हाथरस, जन सामना। दीपावली एवं आगामी पर्व त्यौहारों को लेकर आज शहर में पुलिस अधीक्षक द्वारा शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया और असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटने के संदेश दिए गए।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत त्यौहारों को शान्तिपूर्वक मनाये जाने तथा जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस फोर्स तथा पीएसी के मौजूद रहे। जनपद में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा मय पुलिस फोर्स के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज तिराहा, घण्टाघर, सर्राफा बाजार, कमला बाजार, गुडिहाई बाजार, सासनी गेट चैराहा आदि बाजारों में फ्लैगमार्च किया गया।
Read More »भूमाफिया मेरी छवि खराब करना चाहते हैं-मुकुल
हाथरस, जन सामना। पूर्व मंत्री एवं एमएलसी मुकुल उपाध्याय ने जमुना बाग प्रकरण में हनुमान प्रसाद पोद्दार द्वारा उनके ऊपर लगाए हुए आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल एवं इनके भूमाफिया गिरोह द्वारा हाथरस की एक दर्जन से अधिक जगहों पर जबरन या षड्यंत्र के तहत किए जा रहे अवैध कब्जों का जब से मैंने व्यापारियों एवं जनता की मांग पर विरोध करना प्रारंभ किया है, तभी से उक्त बौखला गए हैं और हनुमान प्रसाद पोद्दार को बरगला कर मेरी छवि खराब करने के लिए अनर्गल आरोप लगवा रहे हैं। पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय ने कहा है कि मैंने व्यापारियों की मांग पर बैनीगंज में भूमाफियाओं द्वारा व्यापारी नेता रघुनाथ टालीवाल के प्रतिष्ठान पर रात में जेसीबी चला कर तोड़फोड़ करने एवं जबरन कब्जा करने का विरोध किया था, जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ रघुनाथ टालीवाल ने मुकदमा भी लिखाया था। इस कारण भूमाफिया मेरी छवि को धूमिल करने के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं एवं मुझ पर झूठे आरोप लगवा रहे हैं
Read More »अपराध और भयमुक्त रहे लोग-गौरव सक्सेना
सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी कोतवाली में एसएचओ अश्वनी कौशिक के लाइन ड्यूटी जाने के बाद खाली पडी एसएचओ की कुर्सी पर एसपी ने हाथरस अपराध शाखा में अपराधियों की हालत खस्ता करने वाले गौरव सक्सेना को नवाजा है। गौरव सक्सेना ने एक बातचीत में बताया कि सासनी क्षेत्र में किसी भी प्रकार अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह नशे का व्यापार और सट्टा करने वाला हो अथवा अन्य किसी अपराध में लिप्त हो, अपराधी या तो अपराध का मार्ग छोडकर जिंदगी जीने का सही मार्ग चुन लें। अन्यथा वह जेल जाने को तैयार हो जाए, अथवा क्षेत्र छोडकर दूर चले जाए। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा से पूर्व वह जीआरपी आगरा तैनात थे, जहां अपराधियों की हालत खराब थी। अपराध शाखा में भी उन्होंने कई अपराधियों के खिलाफ जांचकर सलाखों के पीछे पहुंचवाया है। अब यहां सासनी भी अपराधियों से शीघ्र ही मुक्त होगी।
Read More »
पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को शांतिभंग में किया बंद
सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न जगहों पर झगडा कर रहे आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है।एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह अपने हमराह एवं एसआई शांतिशरण यादव के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें गांव रूदायन, मोहाली, तथा सठिया में लोग आपसी कहासुनी को लेकर झगडा कर रहे हैं एसएचओ ने पुलिस भेजकर गांव रूदायन से विष्णु पुत्र लीलाधर, दिलीप पुत्र लक्ष्मीनारायण, गांव मोहाली के तरूण सेंगर पुत्र चंद्रप्रकाश, आकाश पुत्र रघुवीर निवासी सठिया को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया हैं।
करवा चौथ पर घर में बडों का आशीर्वाद जरूर लें-मुकेश शास्त्री
सासनी/हाथरस, जन सामना। सुहागिन महिलाओं के लिए साल का सबसे बड़ा पर्व करवा चैथ व्रत है। इस दिन का वे पूरे साल इंतजार करती हैं| करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है। इस व्रत को पति की लंबी उम्र की कामना से रखा जाता है।आचार्य मुकेश शास्त्री इगलास वालों ने सासनी में दाऊजी मंदिर के निकट गौरव दीक्षित के आवास पर हुए एक अनुष्ठान के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि घर के मंदिर की दीवार पर गेरू से फलक बनाएं और चावल को पीसकर उससे करवा का चित्र बनाएं. इस रीति को करवा धरना कहा जाता है। शाम को मां पार्वती और शिव की कोई ऐसी फोटो लकड़ी के आसन पर रखें, जिसमें भगवान गणेश मां पार्वती की गोद में बैठे हों।कोरे करवा में जल भरकर करवा चैथ व्रत कथा सुनें या पढ़ें, मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं,या उनका श्रृंगार करें। इसके बाद मां पार्वती भगवान गणेश और शिव की अराधना करें. चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करें। और अर्घ्य देंने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर या निवाला खाकर अपना व्रत खोलें। पूजन के बाद सास- ससुर और घर के बड़ों का आर्शीवाद जरूर लें। इस साल करवा चौथ व्रत पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 29 मिनट से 6 बजकर 48 मिनट तक का रहेगा. इस दिन चंद्रोदय रात 8बजकर16 मिनट पर होगा। पांचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि का आरंभ 4 नवंबर को 03बजकर 24 मिनट पर होगा. चतुर्थी तिथि 5 नवंबर शाम 5बजकर 14 मिनट तक रहेगी।
