Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सीडीओ के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

2016-09-28-6-sspjsकानपुर नगर, चन्दन जायसवाल। जिले के सीडीओ अरुण कुमार ने आज डीपीआरओ के कार्यालय का 11 बजे निरीक्षण किया। जिसमें डीपीआरओ और उनके 4 कर्मचारियों को अपने ऑफिस में न मिलने पर कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने के आदेश दिए गए। इसके आलावा जीपीएफ पास बुक और सलाना चरित्र पंजिका में पास बुक और इंट्री न करने वाले बाबू का वेतन काटने के आदेश दिए वर्ष 2012- 13 के बाद से कोई इंट्री न होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और 14 वित्त आयोग की आई डी नहीं बनने में 85 सचिवों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए गए।

Read More »

धर्मात्मा इंसान पाता है हर जगह इज्जत-विनम्र सागर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के श्री छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुये जैन मुनि विनम्र सागर महाराज ने कहा कि आज हर आदमी जिस्म की आवश्यकताओं की पूर्ति में दिन रात लगा हुआ है। जिस्म के लिए दौलत की तमन्ना लिए हुए भूखा प्यासा रहना स्वीकार कर लेता है लेकिन धन न मिले तो दुखी रहता है कई लोग नौकरी करके मालिक की यातनाओं को सहन करते है। कोई लोग इस दुनिया की खातिर अपना जीवन ही बलिदान कर देते है। इस में अपनी बहुत बडी शान और बहादुरी समझते है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग धन कमाते है और एकत्र करते है लेकिन उसका उपयोग नही करते है। ये सिर्फ एकत्र वेतन की चाहत वाले लोग 99 प्रतिशत लोगों का धन बचत और शरीर के लिए ही है।

Read More »

रक्त दान ही नहीं, जीवन दान भी है

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के तहत विशाल जनसंख्या वाला हमारा देश भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत है। लेकिन उपलब्ध 70-75 लाख ही यूनिट ही हो पाता है। यानी करीब 25-30 लाख यूनिट रक्त के अभाव में हर साल सैकड़ों मरीज दम तोड़ देते हैं।
यूनीवर्सल ह्यूमेन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार केवल दो प्रतिशत और अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं का रक्तदान के लिये आगे आना ही सैकड़ों लोगों की जिन्दागियों को बचाया जा सकता है।

Read More »

सृष्टि चक्र का ज्ञान एवं महाविजय उत्सव में बुराईयों की आहुति

2016-09-28-5-sspjsफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूनम बहन ने सर्वप्रथम सभागार में लोगों को सृष्टि चक्र की जानकारी दी उन्होने यह बताया कि संसार का नाटक एक चक्र में घूमता है। इसे चार भागों में बांटा गया है पहला सतयुग दूसरा त्रेतायुग तीसरा द्वापरयुग और चोैथा कलयुग है। शिवबाबा ने ही ब्रह्मा बाबा के तन के माध्यम से यह बताया कि चारों युगों में से प्रत्येक युग 1250 वर्ष का होता है। इस प्रकार पूरे संसार नाटक की रील 5000 वर्षों की होती है। उन्होने यह बताया कि पहले आत्मा स्वर्णिम में थी और उसकी बैट्री फुल चार्ज थी लेकिन जन्म लेने के कारण और अनेक विकारों के कारण आत्मा की बैट्री डिस्चार्ज होती गयी। सतयुग में पूरी सृष्टि पर श्री नारायण का राज्य था। और सभी लोग एक ही राज्य एक ही धर्म और एक ही भाषा चलती थी। लेकिन जैसे-जैसे युग बीतते गये आत्मा की बैट्री डिस्चार्ज होती गयी द्वापरयुग आते आते आत्मा की बैट्री 60 से 65 प्रतिशत तक डिस्चार्ज हो गयी। इसलिए परमपिता परमात्मा ने मनुष्य आत्माओं के कल्याण हेतु धर्म गुरूओं को पृथ्वी पर भेजना शुरू कर दिया जहाँ पहले त्रेतायुग तक देश में केवल आदि देवी-देवता सनातन धर्म था। वहीं द्वापरयुग में इस्लाम जैन , बौद्ध ईसाई, आदि धर्मों का अर्भिभाव हुआ।

Read More »

त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु डीएम ने दिए निर्देश

2016-09-28-4-sspjsबच्चों में मतदान व ओडीएफ कार्यक्रम के प्रति जागरूकता व उत्साह पैदा करें शिक्षक-कुमार रविकान्त सिंह
समस्त पात्र छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने वाले संस्थानों को प्रशस्तिपत्र देकर किया जाएगा सम्मानित-जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने विकासभवन सभाकक्ष में जनपद के समस्त इण्टर कालेजों से आए प्रधानाचार्यों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे छात्र व छात्राएं जिन्होंने 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो या आगामी 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष के हो रहे हैं, का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। इसके अलावा प्रार्थना के दौरान बच्चों को ये भी अवगत कराएं कि उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम भारत निर्वाचन आयोग की सूची से अगर नहीं जुड़ा है तो विशेष दिवसों में ऐसे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही नौनिहालों को देश का भावी कर्णधार बनाते हैं उन्हें शिक्षित करते हैं। शिक्षा के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं में गन्दगी, खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उपायों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करें।

