पंसद है मुझे यूँ तन्हा रहना,
यूँ अकेले अपने आप से बात करना,
सोचकर कभी किसी बात को,
आ जाती है चेहरे पर मुस्कान कभी,
तो बहने लग जाती हैं अचानक ही आंसुओं की धारा कभी,
उठाती हूँ सुबह चाय की प्याली को हाथ से जब,
तो काँपने लग जाते हैं ये दो लब मेरे तब,
उठ जाती हूँ रात के किसी भी पहर अब,
और करती हूँ शुरू गिनती तारों की आसमां में तब
कभी ये तन्हाई नासूर बन जाती है,
तो कभी जीने का मकसद दे जाती है
मोनिका जैन द्वारका (दिल्ली)
Jan Saamna Office
अधिवक्ताओं ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप हुआ बहिष्कार का निर्णय
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय बार एसोसिएशन की एक बैठक बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बार भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए,सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। इस सम्बन्ध में बार के महामंत्री बाबूलाल ने बताया कि इसी प्रकरण में सोमवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भी मिलने जायेगा।बताया जाता है कि पिछले कई महिनों से चकिया में खासतौर पर उपजिलाधिकारी न्यायालय में बार बेंच का आपसी सामंजस्य बिगड़ा है, जिससे वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बै ठक में भैयालाल सिंह एड०, नारायण दास एड०, श्याम नारायण सिंह एड०, सुभाष मौर्य एड०, शिव प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार, राम सुधार, भोलानाथ भारती सहित बहुत से अधिवक्ता मौजूद रहे।
Read More »भूमि व दैनिक विवादों के मामले का एक सप्ताह में निस्तारण हो-जिलाधिकारी
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समाधान दिवस का आयोजन थाना अलीनगर में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जहां पर मुख्यता भूमि विवाद एवं दैनिक विवादों से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर किया जाय। उसकी रिपोर्ट से सम्बन्धित थानों में समाधान रजिस्टर पर रिपोर्ट अंकित किया जाय। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता देखने के लिए दर्ज प्रार्थना पत्रों पर अंकित फरियादियों के फोन नम्बर पर काॅल कर निस्तारण का हाल जाना।
Read More »डीएम व एसपी ने करारी थाना में समाधान दिवस पर पहुँचकर किया निस्तारण
करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महीने के पहले सप्ताह और महीने के लास्ट सप्ताह में जिले के हर थाने में समाधान दिवस पर किया जा रहा है। करारी थाने में शनिवार को कौशाम्बी जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता करारी थाने में पहुँचकर लोगों की समस्याएं सुनी और दो समस्यों का मौके पे निस्तारण किया। और जो शिकायते रजिस्टर में थी उनके पास डीएम मनीष कुमार वर्मा फ़ोन लगाकर हाल जाना की समस्या का निस्तारण जो हुवा वह संतुष्ट है या नही उन्होंने डीएम से कहा जी हम संतुष्ट है। डीएम को ये सब सुनकर बहुत प्रसन्न हुए और क्षेत्र के लेखपाल क्षेत्र के हल्का सिपाही की सराहना किया। जिन लेखपाल के क्षेत्र से शिकायतकर्ता लोग नही आये उन्हें निर्देश दिए कि जब थाने में समाधान दिवस हो वो जरूर आये और अपनी समस्या रखे। समस्या का निस्तारण किया जाएगा और शिकायतों का तत्काल लेखपाल व करारी फ़ोर्स के साथ उन सभी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। डीएम मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के क्षेत्र के लोगों ने तारीफ किया। करारी थाना क्षेत्र के आस पास के लोगों में जमीनी विवाद के मामले को लेकर कुशल पुर्वक सम्पन्न करवाया जा रह है। इस दौरान कारारी इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह, एस.एस.आई राकेश चंद्र शर्मा, एसआई विनोद कुमार पांडेय, एसआई विनोद कुमार यादव, क्षेत्र के लेखपाल व कानून गो उपस्थित रहे।
Read More »छात्राओं को विधायक ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प
कॉलेज परिसर को आरओ वाटर कूलर, टॉयलेट की विधायक संजय गुप्ता ने दी सौगात
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सराय अकील में स्च्छता ही सेवा सप्ताह पर शनिवार को आदर्श इंटर कालेज परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता सभी के स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा है। स्वच्छता अपना कर जीवन को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने कालेज की छात्राओं का स्वच्छता का संकल्प दिलाया और सफाई के लिए प्रेरित किया। बच्चो को बताया की हम लोगो को प्लास्टिक का प्रोयोग नही करना चाहिए। इससे पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी ही स्वच्छता अभियान को परवान चढ़ा सकते हैं। उनके कंधों पर इसकी बड़ी जिम्मेदारी है। सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया, कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ व अखंड भारत के लिए काम कर रहे हैं। देश की जनता का भी भरपूर समर्थन मिला है। चायल विधयाक संजय गुप्ता ने आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में आरओ वाटर कूलर, टॉयलेट के लिए अपने विधयाक निधि से लगवाने के लिए घोषणा की। इस मौके पर शिवदानी, चंद्र दत्त मिश्र, राजीव कुमार पांडेय, कृष्णा नंद पांडेय, प्रदीप कुमार, प्रसंग मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्र, दिनेश मिश्र, मोहम्मद असद, मुनीश पांडेय, श्याम लाल यादव, निर्मल कुमार नीलम, सुरेंद्र कुमार, अखिल रस्तोगी, समर रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, अशोक गुप्ता, विकास गुप्ता, सुनील सोनी, उमेश केशरवानी, सुंदरम केशरवानी, गौरी शंकर मोदनवाल, निखिल शर्मा, मनोज साहू, दिलीप गुप्ता आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन अशोक कुमार मिश्र ने किया।
