शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। अटेवा के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर में जिलाध्यक्ष आवास पर आयोजित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दो अक्टूबर को आयोजित होने वाली महात्मा गांधी की जन्म जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाने हेतु दृढ़ संकल्प लिया। और कहा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी, तब तक संपूर्ण भारतवर्ष के समस्त सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु, राष्ट्रीय कर्मचारी संगठन एनएमओपीएस के बैनर तले संघर्षरत रहेंगे।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में अटेवा फिरोजाबाद ने जिले के सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि पुरानी पेंशन बहाल कराने के इस महायज्ञ में सभी अपनी-अपनी अनिवार्य आहुति अवश्य दें। इस अवसर पर सभी कर्मचारी अपने अपने विद्यालय में सीमितता के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दृढ ़संकल्प के रूप में एक सूत का धागा बांधते हुये शपथ लें और रामधुन गाते हुए सरकार को सन्मति दें की मंगल भावना भाते हुए दोपहर 3ः00 से सांयकाल 6ः00 तक आयोजित होने वाली ट्विटर पर हेस्टैग के साथ ओ पी एस टाइप करते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेलमंत्री व मुख्यमंत्री को ट्विट कर अपना विरोध प्रदर्शन करें। बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्ण, जिला अटेवा महिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव व जिला महामंत्री सहदेव चौहान सहित अनेकों अटेवियन्स मौजूद रहे।
Read More »आचार संहिता लगते ही उतारे गए होर्डिंग-बैनर
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। फिरोजाबाद जनपद के टूण्डला में विधानसभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में आचार संहिता को लेकर कड़ा रुख दिखाई पड़ा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनीतिक दलों का होर्डिंग-बैनर और पोस्टर हटवाया। आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया। नगर पालिका परिषद के ईओ अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश यादव ने शहर में अभियान चलाकर तहसील तिराहा, कटरा बाजार, स्टेशन रोड, बडा बाजार, सुभाष तिराहा पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए।
Read More »शासन के आदेश की उड़ाईं धज्जियां, बुधवार को भी दुकानें खोले बैठे रहे दुकानदार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। शासन के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन ने बंदी के दौरान छूट की घोषणा की थी। इस दौरान बाजार खोलने के दिन का भी निर्धारण किया गया था। नगर में बुधवार को बाजार पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन व्यापारियों ने प्रशासन और शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए बुधवार को भी शहर में बाजार सामान्य दिनों की तरह खोल दिया। ऐसे में लोग खरीदारी करने के लिए भी पहुंचने लगे। हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। प्रशासन के अधिकारी भी बाजार में गश्त करते रह। लेकिन डीएम के आदेश का पालन कराने को लेकर वह जरा भी संजीदा नहीं दिखे। न ही उन्होंने किसी दुकानदार को रोका-टोका। कटरा बाजार, बड़ा बाजार को पूर्ण बंदी का आदेश होते हुए भी यहां अधिकांश दुकानें खुली हुई थी। जहां कुछ दुकानों पर अच्छे खासे ग्राहक थे। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स आइटमों की दुकानें भी खुली थीं। कुछ दुकानदार आधा शटर गिराकर दुकानें खोलकर बैठे थे। सब्जी मंडी बाजार में भी पूरा बाजार दिनभर खुला रहा। यहां व्यापारियों ने जिला प्रशासन का आदेश नहीं माना। साथ ही व्यापारियों द्वारा दुकानों पर शारीरीक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। यहां पर व्यापारी केवल कमाई में ही लगे दिखाई दिए। वहीं, ग्राहक भी जल्दबाजी में इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे थे। अधिकांश कपड़ों की दुकानें खुली थीं।
Read More »
सफाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर रहेंगे
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई किशोरी के विरोध में नगर पालिका शिकोहाबाद के सफाई कर्मचारी गुरूवार को कामबंद हड़ताल पर रहेंगे। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि हाथरस में खेत पर काम करने गई किशोरी की गैंग रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। वही सरकार द्वारा उसको पूरी तरह से दबाया गया। इसी विरोध के चलते जगह-जगह कैंडल मार्च विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वही निगम नगर, पालिका, नगर पंचायत में विरोध प्रदर्शन के रूप में एक दिवसीय सांकेतिक काम बंद हड़ताल की जा रही है नगरपालिका परिषद शिकोहाबाद के कर्मचारी भी गुरुवार को काम बंद हड़ताल करेंगे।
Read More »दो युवकों ने महिला को बनाया ठगी का शिकार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के मुहल्ला खेडा में दो युवको ने एक महिला उसके पास मौजूद नगदी, सोने के आभूषण कि ठगी कर फरार हो गए। ठगी होने के बाद महिला ने शोर मचा दिया। महिला का शोर सुनकर मौके पर लोगो की भीड एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पीडिता को लेकर थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी।
सरिता देवी पत्नी निवासी खेडा मंगलवार की सायं अपने घर से बैंक आई थी। बैंक से पैसे निकालकर वह बडे डाकघर वाली गली होकर बाजार के लिए जा रही थी तभी दो युवक आये और महिला को बातों में मिलाकर टाॅप्स, पेडल कि ठगी कर ली। ठगी करते ही दोनो युवक मौके से फरार हो गए। महिला से ठगी होने के बाद उसने शोर मचा दिया। तो लोगों की भीड जमा हो गई लेकिन तब तक दोनो युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। परिजन महिला को लेकर थाने पहुंचे जहां पर मामले की तहरीर दी। घटना गली में लगे एक दुकान के सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
एल टाउन क्रिकेट एकेडमी ने 12 रनों से जीता मैंच
