Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

8 शराब तस्कर गिरफ्तार, 105 ली0 अवैध शराब बरामद

कौशाम्बी, मंजीत सिंह चंदेल। एसपी अभिनंदन की बड़ी कार्यवाही, 8 अलग-अलग थाना क्षेत्र से 105 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसपी कौशाम्बी के इस अभियान से अवैध कच्ची शराब बनाने वाले और बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस बड़ी कार्यवाही के चलते अलग अलग थाना क्षेत्र से करीब 105 लीटर शराब बरामद हुई है।

Read More »

प्रशासन ने किसानों की नहीं मांगी मांगे, गल्ला मंडी में शुरू किया अनशन

राठ/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर किसान यूनियन ने गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना शुरू करने से पहले प्रशासन को अवगत करा दिया था। किसान यूनियन ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया। किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने बताया कि पिछले कई सालों से किसान आपदाओं से जूझ रहा है। कहा कि उन्होने 11 सितंबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। परंतु किसानों से संबंधित एक भी मांग का निस्तारण नहीं हुआ। कहा कि इस साल बारिश कम होने से जिले को सूखा घोषित किया जाए। उरद एवं तिली की नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। यहां का किसान कई सालों से दैवीय आपदाओं की मार से बेहाल हो गया है। किसानों का बैंक कर्ज माफ किया जाए। सहकारी समितियों में खाद बीज तत्काल पहुंचाई जाए। जिससे समय रहते रबी की फसल की बुआई हो सके। छुटटा घूम रहे अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में बंद कराया जाए। धरना देने के दौरान किसानों पर जो मुकदमें कायम हुए हैं उन्हें वापस लिए जाए। कहा कि गल्ला मंडी में किसानों का माल एक कुंतल के बोरे में तोला जाए। जिससे किसानों का नुकसान न हो सके। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर निरंजन सिंह राजपूत, मदन पाल सिंह नौरंगा, रामसनेही राजपूत जराखर, प्रेमकिशोर नौहाई, ब्रजेश कुमार, जगदीश सिंह लोधी जराखर, गया प्रसाद, हरीशंकर नायक, मोती लाल,हजारी लाल, नंदकिशोर, बैजनाथ, जयपाल, परमेश्वरी दयाल आदि किसान रहे।

Read More »

सपाइयों ने नजरपुर व सौखर में बांटे आवाहन पत्रक

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सपा कार्यकर्ताओ द्वारा आवाहन पत्रक वितरित कर लोगो को जागरूक करने का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव की अगुवाई में पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादवए व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शिवहरे ने ग्राम नजरपुर में बच्चा कुशवाहा, श्यामबाबू कुशवाहा, अभ्भु यादव, लक्ष्मण कुशवाहा काफी लोगों के साथ गांव में आवाहन पत्रक वितरित किये। ग्राम सौलहर में कप्तान यादव ग्राम प्रधान, लवकुश यादव, कमलेश विश्वकर्मा, राधेश्याम तिवारी, पुत्तन प्रजापति, प्रशांत यादव, बाबू यादव, छोटू सिंह, पप्पू गुप्ता के साथ राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी आवाहन पत्रक वितरित कर लोगो को भाजपा सरकार को उखाड़ने का आवाहन किया गया। दोनों गावों के लोगों ने इसमें बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया।

Read More »

मौदहा में किसानों का प्रदर्शन

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मौदहा को सौपते हुये बताया कि पिपली मे प्रदर्शन कर रहे, किसानों पर हुए लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये। किसान नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी अध्यादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये। इसी के साथ ही अन्ना पशुओं को तत्काल संरक्षित कर किसानों की फसल को बचाया जाए व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों की फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मेहरबानी करें।इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा किसानों का किया जा रहा उत्पीड़न समाप्त कर किसानों के बंद पडे खाते तत्काल खुलवाने के साथ ही किसान सम्मान निधि का भुगतान शीध्र कराया जाये, और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाये। अंत में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मौदहा के फील्ड आफीसर कोमल बाबू पर भ्रष्टाचार और दबंगई करने के आरोप लगाते हुए, उनके केबिन में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है जिसके चलते उनके द्वारा की जा रही अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।इस दौरान रमेश चंद्र कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष मुस्कुरा, रामराज जिलाध्यक्ष भा.कि.यू.हमीरपुर. कबीर उददीन, रामपाल कुशवाहा, कामता प्रसाद लरौंद, फिरोज खान, रामबली सहित लगभग तीन दर्जन यूनियन के लोग मौजूद रहे।