Read More »

अग्रसेन जयंती समिति व भाविप ने बांटे तुलसी के पौधे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अग्रसेन जंयती महोत्सव समिति के तत्वाधान में भारत विकास परिषद तरूण शाखा द्वारा कैला देवी के मंदिर पर तुलसी के पौधो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति उपाध्यक्ष अभिषेक मित्तल क्रान्ति व समिति अध्यक्ष नितिन अग्रवाल द्वारा तुलसी पौधे को मंदिर प्रांगण में लगा कर किया गया। तुलसी के बारे में बताते हुए अभिषेक क्रांति ने कहा कि भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है। धार्मिक महत्व होने के साथ साथ तुलसी औषधीय गुणों का भंडार है। सर्दी, जुकाम, खासी, दंत रोग, स्वास संबंधी बीमारियों के लिए तुलसी बहुत फायदेमंद है। तुलसी वातावरण में भी शोधन करती है। कार्यक्रम में महिला मंडल की प्रमुख रिचा ने बताया कि जहां तुलसी का वास होता है, वहां सुख, शांति एवं आर्थिक समृद्धता स्वतः आ जाती है।

Read More »

उरी में किए गए हमले को लेकर शहर में सघन चेकिंग

2016-09-28-3-sspjsकानपुर, चन्दन जायसवाल। देश में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए, आज पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। जिसके मद्देनजर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत बने कोर्ट परिसर व डीएम कार्यालय में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कवायड और सीओ कोतवाली, सीओ एलआईयू समेत चार थानों की फोर्स ने पूरे कोर्ट परिसर, वकीलों के चैम्बर व आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर कोर्ट में आए हुए वादियों व उनके सामान की चेकिंग की गई। करीब दो घंटे तक पूरे परिसर में चप्पे चप्पे की तलाशी हुई।

Read More »

रोक के बाद तम्बू-बम्बू लगने का नहीं औचित्य-राजीव

न हटने पर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठेंगे शिवसेना जिला प्रमुख
डांस पार्टी पर रोक को लेकर हर वर्ष करते हैं संघर्ष
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिवसेना के जिला प्रमुख पंडित राजीव शर्मा ने अपने जारी बयान में कहा कि नगर मजिस्ट्रेट व डीएम की डांस पार्टी, नौटंकी पर लिखित रोक के बाद भी रामलीला मेला में सुपर स्टार चंचला थियेटर, नौटंकी, संगीत पार्टी में नृत्यांगनायें जमकर थिरकीं और मेला कोतवाल द्वारा उक्त को बंद कराने के बाद दुबारा दो घंटे बाद थिरकना शुरू करके प्रशासन को चुनौती दे दी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस उसके तम्बू-बम्बू नहीं हटवा पा रही है, जबकि रोक के बाद तम्बू-बम्बुओं के लगने का कोई औचित्य नहीं बनता। साथ ही रोक के बाद हर वर्ष ये लोग तम्बू-बम्बू लगाकर प्रशासन को धमका कर, मेला बंद करके तीन-चार वर्षो से चलाने की चेष्टा करते रहे हैं।

Read More »

कम्युनिष्ठ पार्टी का दो दिवसीय किसान सम्मेलन सम्पन्न

2016-09-28-2-sspjsऔरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां पवसरा रोड पर कम्युनिष्ठ पार्टी का दो दिवसीय किसान सम्मेलन आहूत हुआ। जिसमें किसान सभा के अध्यक्ष कामरेड अमरा राम ने जन सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मोदी सरकारी की नीतियों के किसानों और कृषि को बरबाद कर रही हैं। जिसका परिणाम किसानों के बड़े पैमाने पर आत्महत्या के रूप में सामने आ रहा है। जिला किसान सभा का 18वां सम्मेलन धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डी0 पी0 सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने का कोई रेट घोषित नही किया है। जबकि पैराई सत्र शुरू होने वाला है। सम्मेलन का शुभारम्भ संगठन का लाल झण्डा फहराकर शहीदों को श्रृद्धांजलि देकर कामरेड भारत सिंह ने किया।

Read More »

बाल सुधार गृह में बच्चों को बांटे फल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री श्री 1008 अग्रसेन महाराज जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में अग्रकुल प्रबंधक श्री अग्रसेन जी 5140 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृखला में द्वितीय दिवस भारत विकास परिषद की तरूण शाखा द्वारा महाराज अग्रसेन के समता मूलक समाज की रचना एवं दीन-हीनों की सेवा व देश के गौरव बेटियों, बच्चों अभियान के अंतर्गत सुहाग नगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह में बच्चों को फल वितरण एवं अग्रवाल धर्मशाला नंबर एक पर कन्याओं को भोजन कराया गया।

Read More »