दीपक कुमार, कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में सोमवार को लगभग 4.00 बजे शाम लाठी.डंडों लोहे के रॉड से लैस राम लखन अपने आधा दर्जन साथियों के साथ विपक्षी शिव मोहन लोध के घर चढ़ाई कर दिया। राम लखन व उनके समर्थकों ने शिव मोहन के घर जो भी मिला| उसे लाठी.डंडे और लोहे के रॉड से मार मारकर लहूलुहान कर दिया, परिजनों को पिटता देख शिव मोहन के परिवार भी लाठी डंडा निकाल कर हमलावरों से भिड़ गए। आधा घंटा से अधिक गांव में महाभारत के खूनी संघर्ष हमले में दोनों पक्ष के चार चार लोग घायल हो गए। हमलावर पक्ष की संतोषी देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी राम लखन रैदास को अधिक चोट लग जाने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है इस हमले में एक पक्ष के करन पुत्र राम लखन अरविंद पुत्र राम लखन मनीष पुत्र राम लखन और राम लखन पुत्र माया दीन घायल हैं वही इस हमले में दूसरे पक्ष के हरीश चंद्र पुत्र राम अवतार निवासी बरोये थाना पश्चिम शरीरा कमल सिंह पुत्र शिव मोहन सीमा देवी पुत्री शिव मोहन चौबे लाल पुत्र गोमी घायल है, खूनी संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को
सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा
फतेहपुर, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आज जनपद फतेहपुर के किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी धाता को मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।धाता क्षेत्र में जल्द ही चीनी मिल की स्थापना की जाय ,आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाए। समितियों से यूरिया खाद की किसानों को समुचित आपूर्ति की जाय। प्रत्येक किसान को किसान सम्मान निधि प्रदान किया जाय। इस अवसर पर रंजीत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह,संजय सिंह विवेक सिंह, प्रेम चन्द्र केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ः 4 दबोचे
हाथरस। पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसायन पुलिस द्वारा बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिलें, नगदी व तमंचा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की गई।
उक्त घटना का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग व आरोपियों की तलाश में थे और गढोला स्कूल के पास रामपुर तिराहा जलेसर रोड की तरफ चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर कुछ युवक आते हुए दिखाई दिए और उक्त लोग पुलिस को देख कर सकपका कर पीछे की ओर लौट कर भागने लगे। उक्त लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर किए गए लेकिन पुलिस टीम ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सिखाए गए तरीकों से जान बचाते हुए गढ़ोला स्कूल के पास से उक्त चारों शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम देवेश पुत्र इंद्रपाल निवासी नवलगढ़ी, थाना हाथरस जंक्शन, प्रताप पुत्र वीरेंद्र सिंह अहरिया निवासी गांव सलेमपुर, रजी मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव हैथा रघुनाथपुर, रामखिलाड़ी पुत्र विजयसिंह अहरिया निवासी नगला अहीर बताये हैं। जबकि उक्त घटना में शामिल दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे जाटव निवासी गांव बरवाना मौके से भाग जाने में सफल रहा।
यूरिया लेने के लिये उमड़ी किसानों की भीड़

नकब लगाकर चोरी करने वाला गिरफ्तार
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
हाथरस। आगरा रोड कैंप कार्यालय पर युवा कांग्रेसी नेता आदित्य शर्मा और अंकित पाराशर ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में भारत की सशक्तिकरण की यात्रा के विषय पर द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13, 14 सितम्बर को होने जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 से 22 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।
प्रेस वार्ता में प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवा नेता आदित्य शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागी ूूूण्लनअंरवेीण्पद पर रजिस्ट्रेशन करें। प्रतियोगिता 30 मिनट में 60 सवाल होंगे। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम लैपटॉप, द्वितीय मोबाइल, तृतीय पुरस्कार टेबलेट के साथ ही सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
पकड़े गये गैस सिलेण्डरों में गैस निकली कम