Read More »

समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी अधिकारियों ने

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोरोना काल के चलते 6 माह से स्थगित सम्पूर्ण समाधान दिवस आज तहसील सभागार मौदहा मे आयोजित हुआ। उपजिलाधिकारी अजीत परेश की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आधा सैकडा फरियादियो ने अपनी फरियाद दर्ज करायी। जिसमे एक को मौके पर निस्तारित किया गया। इन समस्याओ मे अधिकतर शिकायते अन्ना मवेशियो सहित पेयजल समस्या व पुलिस से सम्बन्धित रही। फरियादियो मे रीवन गांव निवासी मनमोहन ने तालाब के आस पास अतिक्रमण के चलते अवरूद्व मार्ग को खुलवाने की गुहार लगायी। वहीं करहिया गांव निवासी हरिशरण मिश्रा ने पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करवाने की गुहार लगाते हुये बताया कि गांव की पाईप लाईन व टंकी क्षतिग्रस्त होने से जल बर्बादी होती है जबकि आधा गांव शुद्व पेयजल से वंचित है। खण्डेह गांव निवासी कौशल किशोर द्विवेदी व करहिया गांव निवासी भारत सिंह सहित तमाम फरियादियों ने गांव मे अन्ना समस्याओं को बताते हुये समाधान की गुहार लगायी है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम भरसवां निवासिनी सोमवती पत्नी हस्नु अनुरागी ने फरियाद दर्ज कराते हुये बताया कि उसका पति निमन्त्रण मे बाहर गया था तभी आधी रात को अज्ञात चोर घर की दीवार फांद कर अन्दर आये व उससे मारपीट कर बक्से की चाबी छीनते हुये बक्से मे रखे सोने चादी के जेवर सहित 10 हजार की नगदी ले गये। बताया कि उसने गांव के हीरा व राकेश को पहचान भी लिया है। पीडिता ने आरोपियो पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इसी क्रम मे अन्य फरियादियो ने भी अपनी अपनी फरियाद दर्ज करायी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की मीटिंग आयोजित हुई

हमीरपुर, अंशुल साहू। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की मीटिंग आज पार्टी कार्यालय में आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डा. शमीम ने की। जिलाध्यक्ष लाला प्रधान ने कहा कि पार्टी के सारे पदाधिकारी गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे और बीजेपी के मुखौटे को जो छिपाये फिरते है। लोगों को सामने लाने का काम करेगी पार्टी। जब सत्ता में थी तो क्या क्या प्रदेश वासियों के लिये अखिलेश ने जनहित में कार्य किये थे। वो लोगों को बताने का भी काम करें। जिला उपाध्यक्ष डा. शमीम ने कहा कि अल्पसंख्यक पार्टी हमेशा से साथ खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा मजबूती से खड़ा रहेगा और पुनः 2022 में सरकार बनाने का काम करेगा। हसन खान गोलू मीडिया प्रभारी ने मुसलमानो को आगे आने का आवाहन किया। इस मौके पर सलीम, अरमान कुरैशी, इस्लाम शेख, आमिर मंसूरी, मुश्ताक प्रधान लहरा, शाहिद अली, शादाब अली सहित आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे

Read More »

