Tuesday, April 29, 2025
Breaking News

नारी की पवित्रता ही समझती है करवा चौथ अर्थ-शैलेश अवस्थी

सासनी/हाथरस, जन सामना। पति की लंबी आयु के ब्रत रखने और उनकी कुशलता की कामना करने वाली महिलाओं को सम्मान देते हुए बुजुर्गों और कवियों की सामाजिक साहित्यिक संस्था साहित्यानंद के बैनरतले एक काव्यगोष्ठी का आयोजन कवि शैलेष अवस्थी के आवास पर किया गया। जिसमें कवियों ने मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यापर्ण कर सरस्वती वंदना की। वहीं कवि वीरेन्द्र जैन ने अपनी कविता में सुनाया कि बजे रातभर प्रेम जोत तो बल्ले-बल्ले, हर हो करवा चैथ तो होगी बल्ले-बल्ले।। कवि शैलेश अवस्थी नेकरवा चैथ का महत्व बताते हुए सुनाया कि तप बल के बालक बने ब्रह्मा विष्णु महेश, पतिव्रता के धर्म में करवा चौथविशेष।। कवि रविराज सिंह ने सुनाया कि पति नाम की लूट है लूटी जाए तो लूट, पतिव्रता ही जाएगी भवसागर से छूट।। कवि मयंक चैहान ने सुनाया कि दिन हो या रात बीबी न पूछे बात, सहे हमने केवल आघात बदलने दिन आए है।, करवा चैथ पर मयंक यह चांदनी संग लाये है।। कवि रविकांत ने फिर एक कविता में सुनाया कि पति पत्नी शिकवे गले गये आज सब भूल, करवाचौथ पे प्यार के रहे हिंडोले झूल।। कवि अशोक अग्रवाल ने सुनाया कि सिंदूरी आभा रहे सजी सदा मेरे भाल, ब्रत ये करवा चैथ का रखा करूं हर साल। इसके अलावा धर्मेन्द्र रघुवंशी, वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, आदि कवियों ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। वहीं सैकडों श्रोता गोष्ठी में मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता कवि अशोक अग्रवाल ने की और संचालन व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद ने की।

Read More »

तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने संजय कालोनी के निकट से तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह अपने हमराह विजय कुमार अैर योगेन्द्र तथा एसआई शांतिशरण यादव के साथ शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें शिकायत मिली कि अलीम के घर के निकट कुछ लोग सट्टेबाजी कर रहे हैं सूचना के आधार पर जब वह मयफोर्स के मौके पर पहुंचे तो सट्टेबाजी कर रहे युवक भागने लगे पुलिस ने भी बल प्रयोग कर तीन लोगों को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने 1560 रूपये नगर सट्टापर्ची कलम बरामद की। पुलिस ने तीनों सट्टेबाजों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय मे पेश किया है। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अपने नाम रोहित पुत्र राजेश कुशवाहा निवासी संजय कालोनी, शाहित पुत्र राज मोहम्मद, याशीन पुत्र बहीद खां निवासी आशानगर सासनी बताए है।

Read More »

तहसील दिवस में 119 शिकायतों में से 11 निस्तारित

हाथरस, जन सामना| तहसील सदर परिसर में आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों की जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। जबकि अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर उन्हें निस्तारित कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
तहसील सदर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के समक्ष जहां फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं विभिन्न मामलों से संबंधित 119 शिकायर्तें आइं जिनमें से जॉइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा द्वारा मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। जबकि अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप कर उन्हें तत्काल प्रमुखता के साथ निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में सीओ सिटी रूचि गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे|

Read More »

अवैध आतिशबाजी सामग्री के साथ दो गिरफ्तार,  बरामद

 

हाथरस,जन सामना।  हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध विस्फोटक व आतिशबाजी पदार्थों का निर्माण करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से अवैध रूप से तैयार भारी मात्रा में विस्फोटक व आतिशबाजी का सामान बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार आगामी त्यौहारों में अवैध विस्फोटक व आतिशबाजी पदार्थों के निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने अवैध विस्फोटक व आतिशबाजी के सामान बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।

Read More »