स्वच्छ सर्वेक्षण रैली निकाल कर नगर पालिका ने किया जागरूक
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत जन जागरूकता रैली निकालकर नगर पालिका कर्मियों ने फैलाई जागरूकता। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी के नेतृत्व में कस्बे में स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता व पालीथिन का उपयोग ना करें गंदगी ना फैलाने के लिए जागरूक किया। सफाई अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में स्थानीय तक्षशिला एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश की तख्तियां लेकर मुख्य मार्गों में भ्रमण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी के अलावा पालिका कर्मी प्रेम सिंह दीपक अग्रवाल पिंटू दिग्विजय दीपक बदरुद्दीन एवं सदस्य अजमेरी विक्रम बबलू आदि मौजूद रहे।
Read More »प्रधानमंत्री जन्मदिवस में स्वच्छता व वृक्षारोपण कर दी शुभकामनाएं
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। आज अंतिम दिन परास गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मरीजों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नौरंगा मंडल के सेवा सप्ताह के संयोजक वीरेंद्र त्रिवेदी ने अपने घर के अंदर और बाहर स्वच्छता रखें व जलभराव ना होने दें जिससे मलेरिया डेंगू आदि से बचा जा सके। नगर संयोजक सेवा सप्ताह उमेश द्विवेदी ने जल का दुरुपयोग होने से जलस्तर नीचे जाने। भविष्य में विश्व में जल का बहुत बड़ा संकट व उसके गंभीर परिणाम के बारे में लोगों को बता कर जागरूक किया। जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री कृष्ण मिश्रा, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा दिनेश यादव एवं जिला मंत्री राजेश साहू ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओम नारायण साहू, डीएस त्रिवेदी, चिकित्सा सहायक श्रीमती रीना मिश्रा, सुनील तिवारी, महेश तिवारी, सुशील तिवारी, आलोक तिवारी, मानसिंह, बाबूजी आदित्य तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी घटा, समस्याएं बरकरार
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम गड़ा था कटरी कांटर अमिरतेपुर कोटरा मकरंदपुर अकबरपुर बीरबल मऊ नखत, निमधा, महुआपुरवा, आदि इलाकों में जमुना नदी की बाढ़ का पानी भरने से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। आज पानी का स्तर कुछ कम होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वहीं ग्राम गढ़ाथा निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी परचून की दुकान के अंदर पानी भर जाने से सारा सामान बर्बाद हो गया है। इसी गांव के सुरेश शर्मा ने बताया कि उनकी कपड़े की दुकान में पानी भरने से हजारों रुपए का कपड़ा बर्बाद हो गया है। इनकी तरह और भी तमाम दुकानदार व घरों में पानी भरने से गृहस्थी का सामान कपड़े बिस्तर अनाज खाने पीने की चीजें बर्बाद हो गई है। ग्राम गढ़ाथा निवासी किशन सविता रामस्वरूप जुग्गीलाल आदि द्वारा बताया गया की हम लोगों के मकान व बस्तियां गहरे स्थानों में है। बावजूद इसके नाव व सहायता हमारे इलाके में नहीं भेजी जाती है।
Read More »प्रधान पति हत्याकांड कार्यवाही को लेकर रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। 13 सितंबर की रात ग्राम रामसारी प्रधान के पति व अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदोरिया हत्याकांड में शूटर की गिरफ्तारी के बाद मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य चौराहा जाम करने व धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह की तरफ से राम सिंह कमल किशोर उपेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह सौरभ सिंह विभा सिंह व पूजा सिंह सहित 60 -65 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर रणविजय सिंह व नवाब अहमद ने बताया की वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Read More »अधिवक्ता की बेवा को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग ने किया धरना प्रदर्शन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13 सितंबर की रात प्रधानी की रंजिश को लेकर अधिवक्ता व प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी अधिवक्ता की बेवा को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने एवं मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर आज दोपहर गुलाबी गैंग ने धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन कर रही गुलाबी गैंग की महिलाओं को अतिरिक्त कोतवाल नवाब अहमद द्वारा समझा-बुझाकर एवं जांच में दोषी पाए गए प्रत्येक व्यक्ति को सजा दिलवाने का आश्वासन देकर शांत किया गया। इसके बाद महिलाएं कोतवाली से अपने-अपने घरों को वापस लौट गई। गुलाबी गैंग की महिलाओं का आरोप था की हत्यारे शूटर को तो गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हत्या करवाने वाले मुख्य साजिशकर्ता अभी गिरफ्त से दूर है। उसे भी जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कारागार भेजा जाए। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने महिलाओं को चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरीके से यातायात या कानून का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, आश्वासन के बाद गुलाबी गैंग की महिलाएं वापस अपने अपने घरों को लौट गई।
Read More »