फिट इण्डिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार कर रही सरकार
लखनऊ/हाथरस, जन सामना। किसी भी देश के निर्माण और विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। युवा देश के चतुर्दिक विकास में अपना संरचनात्मक योगदान देते हैं। देश की वाह्य एवं आन्तरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, तकनीकी एवं वैज्ञानिक प्रगति, राजनैतिक एवं सामाजिक सुरक्षा व विकास जैसे अनेकों कार्य युवाओं के कन्धों पर ही होता है। हमारे देश में युवाओं की बहुत बड़ी जनसंख्या है। इन युवाओं के रचनात्मक कार्यों से देश की प्रगति में अहम भूमिका रही है। भारत सरकार युवाओं के विकास के लिए शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, खेल सहित आर्थिक एवं देशहित के लिए किये जाने वाले कार्यों, रोजगार आदि के लिए अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम चला रही है, जिसका लाभ लेते हुए युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित कराकर उद्यम स्थापित कराने पर विशेष बल दिया है। युवाओं/युवतियों के लिए हर स्तर पर रोजगार से लगाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है।
Read More »जमीनी विवाद के चलते दबंगो ने युवक को धारदार हथियार से किया घायल
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। थाने में पहुँचकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुदंरपुर गजेंन गांव निवासी श्यामसुंदर पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हमारे जमीन पर गांव के श्याम प्रसादएशिवप्रसाद व सुनील कब्जा किये है। जब हमने कब्जा हटाने के लिए बोला तो वह मारपीट पर आमादा हो गए और देखते ही देखते धारदार औजार से सिर के ऊपर हमला कर दिया जिससे पीड़ित लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह कुशवाहा को दी गई विदाई
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना। अपनी निष्पक्ष कार्यशैली व जनता के बीच दोस्ताना व्यवहार के लिए चर्चित रहे। थाना रसूलाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह का स्थानान्तरण कानपुर नगर हो जाने पर सम्पन्न हुए विदाई समारोह में पुलिस स्टाफ व जनता द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी ।वरिष्ठ उप निरीक्षक लगभग 15 माह थाना रसूलाबाद में तैनात रहकर यहां के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक चन्द्र शेखर दुबे की अचानक बीमारी के चलते छुट्टी पर जाने पर लगभग 2 माह तक सफलता पूर्वक प्रभारी निरीक्षक का पद भार चलाने पर उनके द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों की जनता द्वारा खुलेआम सराहना की गई । अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के चलते उन्होंने जनता का दिल ही जीत लिया ।विदाई समारोह में जनता उदास सी देखी गयी ।वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि सर्विष में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है फिर भी एक पुलिस अधिकारी को न्याय के साथ रहना चाहिए हालांकि न्याय पथ पर चलना कठिन जरूर है लेकिन इस पथ पर चलने वाले को कभी कोई समस्या नही आती है । उन्होंने कहा कि अपने रसूलाबाद के कार्यकाल में यहां की जनता ने जो सम्मान दिया है वह हम अपने जीवन मे कभी भूल नही पाऊंगा इसके लिए रसूलाबाद की जनता बधाई की पात्र है ।
मित्रों टीवी ने “मेड इन इंडिया” ऐप्स पर जोर देने के लिए आत्मनिर्भर ऐप्स(Atmanirbhar Apps) किया लॉन्च

डीसीए अंडर-16 क्रिकेट की टीम गाजियाबाद में टूर्नामेंट खेलने के लिए हुई रवाना
फिरोजाबाद, जन सामना। बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने बताया डीसीए अंडर-16 क्रिकेट टीम गाजियाबाद में 3 लीग मैच खेलेंगी। जिसमें पहला मैच 4 नवंबर को एसबीएम एकेडमी दिल्ली, दूसरा मैच 5 नवम्बर को रोहतक क्रिकेट एकेडमी व तीसरा मैच 6 नवम्बर को एसडीएस एकेडमी नोएडा के विरूद्ध 40 ओवर के मैच खेलेगी। ग्रुप में जो टीम विनर होगी वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। डीसीए अंडर-6 फिरोजाबाद की टीम में अभिषेक सिंह (कप्तान), दुष्यंत शर्मा, गगन प्रतीक सिंह, तनिष्क यादव, सचिन, उदय सिंह, सार्थक यादव, करण सागर, नितिन सिंह,विशु शर्मा, विष्णु कांत यादव, शिवा यादव, कुनाल चौधरी, राजेश कुमार है। टीम कोच रवि यादव, मैनेजर अपूर्व यादव, फिजियो विवेक प्रजापति के साथ टीम गोमती एक्सप्रेस से रवाना हुई। सभी ने टीम को टूर्नामेंट जीतने की शुभकामनाएँ दी है ।