आवास प्लस ऐप से प्रधानमंत्री अवास योजना का सत्यापन कार्य की बढ़ी रफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शासन के आदेश पर आवास प्लस एप के माध्यम से चयनित जिले के 32493 लाभार्थियों का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। गांव स्तरीय अधिकारियों के अलावा इस कार्य में सीडीओ समेत 34 अधिकारियों को लगाया गया है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है। वर्ष 2011 में तैयार बीपीएल सूची से बाहर के पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने के लिए आवास प्लस एप में जिले के 32493 लोगों का शासन द्वारा चयन किया गया है। इन्हें जल्द आवास सुविधा उपलब्ध कराने को शासन ने पात्र व अपात्रों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए है। शासन के निर्देश पर अधिक चयन वाले पांच गांवों में सत्यापन कार्य के लिए सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य को भी लगाया गया है। जिनके द्वारा सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव का भ्रमण कर सत्यापन कार्य की जांच की गई। इसके अलावा परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा व जिला विकास अधिकारी को भी तीन तीन गांवों में किए गए सत्यापन कार्य का निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।

Read More »

6 माह के लिये अभियुक्त को किया जिला बदर

हमीरपुर, अंशुल साहू। थाना सिसोलर पुलिस द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश में जनपद के 06 थानों से कुल 01 अभियुक्त पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि अपराधी छोटेलाल पुत्र मुरली प्रजापति निवासी ग्राम छोटा लेवा थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर को जनपद हमीरपुर की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है। 6 माह तक अभियुक्त अपने साथ किसी प्रकार का शस्त्र नहीं रखेगा और ना ही जनपद हमीरपुर की सीमा में प्रवेश करेगा तथा बाहर जनपद में जिस स्थान पर निवास करेगा उसकी सूचना संबंधित न्यायालय एवं स्थानीय पुलिस को भी देंगा। जिला बदर की अवधि के दौरान यदि अभियुक्त की उपस्थिति जनपद में पाई जाती है तो थाना पुलिस द्वारा उनको तत्काल गिरफ्तार करते हुये उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक की जाएगी।

Read More »

केसीसी कार्ड बनाने पर रोक की मांग की

हमीरपुर, अंशुल साहू। कुरारा क्षेत्र के गंगवा का डेरा निवासी अनुसूइया पत्नी बृजेश कुमार निषाद ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि चंदूपुर निवासी खुशीराम निषाद से कृषि भूमि बीते 11 सितंबर को पंजीकृत बैनामा के जरिए खरीदी थी। जो सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है। आरोप लगाया कि खुशीराम अभिलेखों में हेराफेरी कर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है। गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है और उसका नाम राजस्व अभिलेखों में अभी दर्ज नहीं हो सका है। यदि उसने केसीसी बनवा ली तो यह उसके साथ धोखाधड़ी होगी। पीड़िता ने जिलाधिकारी से बैंक अधिकारियों को केसीसी बनाए जाने पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए जाने की मांग की।

Read More »

खाकी की सरपरस्ती में पूरे शबाब पर फल-फूल रहा सट्टा और जुआं का कारोबार

कोतवाल मनोज शुक्ला बोले मनगढन्त है नकली पुलिस का मामला
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। जिला मुख्यालय का कस्बा मौदहा क्षेत्र जुआ और सट्टा काली कमाई का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा। खाकी की सरपरस्ती में फल फूल रहा सट्टा और जुआ का कारोबार पूरे शबाब पर है। जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम मकरांव मे हुये दो पक्षो के विवाद के बाद सामने तब आया जब यहीं के निवासी ने कोतवाली मौदहा सहित मीडिया मे भी तहरीर देकर जुआरियों और सटोरियो के कहने पर नकली पुलिस द्वारा उनसे मारपीट करने की कहानी बताई। मकरांव निवासी रज्जन पुत्र कालीदीन ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि कल देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे मोहल्ले के कामता पुत्र प्रताप जो सट्टा खिलाड़ी हैं, ने प्रार्थी को अपने घर पर बुलाया जिसके साथ बोलेरो मे पांच छः लोग भी थे। जिनमें से तीन लोग गाडी से उतर कर आये और अपने आप को पुलिस बताते हुए गालीगलौज करते हुए गाडी मे बैठने की बात कही।

Read More »