Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अधिवक्ता संघ सभागार में मनाई गई महात्मा टिकैत की जयन्ती

हमीरपुर, अंशुल साहू।  भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के संस्थापक किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती जिला अधिवक्ता संघ सभागार में धूमधाम से मनाई गई तथा महात्मा टिकैट की शोभायात्रा ‘महात्मा टिकैत अमर रहे’ ‘जय जवान जय किसान’ गगनभेदी नारों के साथ निकाली गई। अधिवक्ता संघ सभागार से बस स्टैंड जजी के रास्ते होते हुए शोभायात्रा अधिवक्ता संघ सभागार पहुंची। सभागार में महात्मा टिकट के छवि चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन सभा के सभापति वयोवृद्ध किसान अतिबल सिंह टिकरौली तथा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास दीक्षित महतों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा टिकैत का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा। हम उनके द्वारा बनाए गए पदचिन्हों का अनुगमन करते हुए किसानों और मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राण-तन से प्रयास करते रहेंगे और उद्देश्यों के परिपाक के लिए हर कदम बराबर उठाऐंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह भदौरिया, रामदास सविता, शिवपूजन निषाद, बृजपाल सिंह, पवन कुमार शिवहरे, रामपाल कुशवाहा, भरत कुमार पाठक, राधेश्याम पांडेय, जय नारायण तिवारी, अशोक द्विवेदी, रमेश चंद कुशवाहा ने अपने उत्कृष्ट विचारों से उपस्थित कृषक व मजदूर वर्ग के लोगों को संबोधित किया। किसान क्रांति यात्रा में गए किसान पवन शिवहरे को सम्मानित किया गया तथा महेश कुमार तिवारी को मंडल सचिव एवं रेखा कुशवाहा को महिला प्रकोष्ठ की मंडल सचिव बनाए जाने पर किसानों ने खुशी जाहिर की है।

Read More »

डीएम साहब के न आने पर अधिकारियों ने किया भूंसे का आर्डर कैंसिल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन उपरान्त मौदहा ब्लाक के ग्राम नरायच का भ्रमण व निरीक्षण की सूचना पर शिक्षाधिकारी सहित ग्राम प्रधान व तमाम ग्राम विकास अधिकारियों ने डेरा डालकर आनन-फानन क्षेत्र को चमकाने का भरसक प्रयास किया। हालांकि समाधान दिवस से जिलाधिकारी का काफिला ग्राम नरायच के बजाय हमीरपुर की ओर निकल गया। जिसकी सूचना से ग्राम प्रधान सहित विकास अधिकारियों ने राहत की सांस ली व खुशी में देशी पार्टी की रूपरेखा तैयार होने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड के किनारे ग्राम नरायच के विकास सहित मवईया में गौशाला का निरीक्षण के लिये जिलाधिकारी को जाना था। किन्तु समाधान दिवस से उठकर जिलाधिकारी का काफिला नरायच के बजाय अचानक हमीरपुर की ओर निकल गया। जिससे यहां साफ-सफाई सहित ग्राम नरायच व इसके मजरे की गौशाला को चमकाने में लगे विकास अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि ग्राम नरायच के मजरा मवईया सहित ग्राम नरायच व यहां के विद्यालयों को ग्राम सचिव व शिक्षा के अधिकारियों ने साफ सफाई कर पूरी तरह चमका दिया था। जगह जगह कलई भी डाली गयी। गौशाला मे महीनों से सूखी पडी चरही को टैंकरो से भरवाया गया। जहां लगभग 5 किलो भूंसा पडा था और भूंसे का आर्डर भी बुक कराने की जानकारी दी गयी। जबकि डीएम साहब के न आने पर भूंसे का आर्डर कैन्सिल कराने की चर्चा करने के साथ सभी कर्मचारियों ने राहत की संास लेते हुये ग्राम प्रधान को आदेशित किया कि आज ’’देशी’’ की पार्टी के आयोजन की जिम्मदारी आपकी। हालांकि विद्यालय को चमकाने मे तेजी से लगायी जा रही टाईल्स आज ही के दिन जल्दी जल्दी लगायी गयी। गीले मसाले के कारण बार बार फिसल रही थी। जो ग्रामीणो के बीच चर्चा का विषय रहा।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, प्राप्त हुई लगभग डेढ़ सैकड़ा शिकायतें