ट्रेड लाईसेंस की अब अवधि होगी 3 साल

हाथरस,जन सामना| शासन द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत बिजनेस रिफाम्र्स ऐक्शन प्लान 2020 के कार्य बिन्दु ट्रेड लाईसेंस के नवीनीकरण के सम्बंध में आज मीटिंग पालिका परिषद सभागार में आहूत की गयी। मीटिंग में शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में नवीन लाईसेंसों अथवा पूर्व से निर्गत लाईसेंस के वर्तमान में रखकर नवीनीकरण किये जाने की प्रक्रिया में लाईसेंस की वैधता को वार्षिक न रखकर न्यूनतंम तीन वर्ष अथवा पाॅच वर्ष के लिए लाईसेंस निर्गत किया जायें। इसी दिशा निर्देशों के क्रम में आज पालिका परिषद के टाॅउन हाॅल में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, लाईसेंस लिपिक ओमप्रकाश शर्मा आदि पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थें।

Read More »

अरविन्द कुमार राठी बने शहर कोतवाल

हाथरस, जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 5 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर तैनात किया गया है और कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को हटाते हुए उन्हें डीसीआरबी में नियुक्त किया गया है और अरविंद कुमार राठी को नया कोतवाली सदर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।  पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा बीती रात्रि को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए 5 इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई है जिसमें कोतवाली मुरसान के प्रभारी अरविंद कुमार राठी को कोतवाली सदर का नया कोतवाल बनाया गया है जबकि कोतवाली सदर में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को प्रभारी डीसीआरबी/एएचटीयू मानवाधिकार/जन सूचना सेल बनाया गया है। वहीं अपराध शाखा में तैनात शिवकुमार शर्मा को कोतवाली मुरसान का प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा अपराध शाखा से ही गौरव सक्सेना को प्रभारी निरीक्षक सासनी बनाया गया है। जबकि सासनी में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।

Read More »

कृषि अध्यादेश व शिक्षा नीति के विरोध में जनअधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

हाथरस, जन सामना। जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कृषि अध्यादेश, नई शिक्षा नीति, श्रम नीति की खामियां व बढ़ते पेट्रोल-डीजल के मूल्यों को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा|राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में जन अधिकार पार्टी द्वारा कहा गया है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर बिल्कुल नियंत्रण खत्म हो गया है और डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति खत्म कर दी गई है और किसानों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है। सरकार कुछ भी सुनने समझने व मानने और अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। लोकतंत्र में जनता की आवाज की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्र संपत्तियों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों व उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव में बेचा जा रहा है। अन्न प्रथा, आवारा पशुओं को बंद किया जाए, छोटे मझले किसान, दुकानदारों व व्यापारियों के बिजली के बिल माफ किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में एमएलसी प्रत्याशी थान सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव संतोष कुशवाहा, अशोक कुमार कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा आदि शामिल थे।

Read More »

विहिप ने भव्यता से मनाई बाल्मीकि जयन्ती

हाथरस,जन सामना। विश्व हिंदू परिषद के आयाम सामाजिक समरसता द्वारा रमनपुर में महर्षि बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई और इस मौके पर प्रांत सह प्रमुख सामाजिक समरसता विभाग जितेंद्र काला, विभाग अध्यक्ष राजनाथ चतुर्वेदी, जिला प्रमुख महेश वर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी व कार्यक्रम अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता जगवीर मिश्रा ने कहा कि बाल्मीकि महाराज सर्व समाज के प्रणेता पूज्य संत थे। जिन्होंने भगवान विष्णु के वरदान से भगवान  राम की रामायण लिखी और राम चरित्र वर्णन किया। सत्य और दिव्य ज्ञान से पूरे विश्व को समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी को बाल्यकाल में मुगलों द्वारा मारने के षडयंत्र से बचाया और शिवाजी ने हिंदू राष्ट्र की स्थापना की। हम सभी को इस समाज का सम्मान करना है और सभी कुरीतियों भेदभाव को समाप्त करना है।

Read More »

हिंजाम ने फूंका कट्टरपंथी संगठनों का पुतला

हाथरस,जन सामना| पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर को तोड़े जाने एवं बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ आगजनी व अत्याचार के विरोध में आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की और इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों का पुतला फूंका। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता आगरा रोड पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में आगजनी व तोड़फोड़ की है एवं पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा है यह निंदनीय कृत्य है। इसको हिंदू जागरण मंच बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है।

Read More »

यातायात सप्ताह का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

हाथरस,जन सामना। लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर शुरू हुए यातायात माह का शहर के अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा यातायात माह 2020 का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व प्रभारी यातायात जगवीर सिंह यादव मय स्टाफ के उपस्थित थे। इनके अलावा अशोक कपूर लायन्स क्लब व  रुचि प्रधानाचार्य बी.एल.एस स्कूल व स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनमानस व छात्र, छात्राओं को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है ।

Read More »