हाथरस। नवागत एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा आज सुबह गैस सिलेंडरों से भरे एक टेंपो को पकड़ लिया और उसमें लदे गैस सिलेंडरों की जांच व वजन कराया गया तो उन सभी सिलेंडरों में काफी मात्रा में गैस कम पाई गई। जिसे लेकर एसडीएम सदर ने गैस होकरों एवं गैस एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर एवं आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को आज सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर टेंपो जा रहा है और गैस सिलेंडरों में गैस सिलेंडर का वजन कम कर सप्लाई दी जा रही है। जिस पर वह तत्काल अलीगढ़ रोड स्थित गांधी पार्क के पास पहुंच गये और उन्होंने भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर से भरे टेंपो को पकड़ लिया और सिलेंडरों की जांच कराई तथा उनका वजन कराया गया तो गैस सिलेंडरों में एक से लेकर 2 किलो तक गैस कम पाई गई। जिसको एसडीएम सदर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीएसओ व आपूर्ति अधिकारी को मौके पर बुलाकर उसके खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर के साथ लेखपाल मदन मोहन शर्मा व टीम थी।
चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने औचक निरीक्षण कर गौ आश्रय केंद्र की हकीकत परखी
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। चेयरमैन ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौ आश्रय में पशुओं की दैनीय अवस्था पाई गई। पर्याप्त मात्रा में आहार उपलब्ध न होने से 2 गाय मृत्यु वही 6 गाय मरणासन्न अवस्था में पाई गई। वही ईओ पर वित्तीय अनियमितता के चलते पशुओ को प्रयाप्त चारा उपलब्ध होने से पशुओ की मौत का जिम्मेदार ठहराया। चेयरमैन ने उच्चाधिकारियों को मामले कि जानकारी दी। वही शाशन को ईओ के ख़िलाफ़ रिपोर्ट भेजने की बात कही।
शिवली कस्बे में स्थित कान्हा गौ आश्रय केंद्र में चेयरमैन अवधेश शुक्ला उर्फ मुन्नु भैया ने औचक निरीक्षण कर गौ आश्रय केंद्र की हकीकत परखी तो गौ आश्रय केंद्र की दैनीय अवस्था पाई गई। वही कर्मचारी सुनील द्वारा बताया गया कि सुबह सोमवार दिन दो गायो की मृत्यु हो गयी थी जिन्हें रामलीला लंका मैदान के पीछे फेक दिया गया है और गौ आश्रय केंद्र में 6 गाय मरणासन्न अवस्था में पाई गई।
सिपाही की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या की
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोतवाली में तैनात सिपाही की पत्नी ने कोतवाली परिसर में बने आवास में ही देर रात कमरा बन्द कर साड़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी होने पर सिपाही ने आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शिवली कोतवाली में तैनात सिपाही अवधेश कुमार निवासी शाहपुर खालसा थाना मंसूपुर आगरा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 को सपना 20 वर्ष निवासी अई थाना फतेहाबाद आगरा के साथ हुई थी। हम दोनों सकुशल स्नेह प्यार से रह रहे थे मेरा पुत्र विराट दो वर्ष का है। शिवली कोतवाली में सिपाही करीब डेढ़ वर्ष से तैनात है। कोतवाली परिसर में बने आवास कमरा नम्बर 3 में हम प्रति दिन की तरह रविवार रात को सो रहे थे जब आंख खुली तो पत्नी सपना के न दिखने पर जब उठ कर दूसरे कमरे में देखा तो कमरा बन्द था आवाज दी लेकिन कमरा न खुलने पर आवाज लगाई तो आसपास रह रहे साथी मौक़े पर आए तो कमरा को तोड़ देखा कि पत्नी पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी से लटकता पाया तो होश उड़ गए। पर वही परिवार जनो को सूचना दी गयी तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ रूपये दी गई क्षतिपूर्ति
किसानों के हित में प्रदेश सरकार अनेकों कल्याणकारी एवं फसलोत्पादन में लाभकारी योजनाएं संचालित कर उनकी आय दोगुनी करने में भरपूर सहयोग दे रही है। किसान वर्ष भर मेहनत कर खेत की जुताई, बुआई, निकाई सिंचाई एवं खाद डालकर फसल तैयार करता है। फसलांे में विशेषकर खरीफ व रबी की फसले होती है। खेती किसानी में किसान के पूरे परिवार की मेहनत लगती है। समर्पित एवं कड़ी मेहनत करते हुए परिवार को अच्छे ढंग से पालन पोषण की आशा बनाये रखकर किसान फसल तैयार करता है। किन्तु यदि अधिक वर्षा,आँधी तूफान, पाला, बर्फबारी, ओले, कीट, फसली रोगों, आग आदि जैसी आपदा आ गई और फसल नष्ट हुई, तो किसान की पूरी मेहनत और लागत बरबाद हो जाती है। ऐसी स्थिति में किसान सड़क पर आ जाता है, उसकी समस्त कमाई नष्ट हो जाती है। सिर पर हाथ रखकर रोने के सिवा किसान के पास कुछ नहीं होता था।
Read More »