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार मौदहा में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय तहसील दिवस में लगभग डेढ सैकडा के आस पास शिकायते दर्ज हुयी। जिसमें से निस्तारित शिकायतों से सम्बन्धित जानकारी समाचार लिखे जाने तक नही प्राप्त हो सकी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले फरियादियों की कोविड-19 डेस्क के माध्यम से थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर से जांच भी की गयी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं आवास, शौचालयों, राशन कार्ड आदि के आवेदन हेतु स्टॉल भी लगाया गया। फरियादियों मे गुरदहा ग्राम के राजेन्द्र कुमार सहित तमाम ग्रामीणो ने अन्ना समस्याओ से निजात दिलाने की गुहार लगायी। इसी क्रम में फत्तेपुरवा के ग्रामीणों ने भी अन्ना समस्याओ से निजात की गुहार लगायी जबकि ग्रामीण क्षेत्र सहित कस्बाईयो ने अपनी अपनी समस्याओ को लेकर फरियाद लगायी डेढ सैकडा से अधिक दर्ज शिकायतो मे समय रहते निस्तारित शिकायतो की जानकारी नही दी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत पूरी सावधानी व सुरक्षा उपकरण यथा मास्क आदि के साथ ही जन समस्याओं को सुनें व उनको निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत जो गौवंश लोगों को सौंपे गए हैं उनका सत्यापन कर प्रत्येक माह उसका भुगतान 900 रूपये किया जाये। इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

Read More »

आंगनबाड़ी सेविका कर रहीं बच्चों के शारीरिक विकास की देखभाल

हमीरपुर, अंशुल साहू।  राष्ट्रीय पोषण माह के तहत चिहिन्त पांच साल तक के नौनिहालों को सुपोषित बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इस दौरान जनपद के सात ब्लाकों से कम वजन (लाल श्रेणी) के 1090 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। अब इन बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। परिजनों की काउंसिलिंग होगी और आवश्यकतानुसार बच्चों को इलाज मुहैया कराया जाएगा। ज्यादा गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराने की तैयारी है। एक माह तक चले पोषण माह के दौरान कुल 1090 बच्चे अति कुपोषित चिन्हित किए गए हैं। इनमें गोहाण्ड ब्लाक में 112, मुस्करा में 169, राठ में 159, मौदहा में 156, सरीला में 183, सुमेरपुर में 116, कुरारा में 90 और हमीरपुर शहर में 105 ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जो अति कुपोषण की चपेट में है। इन बच्चों को लाल श्रेणी में रखा गया है। इन बच्चों का वजन उम्र और लंबाई के हिसाब से कम है। जो इन्हें अतिकुपोषित की श्रेणी में रखता है। इसी तरह आंशिक रूप से कम वजन के बच्चों की संख्या 12258 है। इन्हें पीली श्रेणी में रखा जाता है। ब्लाकवार आंकड़ों पर गौर करें तो गोहाण्ड में 996, मुस्करा में 2784, राठ में 917, मौदहा में 1906, सरीला में 1005, सुमेरपुर में 2636, कुरारा में 885 और हमीरपुर शहर में 1129 बच्चे अंशिक रूप से कम वजन के मिले हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लाल श्रेणी के बच्चों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन बच्चों के परिजनों की काउंसिलिंग शुरू कराई गई है। आरबीएसके टीम और एएनएम की मदद से इनका उपचार शुरू होगा। जो बच्चे ज्यादा गंभीर होंगे, उन्हें जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। ऐसे ही 97 बच्चों के परिजनों ने दुधारू गाय लेने की इच्छा जताई थी, जिसमें अब तक 32 लाभार्थियों को गाय मुहैया कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 1.09 लाख बच्चों का वजन कराया गया था, जिसमें 87146 बच्चे सामान्य, 12258 आंशिक रूप से कम वजन और 1090 बच्चे लाल श्रेणी के मिले हैं।

Read More »

समाधान दिवस में 122 शिकायते पंजीकृत, कोई निस्तारित नहीं

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर अपरजिलाधिकारी प्रसाशन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जहां 122 शिकायते पंजीकृत हुई लेकिन जिसमे अहम बात यह रही इन अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही कराया जा सका।
रसूलाबाद तहसील में पंजीकृत की गई शिकायतों के क्रम में राजस्व विभाग नम्बर एक पर रहा और यह क्रम कभी भी कम होते न देखे जाने से जनता में तरह तरह की चर्चार्ये आम रूप से सुनी जाती रहती है कि स्थानीय अधिकारियों की जनता की शिकायतों के प्रति सकारात्मक न्याय पूर्ण कार्यवाही के प्रति उदाशीनता के कारण अक्सर बढ़ती रहती है।

