Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

लकड़ी के खोखा में बनी दुकान में लगा सिलेंडर फटा

सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी-हाथरस मार्ग स्थित चौपाल सागर के निकट एक लकडी के खोखा में बनी दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे खोखा में रखे तीन सिलेंडर धमाके के साथ फट गयें फायर बिग्रेड ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
सासनी हाथरस रोड स्थित चौपाल सागर के निकट लकडी का खोखा है, जिसमें पास के गांव का ग्रामीण चाय आदि सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं कि इतवार की देर शाम वह अपने काम को समाप्त कर अपने घर चला गया।

Read More »

जे.एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार को जिले के एकमात्र जे.एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा के दौरान कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में सभी इंतजाम किये गये। विश्वविद्यालय  के महानिदेशक डा. गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय मास्क, फेसशीलड, सेनेटाइजेसन इत्यादि की व्यवस्था की गई। तथा सभी छात्र-छात्राओं को शारीरिक दूरी का भी पूरी तरह पालन कराया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिमोहन एवं महानिदेशक ने विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढा सट्टे खब्बाल

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक सट्टा खब्बाल को गांव ऊतरा चौराहे स्थित मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गांव ऊतरा निवासी धर्मपाल उर्फ कलुआ पुत्र नेकराम गांव में बडे पैमाने पर सट्टे की खाई वाडी का कारोबार करता है। जिसकी पुलिस को काफी दिनों से शिकायत थी। उधर पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि धर्मपाल गांव के चैराहे के निकट मंदिर के बराबर सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी जामा तलाशी में 750 रूपये नगर एवं सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

मोहल्ला  रूकनपुर की गलियां खस्ताहाल, राहगीर परेशान

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के वार्ड न. 16 रूकनपुर कि गलियां पूरी तरह से खस्ताहाल मे पडी हुई है। कई साल पहले निर्मित सीसी मार्ग पूरी तरह उखड़ चुका है। कुछ गलियों में क्षतिग्रस्त नालियां हैं। बारिश के दिनों में मोहल्ले की स्थिति और बदतर हो जाती है।मोहल्ला रूकनपुर में बनी गलियां को बने करीब दस साल गुजर चुके हैं। विकास के नाम पर यहां कुछ सीसी मार्ग शुरुआती दिनों में निर्मित कराए गए थे। जो कि धीरे-धीरे उखड़ चुके हैं। मार्ग की गिट्टियां जहां तहां फैली हैं, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। रात के समय इन गड्ढों में गिरकर अक्सर हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती है। सड़कों में घुटनों तक पानी भर जाता है।

Read More »

पिता के बाद भाई बहन को विषैले जंतु ने मारा दंश

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव गडउआ में एक ही परिवार के तीन लोगों को विषैले कीडे ने काट लिया जिससे परिवार के तीनों लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ रेफर किया है। गांव गडउआ निवासी कालीचरन को दो दिन पूर्व घर की छत पर सोते हुए किसी विषैले कीडे ने काट लिया था। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड गई। हालत बिगडने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन कालीचरन को उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार एक प्राईवेट चिकित्सक के यहां शुरू कराया गया। रात कालीचरन का पुत्र उमेश और पुत्री बेवी छत पर सोए हुए थे। उन्हें भी विषैले कीडे ने दंश मार दिया। जिससे दोनों भाई-बहन की हालत बिगडने लगी।

Read More »

ऑनलाइन सलाद प्रतियोगिता में महिलाओं ने किया प्रतिभाग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेरणा से रूबी बघेल जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ जनपद आगरा द्वारा महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए घर बैठे ऑनलाइन सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अपने भोजन में सलाद का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। क्योंकि सलाद खाने से शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ता है और पाचन क्रिया अच्छी रहती है। प्रतियोगिता में मधु पांडे, मनीषा चाहर, रेनू तोमर, मोनिका गुप्ता, प्रिया गुप्ता, निर्मला गुप्ता, संध्या शाह, लक्ष्मी गुप्ता, रेखा शर्मा, गुलशन कुशवाह, पूजा गुप्ता, रजनी गुप्ता, रानी गुप्ता , प्रीती सिंघल आदि ने भाग प्रतिभाग किया।

