Tuesday, April 29, 2025
Breaking News

मण्डलायुक्त ने कृषि यंत्रों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कलेक्ट्रेट के समीप ईको पार्क में अनुदानित कृषि यंत्रों को हरी झंडी दिखाकर उनके स्वामियों के घर के लिए रवाना किया। किसानों ने कृषि यंत्र की खरीद को लेकर प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। वही मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि कृषि यन्त्रों का व्यापक प्रचार प्रसार कराये तथा किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि फसल अवशेष को जलाये नहीं कृषि यंत्रों के माध्यम से फसल अवशेष को नष्ट करें। फसल अवशेष जलाने से वातावरण दूषित होता है। शासन द्वारा अनुदानित कृषि यंत्रों के मिलने से जहां पराली मामले में काफी राहत मिल सकेगी वहीं किसानों को उन्नत सील खेती में लाभ होगा। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण, कृषक भाई आदि मौजूद रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त को डीएम ने गौ स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

कानपुर देहात, जन सामना।  कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने गौ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी कडी में मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी की प्रशांसा की और कलेक्ट्रेट परिसर व कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की सुसज्जित व्यवस्था को देख मीडिया के सम्मुख प्रेसवार्ता के दौरान सराहना की। वहीं मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान भी कोई विशेष कमियां न मिलने की बात कही वहीं जो कमियां मिली है| उन्हें तीन माह में पूर्ण करने की बात कही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी एसडीएम आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने डीपीआरसी परिसर में किया पौधारोपण

कानपुर देहात, जन सामना। माती मुख्यालय में विकास भवन के पीछे बने पंचायत रिसोर्स सेंटर डीपीआरसी बिल्डिंग का कानपुर के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने डीपीआरसी का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर आयुक्त राजाराम, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार शाही, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। डीपीआरसी भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार है पंचायत संबंधी प्रशिक्षण से जुड़े सभी व्यवस्थाएं इस बिल्डिंग में मौजूद हैं। वहीं भव्य परिसर में मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण भी किया।

Read More »

 मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के कई अनुभागों का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां

कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने सलामी ली तथा संयुक्त कार्यालय खनन कार्यालय, अभिलेखागार विभाग, शस्त्र अनुभाग का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त राजाराम, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, वित्त एवं राजस्व साहब लाल,, मजिस्ट्रेट राजीव राज, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह की उपस्थिति में अभिलेखागार में रखे अभिलेखों के बस्ते खुलवा कर देखे। अभिलेखों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। वहीं रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में अग्निकांड से पूर्व में अभिलेख नष्ट हुए थे। उसका लेखा.जोखा रखने एवं परीक्षण करने अभिलेखागार में जो अभिलेख {ब्लीड} नष्ट कराई गई है। टीम द्वारा परीक्षण कर कागजों को नष्ट कराने के साथ.साथ प्रॉपर लिखा पढ़ी रखने के निर्देश दिए।

Read More »

श्रमिक कराऐ पंजीयन

कानपुर देहात, जन सामना। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिको के पंजीयन एवं अंशदान {नवीनीकरण} हेतु दिनांक 09.10.2020 से 30.11.2020 की अवधि तक कोई शुल्क देय नही होगा। पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु उक्त छूट मात्र एक वर्ष के लिये ही प्रभावी होगी अर्थात उक्त निःशुल्क पंजीयन/अंशदान {नवीनीकरण} मात्र आगामी एक वर्ष के लिये किया जा सकेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि सभी निर्माण श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष की आयु के मध्य के है ।वे अपने आधार कार्ड, बैक पास बुक की छाया प्रति एवं मोबाइल नं0 के साथ अपने निकटस्थ जन सुविधा केन्द्र {सी0एस0सी0} से स्वः प्रमाणन के आधार पर पंजीयन कराना सुनिश्चत करे।

Read More »

बेटी हो पढ़ी.लिखी और मजबूत, तभी होगा देश मजबूतः आशीष द्विवेदी

कौशांबी, जन सामना। पढ़ी.लिखी बेटियां जहां एक और अपने घर को संस्कारी हुआ सुशिक्षित बनाती हैं, तो वहीं दूसरी ओर वह देश के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाती है। इसलिए जरूरी है कि हमारी हर बेटी शिक्षित और संस्कारित हो। उक्त बातें क्षेत्रीय समन्वयक आशीष द्विवेदी ने बबुरा प्राथमिक विद्यालय में संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा आयोजित कार्यशाला में स्वयं सेवकों से बात करते हुए कही। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सरोज मौजूद रहे। स्वयंसेवकों से कहा कि हमारा काम यह है कि जिन भी ऐसे बच्चों ने जो कक्षा 5 तक की अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और किसी कारण से उन्होंने विद्यालय को छोड़ दिया है। ऐसे बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें विद्यालय में वापस पहुंचा कर उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य होगा। इसके लिए उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि सबसे पहले हम सर्वे कर यह निश्चित करते हैं कि गांव में कुल कितने ऐसे छात्र बच्चे हैं। जिन्होंने अधूरे में अपनी पढ़ाई छोड़ दिया और उन्हें विद्यालय तक ले जाने के लिए प्रयास करते हैं। इसके लिए मोहल्ला मीटिंग ग्राम सभा में थी की भी प्रेरणा उन्होंने स्वयंसेवकों को दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मोहित द्विवेदी, ब्रह्मदेव तिवारी, अरविंद कुमार पांडे, अमित कुमार, गुलाब पाल, सोनम देवी, रामप्रसाद, हुबलाल सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न गांव से आए हुए टीम बालिका प्रेरक मौजूद रहे।