Read More »

बौद्धाचार्य की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन

कानपुर/नई दिल्ली। सांस्कृतिक आन्दोलन में जीवन के अंतिम क्षण तक कार्यशील रहकर जनहित में सरोकार रखने वाले प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, लेखक, विख्यात चित्रकार’ व बौद्धाचार्य के रूप में ख्याति प्राप्त शान्तिस्वरूप बौद्ध की जयन्ति 2 अक्टूबर के मौके पर सप्ताहभर कार्यक्रमों का दौर चला। इस मौके पर दिल्ली सहित एनसीआर के क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिताएं भी हुई। दूर दराज के राज्यों से भी ऑनलाईन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
तत्त्वलीन बौद्धाचार्य शांति स्वरूप बौद्ध  की जयंती के अवसर  समता बुद्ध विहार, पश्चिम पुरी, नई दिल्ली मेंअतिथियों और वक्ताओं के प्रवचन भी हुए समता बुद्ध विहार प्रबंधक संघ वं यूथ फ़ॉर बुद्धिस्ट इण्डिया की ओर से भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई।

Read More »

आखिर कब लगेगी चोरों पर लगाम, बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुरम फेस थ्री में मकान का ताला तोड़ चोरों ने हजारों की रखी नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर हुये फरार फेस-3 निवासी महिला कांति जो कि सीओडी ऑफिस में सुपरीटेंडेंट पद पर कार्ययत है। वह अपनी बेटी के साथ अपने निजी मकान में रहती है काफी दिनों से कांति की तबियत खराब चल रही थी कांति ने बताया कि डॉक्टर ने जाँच करने बाद डेंगू होना बताया था। जिसका इलाज भी चल रहा है वही कांति ने बताया कि वह अपनी बेटी के घर बीते रविवार को लखनऊ गई थी।वही आज पड़ोस की रहने वाली महिला ने जब दरवाजा खुला देखा तो उन्हे चोरी की अशंका हुई।

Read More »

पशुओं में हो रहे खुरपका रोग का गांव गांव हो रहा इलाज

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पशु चिकित्सकों की टीम गांव गांव जाकर पशुओं में हो रहे खुरपका रोगों के इलाज की जानकारी व उपचार कर रहे हैं। टीम प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर ग्रामीणों की मदद कर रही है।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के गहिलू, अनजनपुर इंदौती, रजपूर्वा गांव में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में खुरपका, मुहपका रोग का टीकाकरण पशुओं को कराया जा रहा है। रसूलाबाद क्षेत्र में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह के निर्देशन में 5 गठित टीम द्वारा रसूलाबाद क्षेत्र में 4 माह से बड़े व  8 माह का गर्भ गाय, भैंस के पशुओं को टेक लगाने के उपरांत टीकाकरण इनाफ़ पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। यह योजना जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 1 अक्टूबर को शुभारंभ की गई थी।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक रसूलाबाद थाने का निरीक्षण किया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक रसूलाबाद थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण के दौरान कमियों को दुरुस्त करने की नसीहत दी। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा रसूलाबाद सर्किल के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों के साथ थाना रसूलाबाद पर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे लम्बित प्रार्थना पत्र, लम्बित जाँच एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी गणों को अपने क्षेत्र में अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे संबंधित बीट दर्ज कराने व टॉप-10 अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण तथा उन पर सतर्क निगरानी रखने तथा स्वयं व आम जनमानस से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय, बैरक मेस सहित अन्य जगहों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कोतवाल रसूलाबाद शशि भूषण मिश्रा, कोतवाल शिवली वीरपाल सिंह तोमर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह, मो. हासिक, जसवीर सिंह, सतीश कुमार, राजीव कुमार, मो इकबाल सहित अन्य रहे।

Read More »

निजीकरण के विरोध पर केस्को कर्मचारियों ने एकजुट होकर किया काम बंद

एसडीएम, लेखपाल ढूंढते रहें फाल्ट, अभियंताओं ने नहीं उठाया फोन
गोविंदनगर स्थित विद्युत दक्षिणांचल मुख्यालय में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कानपुर पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सदस्यों ने मिलकर निजीकरण का विरोध किया। जिसमे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दक्षिणांचल के कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार कर गोविंदनगर स्थित विद्युत दक्षिणांचल कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान कानपुर देहात के अभियंता के पास कानपुर देहात के एसडीएम ने फोन कर फाल्ट कहां हुआ पूछा तो अभियंता ने फोन काट दिया।

Read More »