Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

कायस्थ संघ उत्तर प्रदेश इकाई की एकता रैली शीघ्र

लखनऊ। कायस्थ संघ उत्तर प्रदेश इकाई की एक आवश्यक बैठक सोमवार को गोमती नगर, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश खरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के अतिरिक्त राष्ट्रीय व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अरविंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव आदर्श श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव आई.टी. रूपेश श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा अंजली श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कायस्थ संघ एक रैली कायस्थ समाज की विभिन्न मांगों को लेकर निकालेगी, संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रचार-प्रसार हेतु उमेश चंद्र श्रीवास्तव, जयदीप श्रीवास्तव एवं पंकज श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
कायस्थ समाज ने अपनी राजनीति में भागीदारी हेतु प्रत्येक राजनीतिक दल के अध्यक्ष महोदय को पत्र भेजने का निर्णय लिया है।
प्रत्येक जनपद में जिला अध्यक्ष व सचिव को 1 सितंबर से 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने हेतु एक पत्र भी भेजा जायेगा। इस बैठक में उपाध्यक्ष (प्रचार-प्रसार) सुधीर सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपील की कि कायस्थ समाज के सभी संगठन एक मंच पर आकर सहयोग प्रदान करें, राष्ट्रीय सचिव आदर्श श्रीवास्तव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जनवरी माह से कायस्थ परिवार के बेरोजगार युवक या युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कई योजनाओं का संचालन भी कायस्थ संघ द्वारा किया जायेगा।

Read More »

डीएम ने सेवायोजन व डीएसओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने जिला सेवायोजन कार्यालय व जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित स्टाफ की जानकारी ली तो सेवायोजन अधिकारी प्रदीप कुमार 20 अगस्त से लगातार अनुपस्थित मिले। इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जबकि कार्यालय का अन्य स्टाफ मोहम्मद मुकीम व विनोद कुमार द्वारा मास्क न लगाये जाने पर जिलाधिकारी ने 100-100 रूपये का जुर्माना लगाते हुए उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया। इसी कडी में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में उनका स्टाफ तो उपस्थित मिला लेकिन पात्र गृहस्थी लाभार्थियों द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन में 10162 लाभार्थियों के आवेदनों में डिजिटल हस्ताक्षर न होने के मामले में नाराजगी प्रकट कर जिला पूर्ति अधिकारी राजेश सोनी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं उनके कार्यालय के बाहर बिना मास्क के टहल रहे दो व्यक्तियों पर अलग अलग दो सौ व सौ रूपये का जिलाधिकारी ने जुर्माना काटा और चेतावनी देते हुए उपस्थित जनों से कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का अच्छे से पालन करें।

Read More »

डीएम ने अपने स्टाफ के साथ पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक सभा में दी श्रद्धांजलि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से पुरस्कृत प्रणव मुखर्जी के निधन पर कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ 2 मिनट मौन रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के गुप्ता, जिला सूचना विभाग अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे वही शोक सभा के उपरांत अधिकारियों, कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने पुनः अपील की 2 गज की दूरी माक्स है जरूरी का अच्छे से पालन करें और कराएं।

Read More »

डीएम के अथक प्रयासों से प्रेरणा एप की फीडिंग में आई तेजी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के अथक प्रयासों से प्रेरणा एप में फीडिंग में 63 प्रतिशत हो गया है। जिलाधिकारी ने बीएसए सुनील दत्त को निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर शत प्रतिशत करायें। उन्होंने कहा कि अपने विभाग की पूरी जानकारी रखे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी तथा जो जिम्मेदारी दी जाती है उसे हर हाल में पूर्ण करे।

Read More »