Read More »

अभिमुखीकरण में बाल विवाह व कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु ऑनलाइन दी गई जानकारी

कानपुर, जन सामना। पीसीपीएनडीटी एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु महिला कल्याण विभाग कानपुर नगर द्वारा ऑनलाइन अभिमुखीकरण का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 156 लोगों ने प्रतिभाग किया मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ऐश्वर्या प्रताप सिंहए डिप्टी डायरेक्टर कानपुर मंडल wcd श्रुति शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, डॉ अंशुमली शर्मा स्पेशल रिलेशन एंड लाइज इन ऑफिसर एनएसएस उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ अरविंद यादव एसीएमओ नोडल पीसीपीएनडीटी काशीराम गवर्नमेंट हॉस्पिटल कानपुर नगर, एवं महिला कल्याण अधिकारी मोनिका यादवए जिला समन्वयक शैल शुक्ला, इंदु मिश्रा विधिक परामर्श, रश्मि मुकेश सोशल वर्कर, प्रतीक भरत सोशल वर्कर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनएसएस टीम एवं अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया इस अभिमुखीकरण में कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह की रोकथाम बच्चियों की शिक्षा लैंगिक समानता पोक्सो एक्ट आदि के विषय में जानकारी दी गई एवं साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

Read More »

निजी कम्पनियों में हड़कंप, ऊर्जा विभाग ने पावर कारपोरेशन से तलब की रिपोर्ट

महंगी बिजली खरीद कर टोरेंट को बेचने में विभाग का 9 वर्षों में लगभग रुपया 1350 करोड़ नुकसान
लखनऊ, जन सामना। प्रदेश में निजीकरण के दोनों प्रयोग नोएडा पावर कंपनी व टोरेंट पावर के अनुबंध को निरस्त करवाने की उपभोक्ता परिषद् की लामबंदी में नया मोड़ प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने प्रबंध निदेशक पावर कारपोरेशन से अबिलम्ब तलब की पूरी रिपोर्ट दोनों निजी कम्पनियों में मचा हड़कंप।
प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण के दोनों प्रयोग टोरेंट पावर आगरा व नोएडा पावर कंपनी के करार को रद्द कराने को लेकर उपभोक्ता परिषद् द्वारा चलायी जा रही लामबंदी जोड़ पकड़ने लगी है। उपभोक्ता परिषद् द्वारा 8 अक्टूबर 2020 को ऊर्जा मंत्री को साक्ष्यों के साथ सौंपे गये दोनों निजी घरानों के प्रपत्र पर अब सरकार गंभीर हो गयी है। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा दोनों निजी घरानों से सम्बंधित सभी अभिलेख व पूर्व में कराई गयी जाँच रिपोर्ट तलब की गयी है। ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव की तरफ से प्रबंध निदेशक पावर कार्पोरेशन से अबिलम्ब पूरे मामले पर शासन को आख्या भेजने का निर्देश दिया गया। जिससे ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया जा सके।

Read More »

मांगे पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन तेज होगा – अनिल पासवान

धरना 49वें दिन भी जारी
चंदौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली 6 सूत्री मांगों को लेकर चकिया तहसील के ताजपुर गढ़वा में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा 11 सितंबर (49 दिनों) से ही चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे भाकपा(माले) जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी चकिया द्वारा कोई ठोस आश्वासन न देना आंदोलन को जारी रखने पर मजबूर किया। अगर तहसील प्रशासन 6सूत्रीय सवालों को हल करने की दिशा में नहीं बढ़ता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा पूरे तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा।

Read More »

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी को दबोचा

चंदौली। जिले में हुई आज तड़के एक मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि बलुआ पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी तभी मुखबिर की सूचना आयी की एक बाइक से दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है।जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बदमाशों को घेरना चाहा परंतु बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर बलुआ पुलिस ने मुगलसराय और अलीनगर थाने की पुलिस को से सूचित किया।तत्पश्चात पुलिस भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। बताया गया कि कैली के पास बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली जा लगी।जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। मौके से जानकारी प्राप्त हुई कि घायल बदमाश आशुतोष पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह क्षेत्र के नादी निधौरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की है।

Read More »