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद व यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य जीआईसी कॉलेज ग्राउंड में मैच खेला गया। जिसमें एल टाउन क्रिकेट एकेडमी के कप्तान मोहित यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवरों में 235 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाज मोहित यादव 42, कमलमुनि 42, सनी मखीजा 28 एवं शिवांक यादव ने 9 गेंद में 20 रन बनाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूथ क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। जिसमें इशांक 73, प्रिंस 37, राज 20 रनो का योगदान दिया। शानदार मुकाबले में एल टाउन क्रिकेट एकेडमी ने 12 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित यादव को दिया गया। मैच के दौरान यूथ क्रिकेट एकेडमी के कोच शशांक पाठक मौजूद रहे। साथ ही एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद के कोच पावन शर्मा ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Read More »रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य चेतराम यादव का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। आगरा मंडल मध्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य चेतराम यादव का भाजपा उत्तर मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष केशवदेव शंखवार की अध्यक्षता में आगरा मंडल मध्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य चेतराम यादव का पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भूरी सिंह राठौर, मंडल महामंत्री गेंदालाल राठौर, सुधाकर मिश्रा, रामकेश झा, सुन्दर सिंह, लायक सिंह, महेन्द्र सुनार, श्यामवीर सिंह, सुरेन्द्र राजपूत, राजकुमार राठौर, उत्तर मंडल प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
माथुर मण्डलीय परिषद की बैठक में रक्तदान शिविर को लेकर हुई चर्चा
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद की एक बैठक आगामी रक्तदान शिविर को लेकर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई। बैठक में रक्तदान शिविर को लेकर शिविर के प्रभारी व सहप्रभारी से चर्चा कर आगे रणनीति बनाई गई। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद के मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता कालू ने कहा कि परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का प्रारम्भ दो अक्टूबर को लक्ष्मी ब्लड बैंक से शुरू होगा। जो कि छह दिसम्बर को जिला अस्पताल में अंतिम रक्तदान शिविर लगाकर समाप्त होगा। मण्डलीय परिषद द्वारा कुल 10 शिविर लगायें जायेंगे। बैठक में मंडल मंत्री शंकर गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। इसलिए सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डलाध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि रक्तदान करने से हम कैंसर और दिल की गंभीर बीमारियों से बचते हैं और ब्लड डोनेट करने से हमारे शरीर में नया ब्लड बनता है। जिसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। बैठक का संचालन डा. मधुरिता गुप्ता ने किया। इस दौरान बबिता शंकर गुप्ता, मीना गुप्ता, अलका गुप्ता, प्राचीर सेठ, देश दीपक राजा, प्रदीप कैला देवी, विजय टाइगर, प्रशांत गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
हाथरस रेप कांड की घटना को लेकर सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद उपचार दौरान हुई मौत से जनता में व्यापक रोष व्याप्त है ।इस घटना को लेकर रसूलाबाद में मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकाल विरोध प्रकट कर बलात्कारियों को फांसी दो को लेकर जमकर नारे बाजी कर दोषी लोगो पर सख्त कार्यवाही की मांग की।इस दौरान परगनाधिकारी अंजू बर्मा पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह कोतवाल शशि भूषण मिश्रा व वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने नगर तिराहा पर एकत्र होकर हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उपचार दौरान हुई मौत पर प्रशासन द्वारा बरती गई घोर लापरवाही पर रोष व्यक्त कर केंडल मार्च निकाला विरोध प्रर्दशन कर बलात्कारियों को फांसी दो की नारेबाजी की ।भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण सपाई नगर चौराहे से अपने घरों को वापस चले गए । इस दौरान राघवेंद्र यादव, गुल्ली बाजपेयी, अर्पित यादव, गजेंद्र सिंह, सत्यम चौहान, सुशांत यादव, ऋषि राजपूत, मुनि शुक्ला, अंकित यादव, हसन रोहित, अनुज कुमार, अरुण कुमार, जीतू देवेंद् यादव, प्रदीप शर्मा, शंकर कमल आदि मौजूद रहे ।
सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनवा रहा है दबंग प्रधान
कौशांबी, जन सामना। विकासखंड नेवादा के बरियावां गांव में ग्राम प्रधान सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहा है अवैध तरीके से लोगों के विरोध करने पर वह उनसे गाली गलौज कर मारपीट की धमकी देता है। विकासखंड नेवादा के वरियावा गांव में सरकारी भूमि संख्या 226 रकबा नंबर 0.14 80 है। बहुत ही कीमती जमीन है। ग्राम प्रधान काफी दिनों से नजर गड़ाए बैठा था। ग्राम के उस जमीन से काफी लोगों का आवागमन भी होता है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उस भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण शुरू कर दिया है। गांव के लालचंद पटेल, जतन लाल, राम सजीवन, सुरेंद्र कुमार, भैया लाल यादव, बबलू यादव आदि लोग कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर रास्ते की जमीन निर्माण करने का विरोध किया। विरोध करने पर ग्राम प्रधान अभद्रता से पेश आया। गांव वासियों ने मंगलवार को उप जिला अधिकारी से जाकर मामले की शिकायत की। उप जिला अधिकारी ज्योति मौर्या ने तहसीलदार श्याम कुमार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहां के गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि आप लोगों को न्याय जरूर मिलेगा। आप लोग परेशान न हो, मेरे रहते हुए कोई माफिया रास्ते को रोक नहीं सकता।
Read More »