डीडीओ ने लाभार्थियों का डाटा डिजिटलीकरण अपूर्ण होने पर जताई नाराजगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व  मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कानपुर देहात के निर्देश के क्रम में आज जिला विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन की महत्वाकाॅक्षी योजना आं0बा0 केन्द्रों के लाभार्थियों का डाटा डिजिटलीकरण अपूर्ण होने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया। साथ ही कामन सर्विस सेन्टर के जिला समन्यवयक तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को आगामी 03 दिवस में सम्पूर्ण डाटा फीड कराने के निर्देश प्रदान किये गये, जिसकी पर्यवेक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी, कानपुर देहात के द्वारा किया जायेगा। विभाग की लाभार्थी परक योजनाओं को डेश बोर्ड पर तत्काल फीड कराने के निर्देश समस्त समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी प्रदान किये गये। समीक्षा बैठक में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देश प्रदान किये गये वित्तीय वर्ष-2018-19 एवं 2019-20 निर्मित हो रहे आं0बा0 केन्द्र भवन निर्माण को सतत निरीक्षण कर निर्माण की अद्यावधिक सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध करायें। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी एवं मुख्य सेविका तथा यूनीसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने अवैध खनन करने पर लगाया जुर्माना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में उप जिलाधिकारी रसूलाबाद कानपुर देहात द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2020 को मिट्टी का अवैध खनन करने पर जेसीबी वाहन संख्या यूपी 79टी 6695 को पकड कर थाना रसूलाबाद की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इस मामले में खान निरीक्षक के बी सिंह द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित की गई जुर्माना हेतु पत्रावली में उक्त जेसीबी वाहन को रिलीज कराने के मामले में 25000 रूपये का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जेसीबी के माध्यम से खनन करने वालों पर पैनी नजर रखी जाये तथा खान निरीक्षक व समस्त उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भ्रमण कर संबंधित मामले में कठोर से कठोर कार्यवाही करें।

Read More »

मध्यस्थता केन्द्र में कराया गया सुलह समझौता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के भवन में संचालित मध्यस्थता केन्द्र जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष यशवन्त कुमार मिश्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
मध्यस्थता केन्द्र में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा नियुक्त निम्न मध्यस्थों में मध्यस्थ जशवंत सिंह द्वारा दिनाँक 01.09.2020 को मध्यस्थता केन्द्र में वादी सुधा देवी व प्रतिवादी सुशील यादव का सुलह समझौता कराया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के साथ उनको साथ में रहने की बधाई भी दी गयी।

Read More »

ग्लोबल रोलिंग मिल्स सॉल्यूशन इंजीनियर एलएलपी दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सोमवार को क्षेत्र के रसूलाबाद बेला मार्ग पर ग्लोबल थोक स्टील दुकान का विधि विधान से पूजन अर्चन कर उद्घाटन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग वहां मौजुद रहें। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा।
जनपद कानपुर देहात के जय बजरंग राइस मील्स बेला रोड पर ग्लोबल रोलिंग मिल्स सॉल्यूशन इंजीनियर एलएलपी दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसके प्रोपाइटर कुलदीप सिंह(बीरू कुशवाहा) है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजपार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। दुकान मालिक कुलदीप सिंह(बीरू कुशवाहा) ने कहा कि इस इलाके में इस तरह की दुकान खुलने से लोगों को दुकान-मकान बनाने के थोक स्टील एंगेल सरिया इत्यादि चीजे उचित रेटो पर प्राप्त हो सकेगी।

Read More »

अमित मिस्त्री और उर्मिला तिवारी सोनी सब के ‘मैडम सर’ में करेंगे कैमियो

सोनी सब के ‘मैडम सर’ में बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों अमित मिस्त्री और उर्मिला तिवारी की एंट्री होने वाली है। वे एक झगड़ालू दम्पति विजय और अनीता की भूमिका में दिखाई देंगे। इन दोनों की एंट्री से मैडम मलिक (गुल्की जोशी) और उनकी टीम को एक अनूठा और रोमांचक केस मिलेगा। सोनी सब का ‘मैडम सर’ चार तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारियों के नजरिये से सामाजिक मुद्दे को दिखाता है और अपने हल्के-फुल्के कंटेन्ट तथा कलाकारों के दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रहा है।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी अमित मिस्त्री इस शो में एक वर्कहॉलिक (अपने काम को लेकर दीवाना) स्टॉ कब्रोकर विजय की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि उर्मिला तिवारी उसकी पत्नी अनीता का रोल करेंगी, जिसे अपने वैवाहिक जीवन में उपेक्षित होने का बोध होता है। समस्या तब बढ़ जाती है, जब अनीता अपनी शादी में प्यार को वापस लाने के लिये विजय पर किसी ‘रंगरसिया बाबा’ के लड्डू खाने का दबाव बनाती है। विजय को यह अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि पाखंडी बाबा ने लड्डू के बदले उसकी पत्नी की सोने की ज्वेलरी मांगी है। विजय मैडम मलिक और उनकी टीम के पास जाने का फैसला करता है, ताकि बाबा को सबक सिखाया जा सके।

