लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा ‘माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी और सतत विकास’ विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक विश्वविद्यालय के एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. राम चंद्रा, अंजलि चौधरी एवं सना बानो द्वारा लिखी गयी है। यह पुस्तक माइक्रोबायोलॉजी, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण विज्ञान के छात्रों की मांग को पूरा करने के मद्देनजर तैयार की गई है । यह पुस्तक इलाइट पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली से प्रकाशित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने लेखकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और इसे विश्वविद्यालय के लिये गौरव का विषय बताया।
पुस्तक के लेखक प्रो. राम चंद्र, अंजलि चौधरी और सना बानो का कहना है कि इसकी सामग्री उद्योग, कृषि और स्वास्थ्य रखरखाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध छात्रों के कौशल विकास में सीधे योगदान देगी।
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेसियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप
मथुरा। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मथुरा में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना मोदी सरकार की घबराहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हालिया अधिवेशन गुजरात में आयोजित होना भाजपा के लिए असहज करने वाला रहा, जिससे सरकार की नींव हिल गई है और अब वह तानाशाही रवैया अपना रही है।
Read More »निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियो ने भरी हुंकार
फिरोजाबाद। बाईपास स्थित एस.एन. विद्युत सबस्टेशन पर गुरुवार को विद्युत अभियंता व संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करने पर प्रदेश सरकार व ऊर्जा प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि निजीकरण की प्रक्रिया बंद न होने पर उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जोन सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली का निजीकरण करने से पूंजीपतियों का भला होगा। सरकार को गरीब जनता की कोई चिंता नहीं है। इंजीनियर बबलू गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किए जाने से हजारों अभियंता व कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे उनको परिवार का गुजारा करना मुश्किल होगा।
17 वीं खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
फिरोजाबाद। 17 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, बॉडी बिल्डिंग, आर्म्स रेसलिंग एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन में एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
गुरूवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि खेल सर्वोत्तम कला है, जिससे खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा का निखार होता है। खिलाड़ी कों हारने के बाद निराश नहीं होना चाहिए। आगामी प्रतियोगिता में भाग लेकर उसे सफलता अवश्वय मिलेगी। प्रतियोगिता में मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ जिले की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।
आईटीआई-बालापुर रोड की जर्जर स्थिति पर सदर विधायक ने जताई गहरी चिंता, जल निगम को पत्र लिखकर 15 दिन में ठोस कार्रवाई की चेतावनी
रायबरेली। नगर क्षेत्र की प्रमुख आईटीआई-बालापुर रोड की बेहद खराब स्थिति को लेकर सदर विधायक अदिति सिंह ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य खराब गुणवत्ता के साथ किया गया, जिसके कारण कुछ ही महीनों में यह पूरी तरह से टूट-फूट का शिकार हो गई है।
अदिति सिंह ने बताया कि इस सड़क की दुर्दशा के कारण आम लोग, स्कूली बच्चे, बुज़ुर्ग और रोज़ाना यात्रा करने वाले नागरिक लगातार परेशान हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बच्चों को दी गई लू से बचाव की जानकारी
हाथरस। प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और लू के प्रकोप को देखते हुए विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हीट-वेव प्रबंधन कार्य योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें महेंद्र प्रकाश सैनी ने छात्र-छात्राओं को लू से बचाव के उपाय और उससे होने वाले स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि लू लगने पर त्वचा का गर्म, लाल और शुष्क हो जाना, पसीना न आना, तेज सांसें, तेज नाड़ी, व्यवहार में बदलाव, भ्रम की स्थिति, सिरदर्द, थकान, कमजोरी, मिचली और चक्कर आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों को पहचानकर समय पर उचित उपचार जरूरी होता है।
निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ लामबंद्ध अभिभावक संघ, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को आवाज बुलंद की। पदाधिकारियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। अभिभावकों का कहना है कि फीस बढ़ोत्तरी के साथ ही महंगी किताबों से अभिभावक तंग आ गए हैं। बच्चों का शिक्षा दिलाना भी मुश्किल हो गया है। डीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन के माध्यम से अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि फिरोजाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। प्राइवेट स्कूल वालों ने शिक्षा के नाम पर व्यापार शुरू कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर साल फीस बढ़ोत्तरी की जाती है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा महंगी किताबे का बोझ जिसमें प्राइवेट स्कूल वालों का 50 प्रतिशत कमीशन रहता है उन किताबों को चुनिंदा दुकानों से ही लेने को विवश किया जाता है।
वार्षिक समारोह का किया आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता पर प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
ऊंचाहार, रायबरेली। वेदांत पब्लिक स्कूल, ऊंचाहार में वार्षिक समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ऊंचाहार के विधायक और प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री डॉ मनोज पांडेय ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आज का नौनिहाल ऊर्जावान है, उसमें उड़ान भरने की क्षमता है, बस जरूरत है उसे दिशा देने की। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों के भीतर अपार संभावनाएं हैं। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो वे छितिज पर छा सकते हैं। डॉ पांडेय ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक प्रयास हो रहे हैं।
डॉ. रवि गुप्ता को मिला कम लागत वाले बायोप्लास्टिक के लिए 20 वर्षों का पेटेंट, गाय के गोबर और बैक्टीरिया के उपयोग से हुआ विकास
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. रवि गुप्ता को एक बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि के लिए भारत सरकार द्वारा 20 वर्षों का पेटेंट प्रदान किया गया है। यह पेटेंट उन्होंने गाय के गोबर और विशेष प्रकार के बैक्टीरिया का उपयोग करके कम लागत वाला बायोप्लास्टिक विकसित करने के लिए प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने डॉ. गुप्ता और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह खोज विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बायोप्लास्टिक के व्यावसायीकरण की दिशा में आगे कदम बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इस अवसर पर पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।
मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे बने आगरा परिक्षेत्र के डीआईजी
जन सामना ब्यूरो, मथुरा। जनपद मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे को आगरा परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है। उनकी जगह अब बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार मथुरा के नए पुलिस कप्तान होंगे। श्लोक कुमार 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने विभिन्न जनपदों में जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन किया है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मंगलवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसके तहत कई जिलों के पुलिस नेतृत्व में बदलाव किया गया है। शैलेश पांडे के आगरा डीआईजी बनाए जाने को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी माना जा रहा है।