आवास सूची से नाम काटे जाने को लेकर ग्रामीण बीडीओ से मिले
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सिमरा मउ ग्राम पंचायत के 2 दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद को लिखित शिकायते देकर अपने पंचायत के ग्राम सचिव मोहम्मद जावेद पर आवास आवंटन सूची से गरीबो पात्रों के नाम काटने का आरोप लगाया है। खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने बताया कि शिकायते प्राप्त हुई है जिनकी पुनः जांच कराकर पात्रों को हर हाल में आवास दिए जाएंगे।
शंकर टमाटर की खेती से चांद बाबू हुए लाभांवित
कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र अकबरपुर निवासी कृषक चांद बाबू पुत्र हुसैन बक्स ने शंकर टमाटर की खेती कर लाभांवित हुआ। लाभार्थी ने बताया कि मुझे उद्यान विभाग द्वारा शंकर टमाटर की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया और कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा मुझे दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। फिर मैंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में टमाटर खेती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया, उसके बाद मुझे बताया गया कि शंकर बीज एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय की रसीद कार्यालय में उपलब्ध करा दें फिर मैंने 0.4 हेक्टेयर शंकर टमाटर की खेती के लिए 80 ग्राम बीज प्रजाति नामधारी 585 एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय कर रसीद कार्यालय में जमा कर दी जिसकी सब्सिडी मेरे बैंक खाते में रू0 8000 आ गई। फिर मैंने बताएं गए तरीके से टमाटर की खेती की 2 बीघा से मुझे 160 कुन्तल टमाटर की पैदावार हुई। जिसे मैंने लोकल मण्डियों में अलग-अलग भाव से कुल 1,70,000 रुपए में बेचा। जिसमें से अपनी लागत के सभी खर्चे निकाल कर मुझे रू0 1,40,000 का शुद्ध लाभ हुआ। प्रदेश सरकार तथा उद्यान विभाग का आभार व्यक्त किया जिस के सहयोग से मुझे यह प्रेरणा मिली तथा जिससे मैं लाभान्वित हुआ।
राजनीति को शर्मसार करती महाराष्ट्र की घटनाएं
महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त भूचाल आया हुआ है।
जिस प्रकार से बीएमसी ने अवैध बताते हुए नोटिस देने के 24 घंटो के भीतर ही एक अभिनेत्री के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया और अपने इस कारनामे के लिए कोर्ट में मुंह की भी खाई उससे राज्य सरकार के लिए भी एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे बचने के लिए भले ही शिवसेना कहे कि यह बीएमसी का कार्यक्षेत्र है और सरकार का उससे कोई लेना देना नहीं है लेकिन उस दफ्तर को तोड़ने की टाइमिंग इस बयान में फिट नहीं बैठ रही। क्योंकि बीएमसी द्वारा इस कृत्य को ऐसे समय में अंजाम दिया गया है जब कुछ समय से उस अभिनेत्री और शिवसेना के एक नेता के बीच जुबानी जंग चल रही थी। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पूरी मुंबई अवैध निर्माण अतिक्रमण और जर्जर इमारतों से त्रस्त है। अतिक्रमण की बात करें तो चाहे मुंबई के फुटपाथ हों चाहे पार्क कहाँ अतिक्रमण नहीं है?
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत दिया गया प्रशिक्षण
कानपुर देहात। शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 के 17 एवं वर्ष 2020-21 में चयनित 38 ग्रामों के जनपदीय, विकास खण्ड, ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन, वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2020 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन के गाॅधी सभागार में प्रथम एवं द्वितीय पाली में विकास खण्ड डेरापुर, सरवनखेड़ा, मैथा, अमरौधा, मलासा, राजपुर के चयनित 28 ग्रामों (दलेलपुर, डून्डादेव, रौगाॅव, बिलवाहार, टुर्रा, जिन्दौरा, ढिकिया, बघवट, सिंहपुर देवनी, फन्दा, फतेहपुर मजरा निहुठा, सबलपुर बिठूर, मवइया, बस्ता, सलेमपुर एमा, असुवापुर, अल्लापुर, रनियाॅ, श्यामसुन्दरपुर, जल्लापुर महेरा, रैगवाॅ, बरवाॅरसूलपुर, मोहदियापुर, बम्हरौली, चन्दनामऊ, इंगवारा, बकसौंधी, बनवारीपुर) के जनपद स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय, ग्राम स्तरीय सम्बन्धित कर्मचारियों को क्षमता संवर्धन/वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु शासन स्तर से चयनित संस्था ए0एफ0सी0 इण्डिया लिमिटेड के ट्रेनर ज्ञान सिंह व अरविन्द शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि अवशेष ग्रामों से सम्बन्धित कर्मचारियों को दिनांक 16 सितम्बर 2020 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मजदूरों की बेरहमी से पिटाई करने वाला दबंग ठेकेदार गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वारयल होते ही पुलिस हुई सक्रिय दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। चोरी के शक में शिव शक्ति इंटर प्राइजेज के दबंग ठेकेदारों द्वारा 3 कर्मचारियों की बेरहमी से की गई। पिटाई के प्रकरण में रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह की अति सक्रियता के चलते कार्यवाहक कोतवाल सुखवीर सिंह, पुलिस सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार, मोहम्मद हासिक, सिपाही अमरेंद्र शुक्ला व राजकमल की पुलिस टीम ने घेरा बंदी करके दोनो दबंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह दबंग इतने बढ़े चढ़े थे कि मारपीट की खबर पर जब पिता अपने घायल पुत्र को देखने प्लांट पर पहुंचा तो उसे भी डरा धमकाकर उससे 35 हजार रुपये भी ले लिए।