Read More »

साइबर क्राइमः अपराधी मस्त पुलिस पस्त

अभी जल्दी ही एक समाचार आया था कि टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का उपयोग करने वाले कुल 23,50,00,000 लोगों का डाटा लीक हो गया है। इन लोगों की तमाम निजी जानकारियां चोरी हो गई हैं? इनके नाम, इनके एकाउंट में दिया यूजर नाम, इनकी प्रोफाइल फोटो, इनके एकाउंट की जानकारी, उम्र और पता तथा ये दिन में कहां-कहां जाते हैं और वहां कितनी देर तक रुकते हैं, ये सारी जानकारियां किसी अन्य के पास पहुंच गई हैं।
इतना जानने के आपके मन में यह बात जरूर आई होगी कि भले ये डाटा चोरी हो गया है, इससे हमारे ऊपर क्या फर्क्र पड़ने वाला है। भाइयों यह हम लोगों का भ्रम है। जबकि इन्हीं जानकारियों के आधार पर जिन लोगों को हम ं में रुचि होगी, वे हम पूरे दिन कहां-कहां जाते हैं और क्या-क्या करते रहते हैं, यह यब जाान लेेंगे तो क्या हमारे लिए खतरा नहीं है? हमारे सभी फालोअर्स का नाम जान लेंगे तो क्या हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा? हम कौन-कौन सी पोस्ट लाइक करते हैं, शेयर करते हैं और उसमें हम क्या हिस्सेदारी करते हैं, ये जानकारियां किसी अंजान आदमी की जानकारी में आ जाएं तो क्या खतरा नहीं है? ये सारी जानकारियां हाथ में आने के बाद कोई भी आदमी हमारे बारे में बहुत कुछ जान सकता है। बाद में डिजिटल प्लेटफार्म पर हम हैं, यह दिखावा कर सकता है। हम कह रहे हैं, यह स्थापित कर के हमारे किसी भी फालोवर से कुछ भी कह सकता है। हमें इसका पता भी नहीं चल सकेगा। सही बात तो यह है कि हमारी कोई भी निली जानकारी कोई तीसरा आदमी जान ले, यह हमारे लिए खतरनाक तो है ही। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक का डाटा चोरी कर के किसी ने डार्कवेब कहे जाने वाले अंधेरे खांचे में डाल दिया है। वहां से कोई भी आदमी ये जानकारियां चुरा सकता है।
इसका एक छोटा सा उदाहरण देता हूं। एक दिन फेसबुक पर किसी ने मैंसेंजर की स्क्रीनशॉट के साथ पोस्ट डाली थी कि उनके दोस्त के नाम पर कोई उनसे पैसे मांग रहा है। आईडी उनके दोस्त की ही थी। पता चला कि वह फर्जी आईडी थी, जो हैक कर ली गई थी। यही नहीं मैसेंजर पर भी लोग महिलाओं को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान तो करते ही हैं, फोटो के साथ छेड़छाड़ करके ब्लैकमेल भी करते हैं। इसके अलावा आर्थिक ठगी के मामले तो लगभग रोज ही अखबारों में आते रहते हैं। इस तरह के ये अपराध डाटा चोरी कर के ही हो रहे हैं। यही सब सायबर अपराध है। अब इस तरह कोई हमारा डाटा चोरी कर के कुछ गलत काम करता है तो हम अपनी शिकायत ले कर पुलिस के पास जाएंगे और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर उसे पकड़ा देंगे। यही विचार लगभग सभी के मन में आता है। यह स्वाभाविक भी है। देश के किसी भी नागरिक के साथ अगर इंटरनेट द्वारा किसी भी तरह की ठगी होती है या कुछ और गड़बड़ होती है तो उसे पुलिस की सायबर क्राइम विभाग में तुरंत शिकायत करनी चाहिए।
जबकि हकीकत यह है कि पुलिस की सायबर क्राइम विभाग के पास काम का इतना बोझ है कि हमारे शिकायत करने के बाद कब हमारे केस की जांच शुरू होगी कहा, नहीं जा सकता। जांच पूरी होगी भी या नहीं, यह भी नहीं कहा जा सकता। अदालत में चार्जशीट दाखिल होगी या नहीं, यह भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता।

Read More »