Read More »

वाहन चेकिंग में वसूला शमन शुल्क

सासनी/हाथरस, जन सामना। पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे, वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस चौकी गोहाना क्षेत्र में की गई वाहन चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव ने मय फोर्स के वाहन चेकिंग की। सोमवार को की गई वाहन चेकिंग के दौरान दुपहिया और चार पहिया वहनों की चेकिंग की गई। जिसमें पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियम समझाने के साथ उन्हें कोरोना काल में फेसमास्क, सेनेटाईजर उचित दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। वहीं गलती करने वाले वाहनों से 2100 रूपये जुर्माना व पांच वाहनों के चालान काटे। इस दौरान कांस्टेबिल अधिकारी, तथा अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Read More »

हिन्दुत्व की पवित्रता से बढ़ रहा घर वापिसी का आंकड़ा-जुगलकिशोर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आंधीवाल पैलेस नयागंज पर हुई। जिसमें विहिप के आयाम धर्म प्रसार के प्रांत, विभाग, क्षेत्र एवं केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए मेरठ क्षेत्र के धर्म प्रसार प्रमुख राजेंद्र फोगाट ने वर्तमान परिदृश्य में भविष्य की आशंकाओं के प्रति सजग व सचेत किया, अगली पीढ़ी के सुंदर सुखद भविष्य हेतु पूर्ण जोश, जुनून, ललक से जुटने पर बल दिया, जिम्मेदार, संवेदनशील, कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।  ब्रज प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख मान सिंह ने कहा कि भारत वर्ष के गौरवशाली इतिहास और हिंदुओं की दशा और दिशा के साथ ही विधर्मी देशद्रोहियों की सोची समझी साजिश को समझाने का पूर्ण प्रयास किया। देश के इतिहास में 7 वर्ष, 9 वर्ष और 11 वर्ष के बलिदानी वीर सपूतों को याद किया। किंतु आज का दुखद पहलू हमारे सामने है हमारी बहन बेटियां असुरक्षित हैं, धर्मांतरण का शिकार हो रही हैं।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने दबोचा गांजा तस्कर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा बीती रात्रि को गश्त चेकिंग के दौरान एक गांजा माफिया को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से कई किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
कोतवाली सदर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया, कि बीती रात्रि को गश्त चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांजे की तस्करी करने वाले को किसी ग्राहक को गांजे की डिलीवरी देने से पहले ही बाईपास तिराहे पर से पैदल आते समय गिजरौली के पास से दबोच लिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम रामवीर पुत्र भगवानदास निवासी गांव गुतहरा थाना सहपऊ बताया है और इसके कब्जे से पुलिस द्वारा 4 किलो 666 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त गांजा माफिया द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर भागने की पुरजोर कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी घेराबंदी व पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी जगदीशचंद्र, एसआई प्रदीप कुमार सिंह, एसआई रामपाल सिंह, सिपाही साकिर हुसैन, बिलाल खान, सौरव कुमार शामिल थे।

Read More »

सपा जिला कार्यालय में चोरी से मची सनसनी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित रावत कॉलोनी में समाजवादी पार्टी के कार्यालय का बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा ताले चटका कर कार्यालय में तमाम सामान चोरी कर ले गए। घटना की आज सुबह पता चलने पर भारी खलबली मच गई और मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तथा तमाम सपा कार्यकर्ताओं के अलावा थाना हाथरस गेट पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर तहसील के सामने स्थित रावत कॉलोनी में समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय है, और आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बैठक आदि होनी थी। जिसमें भाग लेने के लिए सपा जिला अध्यक्ष युवराज सिंह यादव जब पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय के ताले टूटे हुए देखे तो तत्काल अपने सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को सूचना दी, और सभी को मौके पर बुलाया और पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. भाजुद्दीन, सपा नेता मूलचन्द निम आदि पहुंच गये।

Read More »