रसूलाबाद थाना में दर्ज मुकदमे में वादी राजेन्द्र पुत्र मेवालाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तरौली स्थित शक्ति इंटर प्राइजेज के ठेकेदार अभिषेक व उपेंद्र ने मेरे पुत्र मोहित व अनिल कुमार उर्फ गुड्डू व श्रीपाल पर प्लांट से सीमेंट बालू व बैटरी चुराने का झूठा आरोप लगाकर तीनो की बेरहमी से पिटाई की और बंधक बना लिया।
उसका कहना है जब पिटाई की सूचना पर वह सायं प्लांट पहुंचा तो मुझसे जबरन 35 हजार रुपये ले लिए।
कानपुर बनता जा रहा लव जिहाद का गढ़
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के म्यूजिकल फाउंटेन पार्क में नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया युवक। युवक को पकड़कर थाने पहुंचे बजरंगदल कार्यकर्ता, किया पुलिस के सुपुर्द। युवक पर पहचान छुपाकर नाबालिग को प्रेम जाल में फसाने का लगाया आरोप।
हिन्दू संगठनों द्वारा पकड़े जाने पर आदिल नाम के लड़के ने आकाश नाम बता कर भ्रमित करने का किया प्रयास। पूर्व में भी अपनी पहचान छुपा कर भ्रमित करने में पकड़ा जा चुका है युवक आदिल।
अमित सिंह चौहान महानगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच कानपुर प्रांत ने बताया हिन्दू नाबालिग लड़की के साथ मुस्लिम लड़के आदिल को पकड़ा है आदिल ने अपना नाम आकाश बताया इससे पहले भी इस युवक को पकड़ा गया है।
हिंदी भाषा से ही भारत की पहचान -पं. हर्देश शर्मा
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी द्वारा भारत माता पार्क में धूमधाम के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पदाधिकारियों ने मां भारती की आरती उताकर एवं माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने कहा हिंदी भाषा से हमारा पारवारिक जुड़ाव रहा है। हिंदी हमारी मातृभाषा है, और इस पर हम सभी भारतवासियों को गर्व होना चाहिए। 14 सितम्बर 1949 को भारत के संविधान सभा ने हिंदी भाषा को राजभाष का दर्जा प्रदान किया था। हिंदी भाषा दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा में से एक है। हिंदी भाषा से ही भारत की पहचान है। प्रदेश सचिव विपिन वित्थरिया ने कहा हिंदी भाषा हमोर देश की एकता है। जाॅ हर धर्म हर मजहब के लोग हिंदी भाषा बोलते हैं, इससे हमारे देश की एकता कायम है। कार्यक्रम में राहुल गर्ग महानगर संगठन मंत्री, हिमांशु युवा नगर मीडिया प्रभारी, अनूप कृष्ण राजौरिया जिलाध्यक्ष, अवेधश सिंह चौहान महानगर अध्यक्ष, आकश सिंह चौहान, आकाश पाराशर, अनूप राठौर, हर्ष तिवारी, अतुल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
नलकूपों पर कार्य कर रहे पंप ऑपरेटरों को मिलेगा पूरा मानदेय-मेयर
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। नगर निगम ठेका पंप चालकों को भ्रमित कर हटाने की बात को महापौर ने निराधार बताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम में लाखों के हो रहे घोटाले की सूचना पर उचित कार्यवाही की जा रही है। किसी भी पम्प चालक को नहीं हटाया जायेगा।
मेयर नूतन राठौर नेे पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कुछ लोगों द्वारा कुत्सित षडयंत्र रचकर यह भ्रामक प्रचार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि ट्यूबवैल ऑपरेटर हटाए जायेंगे। यह पूर्णतया भ्रामक एवं दुष्प्रचारित है। कार्यरत पम्प चालक कार्यरत ही रहेंगे। लेकिन मेहनतकश पम्प संचालक जिनके मानदेय पर डकैती डालते हुए तथाकथित ठेकेदार द्वारा विभिन्न अनुचित कराणों को दर्शाकर गैरहाजिरी के नाम पर या अवैध अव्यवस्था के कारण मेहनतकश पम्प संचालकों के मानदेय में की जा रही कटौती तथा नगर निगम द्वारा कर्मचरियों के ईपीएफ तथा ईएसआई के रूप में जो धनराशि देय है, वह भी समय से जमा की जा रही है अथवा नहीं, की जांच कराई जा रही है।
अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर रात्रि में पुलिस नेअन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई कार को भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने थाना मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल द्वारा पूर्व में घटित घटनाओं परअंकुश लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपीआरए राजेश कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर, उपनिरीक्षक उमेश सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी, कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य मैनपुरी चौराहे पर कार बेचने की फिराक में खड़े हैं।