द्वारा उक्त आरोपी के स्कूल से जुड़े रजिस्टर आदि को भी चेक कर अपने हिरासत में लिया गया है और स्कूल के स्टाफ से भी पूछताछ कर जांच पड़ताल की गई है। 

Read More »

मिशन शक्ति के तहत एसपी ने  छात्राओं को किया जागरूक

हाथरस, जन सामना। महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति को और अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद स्तर पर गठित एण्टी रोमियो स्क्वायड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु जनपदों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं, छात्राओं से फीडबैक के माध्यम से आवश्यक सुझाव लिये जा रहे हैं तथा जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाएड टीमों द्वारा स्कूल, कालेजों, कोचिंग सेंटर में जाकर वहाँ के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक, अध्यापक आदि के माध्यम से पुलिस अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराये गये फीडबैक फार्म को महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिये जायेंगे।  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में शरद तिवारी (प्रबन्धक), मनोज अग्निहोत्री (अध्यक्ष प्रबन्ध समिति), राजवर्धन (प्राचार्य) आदि एवं छात्राओं की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More »

जनअधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

शिक्षा व श्रम नीति में खामियां, पिछड़ों को दें आरक्षण
हाथरस, जन सामना। जन अधिकार पार्टी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश, नई शिक्षा नीति व श्रम नीति की खामियों व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने व क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और जनहित में मांग की गई।
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई एवं आरक्षण समाप्त किए जाने व क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू किए जाने की भागीदारी संकल्प मोर्चा के आव्हान पर जन अधिकार पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रदेश में चारों तरफ पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश सरकार का प्रशासन से नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है तथा डीजल, पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं।

Read More »

पीस कमेटी की बैठक में की गई शांति की अपील

प्रयागराज,  जन सामना| प्रशासन एवं प्रयागराज पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में थाना खुल्दाबाद के समीप होटल कोहिनूर में शांति सुरक्षा समिति पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। कोविड19 के विष्ट गत शासन प्रशासन की निर्देश में आने वाले पर्व ईद मिलादुन नबी को मनाने की बात कही गयी। सामाजिक व ईद मिलादुन नबी जुलूस के ज़िम्मेदार लोगो ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि जब से महामारी का दौर शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक पड़ने वाले सभी त्योहारो को शासन प्रशासन व सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही मनाया जयेगा।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ज़िला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कनोजिया, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रथम नगर सत्येंद्र प्रसाद तिवारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिसमे सेंट्रल पीस कमेटी के अध्यक्ष चांद मिया,प्रवक्ता इक़बाल अंसारी, सचिव सुरेश यादव, अनिमेष अग्रवाल, गुलाम रसूल, अरशद फख़िरी, पार्षद तस्लीम उद्दीन, पार्षद अनीस, पार्षद ज़िया उबैद, पार्षद मोइन अंसारी,मो0 दानिश आदि लोग उपस्थित रहे|

Read More »

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य तेजी के साथ शुरू

पंचायत चुनाव को लेकर गरमाया माहौल
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रदेश शासन द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य तेजी के साथ शुरू करा दिए जाने से अब यह संभावना बलबती हो रही है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा होते ही सरकार किसी भी समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर सकती है ।इसी गतिविधियों के बीच वर्तमान ग्राम प्रधानों को मात्र परिसीमन का यह भय सता रहा है कि सीट किस आरक्षित वर्ग की होगी को लेकर उहापोह की स्थितियां है ।फिर भी वर्तमान व सम्भावित उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए खेमेबंदी कराना चालू कर जिन मतदाताओं को अपने कार्यकाल में तरजीह नही दी उन्हें सम्मान देना चालू कर दिया है । भले ही चुनाव अभी दूर है फिर भी कुछ जिला पंचायत सदस्यों व हारे हुए लोगो ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ियां वितरित करना चालू कर दिया है। मतदाता पुरीक्षण का कार्य तेजी से चलने के कारण ग्राम प्रधानों ने अपने अपने खास लोगो या जो गांव से दूर शहरों में रह रहे है उनके भी वोट बढ़वाने के प्रयास तेजी के साथ शुरू कर दिए है । ग्रामीण अंचलों में जबरजस्त खेमेबंदी के बीच यह शहरी वोट ग्राम प्रधानी के चुनाव में निर्णायक की भूमिका अदा करते है । रसूलाबाद विकाश खण्ड में ज्यादातर वर्तमान ग्राम प्रधानों को विकाश कार्यो में भेदभाव के कारण चुनाव हारना तय माना जा रहा है। हालात यह है कि कल तक सीधे मुंह बात न करने वाले ग्राम प्रधान फिर से सामाजिक रिश्तों में मतदाताओं को चाचा दाऊ जैसे शब्दों से पुकार कर उनकी सहानुभूति लेने की कोशिश करने लगे है ।जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रो में भी अधिकतर जीते सदस्यों से जनता नाराज देखी जा रही है। जिसके कारण सदस्यों के चेहरों पर अभी से ही हवाइयां उड़ती देखी जा रही है ।
रसूलाबाद विकाश खण्ड में शौचालयों के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया गया है ज्यादातर ग्राम पंचायतों में अभी भी शौचालयों का निर्माण अधूरा ही देखा जा रहा है। ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के लिए आगामी पंचायत चुनाव बदलाव की बयार निश्चित ला रहे है ।विरहुन जिला पंचायत सीट पर इस बार ज्यादा घमासान होने की उम्मीद देखी जा रही हांलाकि अभी यह तय नही है कि किस वर्ग के लोगो के लिए सीट आरक्षित होगी फिर भी क्षेत्र में एक नया प्रत्याशी पुष्प दीप यादव पूरी ताकत के साथ अभी से ही होर्डिंग कटआउटो से अपने क्षेत्र की हर सड़क से लेकर गली तक पाटे हुए देखे जा रहे हार जीत तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इतना जरूर तय है कि यह भावी प्रत्याशी सबके समीकरण अवश्य गड़बड़ाने में अहम भूमिका अदा करेगा ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र होने की सुगबुगाहट के बीच ग्राम प्रधानों ने जनता को आवासीय व कृषि भूमि के पट्टे देने के लिए पत्रावलियों को बनाने की प्रक्रियाएं चालू कर अपने वोटों के बढ़ाने की गतिविधियां तेजी के साथ शुरू कर दी है । रसूलाबाद तहसील के नयाब तहसीलदार मनोज रावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य क्रम घोषित कर दिया है ।यह कार्यक्रम एक अक्टूबर से 29 दिसम्बर तक चलेगा ।आगे की रणनीति राज्य निर्वाचन आयोग तय करेगा कि कब चुनाव होगा । इस कार्यक्रम से ग्राम प्रधानों व जिला पंचायतों में खलबली अवश्य मची हुई है ।

