वाराणसी,जन सामना। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 9 से 13 फरवरी 2021 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 17 डाक परिमण्डलों के 140 कैरम खिलाडी भाग लेंगे। जिनके बीच टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 425 मैच खेले जायेंगे। इनमें मेजबान उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, छतीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना और ओडिशा परिमंडल की टीमें शामिल हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस संबंध में मंथन हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। कांफ्रेंस के आरंभ में पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने सिन्हा को पौधा भेंटकर स्वागत किया और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया।
09 दिवसीय विराट किसान मेले का हुआ समापन
प्रयागराज,जन सामना। माघ मेला 2021 के साथ कृषि विभाग द्वारा 09 दिवसीय विराट किसान मेला दिनांक 30.01.2021 से 07.02.2021 तक की अवधि में किया जा रहा है। मेले के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के0पी0 सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है। इन स्टालो का अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा ही शक्ति है। यदि शिक्षा नहीं है तो कृषि के साथ.साथ किसी भी विधा में उन्नति सम्भव नहीं है। मेले में स्टालों के निरीक्षणोपरान्त इन्होंने विभिन्न कृषकों द्वारा संचालित समूहों/एफ0पी0ओ0 की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यों की माध्यम अन्य कृषकों को सीख लेने की सलाह दिया। कृषि यंत्रों पर कृषकों को मिल रहे 50 से 80 प्रतिशत अनुदान की जानकारी दिया। मुख्य अतिथि द्वारा स्टालों के प्रतिभागियों एवं प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। यू0एस0 गौतम , कुलपति बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा द्वारा विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है।
Read More »आईजीआरएस पोर्टल पर लंम्बित शिकायतों का समय से करें निस्तारण- डीएम
चन्दौली,जन सामना। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कर.करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। वाणिज्य कर की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। आबकारी अधिकारी को निदेर्शित करते हुए कहा कि जनपद में लगातार शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित हो। सीआरए पटल के बाबू से पिछले माह की कर करेत्त की रिपोर्ट उपलब्ध नही कराने पर जिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत देते हुये प्रत्येक माह की रिपोर्ट सुव्यवस्थित ढंग से रखने व अगले बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सभी विभागाध्यक्षों को निदेर्शित करते हुये कहा कि रजिस्टर में अंकित पुरानी आरसी को नये पोर्टल पर अपलोड़ कर दिया जायए इसमें किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दास्त नही होगी। बैठक में व्यापार कर अधिकारी द्वारा सही जानकारी न देकर टाल मटोल करने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगायी साथ ही कड़ी हिदायत दी। बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है सभी विभाग माह मार्च के अन्त तक लक्ष्य के सापेक्ष शत.प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें।
माघ मेला:जिलाधिकारी ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा
प्रयागराज,जन सामना। माघ मेला के तृतीय स्नान पर्व, मौनी अमावस्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई। ट्रिपल सी सभागार में समीक्षा बैठक ली। आने वाली श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की जा रही सभी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की। सर्वप्रथम विभिन्न सेक्टरों में बनाए गए स्नान घाटों के बारे में जानकारी ली। जिसपर मेला अधिकारी, विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं हेतु कुल 8 स्नान घाट बनाए गए हैं। जो कुल 8000 फुट लंबे हैं। मेला अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि संगम नोज पर लगभग 650 फुट तथा हर घाट पर औसतन 300 फुट चौड़े सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्था की गई है। मेला अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या के दृष्टिगत 14000 से ऊपर शौचालयों की व्यवस्था की गई है। इसमें 1400 एफ आर पीए 8600 कनात 3000 पब्लिक तथा 1100 संस्थागत शौचालय हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 400 यूरिनल्स की भी व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर राय ने अवगत कराया की मेला क्षेत्र में कोविड.19 के दृष्टिगत लगभग 4000 टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। अब तक 82 हजार से ऊपर टेस्ट किए जा चुके हैं। लगभग 35 वैन, 8 स्टैटिक बूथ, दो चिकित्सालय एवं 175 सफाई गैंग मेला क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में हो रही फागिंग पर असंतोष व्यक्त किया |
कानपुर:अमनो अमान के प्रतीक पूर्व शहर काज़ी कानपुर को दी श्रद्धांजलि
कानपुर,जन सामना। अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 8 फरवरी सोमवार को कुली बाजार के राईन हाल में शहर के अमन व सौहार्द के प्रतीक रहे शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी अलैहिर्रमा व मरहूम अनवर महबूब खान की याद में मुशायरा व कवि सम्मेलन शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में कुल हिंद जमीयतुल अवाम के बैनर तले आयोजित किया गया।जिसमें शहर के नामवर शोरा व उलमाए किराम ने अपने कलाम के जरयह शहर क़ाज़ी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व शहर क़ाज़ी साहब व उनके साथी अनवर महबूब खान के कारनामों को याद करते हुए कहा कि जब भी शहर में हालात बिगड़े शहर क़ाज़ी साहब और अनवर साहब सबसे आगे आकर अमनो अमान के लिए फिजा हमवार करते नजर आए। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता अखंडता के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किए उनकी सोच थी, कि सभी धर्मों के लोग आपस में मेल मोहब्बत के वातावरण में स्वतंत्र होकर अपने अपने धर्मों की मान्यताओं के अनुसार ज़िन्दगी गुजारे सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें। ताकि सुंदर वातावरण स्थापित हो सके। इसके लिए उन्होंने तमाम धर्मों के संगठनों के साथ काम भी किया इसी लिए आज उनके जाने से हर किसी की आंखों में आसूं है चाहे वह जिस धर्म का मानने वाला हूं । हम उनके मिशने अमनो मोहब्बत को आम करें एकता अखंडता के लिए काम करें और हर धर्म के अनुयायियों से प्रेम की भावना जगाए यही शहर क़ाज़ी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही शहर काजी नूरी साहब के उत्तराधिकारी शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में शहर में अमन व अमान बहाल रखने में हर मौके पर काम किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शहर काजी के प्रवक्ता महबूब आलम खान, मुफ्ती शहर मुफ्ती हनीफ बरकाती, नायब काजी कारी सगीर आलम, हबीबी मौलाना नौशाद रजा, अजहरी मौलाना गुलाम मुस्तफा मुफ्ती, रफी अहमद, शायर शब्बीर, कानपुर शायर शादाब, राजधानवी शायर जमीर जायसी, कवि गुरु प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ हरनारायण मिश्रा, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना हाफिज शबनूर हाफिज फिरोज, मौलाना हनीफ मौलाना, जका उल्ला कारी एहसान अखलाक, वसीम खान फैजान गनी आदि थे।
यौमे सैयिदना सिद्दीके अकबर के मौके पर जलसे का आयोजन
कानपुर, जन सामना । दारुल उलूम वर्सिया रिजविया फरीदुल उलूम सैयिदना सिद्दीके अकबर र०ज० के सिलसिले में चल रहे प्रोग्रामों का दसवां प्रोग्राम जामा मस्जिद गौसिया शारदा नगर में जेरे सदारत हजरत मौलाना मुस्ताक अहमद कादरी बरकाती मुशाहिदी मुनतखवत हुआ। जिसमें मेहमाने खुशूसी हज़रत मौलाना अब्दुर रहीम कादरी व हजरत मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी व मौलाना मोहम्मद जुकरिया ने शिरकत की। मेहमाने ऐजाजी मौलाना मोहम्मद मेराज अशरफी, सैय्यद अयाज़ अली एडवोकेट,सै०शहनवाज अली व निजामत नफीस अहमद नूरी ने की। प्रोग्राम का आगाज तिलावते कुरान पाक से कारी मोहम्मद मोनिस रज़ा ने किया और फिर तिलावते नात पाक के साथ सै० मोहम्मद अतहर कादरी व तसलीम रज़ा मुशाहिदी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।जिसमें शमीम अहमद,सै०शोएब अली,सै० एहतिशाम अली,सै० अनस अली और तमाम हजरात ने शिरकत की।
सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन
कानपुर, जन सामना । पी०सी०आर०ए० पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पेट्रोलियम एंवम प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कानपुर शहर में संरक्षण क्षमता महोत्सव के अर्न्तगत सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन। विगत वर्ष की भांति इस यर्ष भी पी०सी०आर०ए० भारत सरकार ने तेल एव गैस कम्पनिओ के सहयोग से सक्षम अर्थात संरक्षण क्षमता महोत्सव 2021 का आयोजन देश के विभिन्न भागो में किया जा रहा है। जिसके अन्तगत कानपुर में सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड जोकि विगत 15 वर्षों से शहरवासियों को सीएनजी व पीएनजी गैस की सुविधा मुहैया करा रही हैं। इसी के सन्दर्भ में सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन सम्पन्न किया। यह सीएनजी/आटो कार रैली मोतीझील से प्रारम्भ होकर, फुलबाग होते हुये चुन्नीगंज, बजरीया 80 फीट रोड होते हुये अमर जवान ज्योति अशोक नगर पर तकरीबन 15 किमी की दूरी सम्पन्न की गयी! इस रैली का उदघाटन महापौर प्रमिला पांडे,कमलो द्वारा किया गया। सीएनजी आदो/कार रैली के इस कार्यकम को दौरान मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले, नीलम कटिहार, विधायक अमिताभ बाजपेई, हिरदेश कुमार, प्रबंधक निर्देशक, सी यू जी एल कानपुर एवं सुनील बैस उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वधर्म सद्भाव, समाज को एकजुट करने का लक्ष्य
कानपुर,जन सामना। नागरिक मंच के तत्वाधान में सद्भाव मौन धरना महात्मा गांधी प्रतिमा फूल बाग में किया गया जिसका उद्देश्य देश व नगर में सद्भाव की वातावरण बनाना और मौन धरने में सभी धर्म गुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। यह पहला मौका है कि सभी धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया या पहला मौका है। कि धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आकर किसानों की भी चिंता की धरने में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष थे। कानपुर में गंगा नदी में आने वाली बाढ़ की जानकारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया, कि किसानों की मदद कराने वास्ते जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा। और जो सहयोग होगा वह हम लोग सब लोग करेंगे। कामरेड सुभाषिनी अली पूर्व सांसद ने नगर में सद्भाव बनाए रखने व दिल्ली में किसानों की शहादत पर 2 मिनट मौन रख, जबकि समय.समय पर समाज में फूट डालने का प्रयास किया जाता रहा है। नगर के नागरिक चाहते हैं कि कानपुर में हार्मनी बनी रहे। जो लोग नगर में संप्रदायिकता कारना चाहते हैं|
विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया
शिवली/कानपुर देहात। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा तकनीकी सम्वर्ग की मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण की मांगों को लेकर विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही जल्द मांग पूरी न किये जाने पर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर विद्युत वितरण उपखण्ड शिवली मैथा के कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
शाॅपिंग माॅल की तरह छात्रों का किया जा रहा शोषण
आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे छात्रों को, काॅलेज अफसर बोला कुछ न बिगाड़ पाओगे इस सरकार में
महाराणा प्रताप में छात्रों का शोषण, तीन हजार फाईन जमा कर रोता हुआ लौटा छात्र
सत्ता की हनक में शाॅपिंग माॅल की तरह शोषण पर ऑफर
काॅलेज में अवैध वसूली का पुराना है इतिहास, एकेटीयू को रखता ठेंगे पर
कानपुर। शहर के कोठी मंधना स्थित महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में छात्रों के शोषण का इतिहास पुराना है। लेकिन मजाल है कोई कार्यवाही काॅलेज पर हो जाए! आरोप है कि शिक्षकों को फाईन के नाम पर अवैध वसूली के टारगेट मिलते हैं। टारगेट पूरे करने के लिए अनुपस्थिति पर, फीस लेट जमा करने सहित कई मद में फाईन लगाकर वसूली की जाती है। कोरोना काल में जहां बहुत से अभिभावक आर्थिक मंदी से जूझ रहे है वहीं छात्रों से अवैध बसूली की जा रही है।