Read More »

पराली जलाने पर होगी कठोर कार्यवाही: डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। जिसके द्वारा जनपद में दिनाॅंक 28 अक्टूबर 2020 तक 16 घटनायें बुलेटिन संख्या 26 तक घटित हुई है। जिसमें 14 घटनायंे मक्का पराली 01 घटना धान पराली एवं 01 घटना कूडा जलाने की पायी गई है। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं कृषि विभाग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को सतत् निगरानी हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें तथा अनुश्रवण भी करें। यदि किसी क्षेत्र में घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो पुलिस टीम के माध्यम से कठोर कार्यवाही की जाये।

Read More »

अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार की शिकायत डीएम से की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। अधिवक्ताओं से तहसील कर्मचारियों द्वारा लगातार किये जा रहे अभद्र व्यवहार की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों पर सख्य कार्यवाही की मांग की है। वही अधिवक्ताओं ने मैथा तहसील को स्थायी भवन में स्थान्तरित करने की मांग की साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय संचालित कराने एवं ट्रेजरी आदि कार्यो को शुरू कराये जाने की मांग की है।

Read More »

दिव्यांग आकृति संस्थान ने दीपावली पर माटी के दीए जलाने का दिलाया संकल्प

हाथरस। विजयादशमी के पर्व पर दिव्यांग आकृति संस्थान के पदाधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा सासनी गेट क्रांति चौक चौराहे पर मिट्टी के 101 दीपक 101 लोगों से जलवा कर स्वदेशी तरीके से दीपावली के त्यौहार पर माटी के दीपक अपने घर परिवार के साथ जलाने व दीपावली का त्यौहार मनाने का संकल्प दिलवाया गया।  संस्थापक अध्यक्ष विपुल सिंघानिया ने कहा कि संस्था भारतीयों के मन में राष्ट्रवाद की प्रेरणा को जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम लगातार दीपावली तक शहर के चौराहे- चौराहे पर कर लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि माटी के दीपक केवल दीपक नहीं, हमारी संस्कृति और पर्यावरण के रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाएंगे, माटी के दीए जलाएंगे और यह दीपावली हम सब मिलकर मनाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा सांसद प्रतिनिधि दिलीप पोद्दार एडवोकेट ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज को दिशा दिखाने का काम होता है।

Read More »

वैश्य समाज का विशाल अधिवेशन 8 को: तैयारियां

हाथरस। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के बैनर तले वैश्य समाज के लोगों का एक विशाल अधिवेशन आगामी माह में हाथरस शहर में आयोजित होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश से वैश्य समाज के लोग व पदाधिकारी भाग लेंगे और अधिवेशन की तैयारियों को लेकर वैश्य समाज के लोगों व परिषद के पदाधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित कर रणनीति बनाते हुए विचार-विमर्श किया गया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले वैश्य समाज के अधिवेशन को लेकर एक बैठक अलीगढ़ रोड पर राधे कृष्णा कॉलोनी पर जिला अध्यक्ष एवं शहर के प्रमुख कॉलोनाइजर सुमित वार्ष्णेय, की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Read More »