हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आपातकालीन बैठक शहर अध्यक्ष विष्णु गौतम के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं अशिष्ट व्यवहार की उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत पर भी कोई कार्यवाही न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। व्यापारियों द्वारा पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय, सदर विधायक हरीशंकर माहौर व पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा को अलग.अलग ज्ञापन सौंपे गए। बैठक में शहर अध्यक्ष विष्णु गौतम एवं जिला अध्यक्ष आईटी मंच भाजपा तरूण पंकज व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ने युवा व्यापारी के द्वारा जनपद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार व उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर शिकायतकर्ता के प्रतिष्ठान पर बदले की भावना से कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
Read More »भाजपा ने वोट बढ़वाने के लिये किया मंथन
हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आगामी 5 दिसंबर को पुनः निरीक्षण और नए वोट बनाने के संबंध में शुरू होने वाले अभियान के विषय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर और जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष तथा मंडल प्रभारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रेमसिंह कुशवाहा व संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया। बैठक में विषय रखते हुए वक्ताओं ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को मिलकर नवीन वोटों का निर्माण करना है तथा जो पुराने वोट नहीं हैं, उनको कटवाना है और इसके साथ ही अपने द्वारा बनाए गए वोटों की एक सूची बनानी है, जिनका कि 15 जनवरी से शुरू होने वाली मतदाता सूची से तालमेल करना है।
Read More »फायर बिग्रेड गाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार,मौत
हाथरस,जन सामना। शहर के चावड़ गेट चैराहा पर बीती रात्रि को एक बाइक सवार युवक के फायर बिग्रेड की गाड़ी की चपेट में आ जाने से जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी उपचार को ले जाते समय मौत हो गई और उक्त मामले में घटना की रिपोर्ट कोतवाली सदर में दर्ज करा दी गई है। कोतवाली सदर क्षेत्र के तरफरा रोड निवासी करीब 30 वर्षीय युवक अंकुश वार्ष्णेय पुत्र दिनेश कुमार वार्ष्णेय अपनी बाइक पर सवार होकर बीती रात्रि को तरफरा रोड की तरफ जा रहा था, इसी बीच चावड़ गेट चैराहे के निकट फायर ब्रिगेड की गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। उसको तत्काल गंभीर हालत में उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसके परिजन भी पहुंच गए।
Read More »परिवार नियोजन के साथ दे रहे कोरोना से भी बचने का ज्ञान
हाथरस,जन सामना। परिवार नियोजन के प्रति लोगों में अधिक जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले इस पखवारे में लोगों को परिवार नियोजन से होने वाले लाभों की जानकारी दी जा रही है। परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। इस पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी, जीवन में लाएं स्वास्थ्य और खुशहाली है। पुरुष नसबंदी लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि 3 हजार रूपये और महिला नसबंदी लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि 2 हजार रूपये है। समय से परिवार नियोजन अपनाएं अनचाहे गर्भ की चिंता से मुक्ति पाएं। महिला एवं पुरुष नसबंदी लाभार्थियों को उनके घर तक 102 एंबुलेंस के द्वारा घर तक ड्रॉप किया जाता है।जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है।
Read More »पॉलिटेक्निक की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट किया निरीक्षण
हाथरस,जन सामना। आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने की शिकायत पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया और कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार द्वारा कल तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से संस्था की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक संस्था के सामने पुराना हॉस्टल व उससे लगा हुआ प्लेग्राउंड है जो पुरानी पुलिस लाइन के नाम से जाना जाता है। संस्था के पुराने हॉस्टल के साथ लगी उत्तरी पूर्वी साइड में पुराने टयूवेल की कोठरी, सेफ्टी टैंक नाली बनी है जहां पर चिन्हांकन व हदबन्दी नहीं हुई है। शिकायत में कहा गया है कि गणेश शर्मा द्वारा संस्था के सेफ्टी टैंक को तोड़कर जेसीबी मशीन द्वारा संस्था की ऊंची जमीन को काटकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है।
स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हाथरस,जन सामना। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ द्वारा आज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि आउटडोर कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु उचित निर्णय लिया जाए। महासंघ द्वारा अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि निकायों के आउटडोर कर्मचारियों द्वारा प्रारंभ से ही प्रतिदिन दोपहर 2 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करते आए हैं। जनपद की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के साथ-साथ अन्य कई जिलों में भी इसी तरह उपस्थिति दर्ज की जा रही है। किंतु कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि मंडल या जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर आउटडोर कर्मचारियों की अनुपस्थिति प्रातः निरीक्षण के समय दर्ज कर दी जाती है। जबकि कर्मचारियों द्वारा दिन-रात कार्य करने के उपरांत अनुपस्थिति दर्ज किए जाने पर उनके मनोबल पर खास असर पड़ रहा है। जबकि विशेष सचिव के आदेशानुसार मंडल या जनपद के कार्यालय की सप्ताह में एक बार समय पर उपस्थिति का औचक निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं।
Read More »कानपुर में विकलांगों ने काला दिवस मनाया
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के नेतृत्व में विकलांगों ने आज रेलवेे स्टेशन पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाए तथा हाथों में काली पट्टी बांधकर दिया धरना
कानपुर,जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन पर विश्व विकलांग दिवस पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। ट्रेनो में रेलवेे रियायती यात्रा समाप्त करने का विरोध किया गया। रेल मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन निदेशक कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन को सौंपा गया। विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद रेलवेे स्टेशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकालने का प्रयास किया। जिसे जिला प्रशासन ने रोक दिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार विश्व विकलांग दिवस पर पुरानी योजनाओं का विऺज्ञापन देकर फर्जी वाह वाही लुट रही है। इस सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के नौकरी रोजगार व समाजिक सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया। विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। वीरेन्द्र कुमार कुमार कहा की सरकार देश के साढे़ दस करोड विकलांगों के साथ धोखा कर रही है। ट्राईसाईकिल, बैसाखी का वितरण कर सरकार की उपलब्धि बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा की सरकार बताये की कितने विकलांगों को नौकरी दिया। कितने को रोजगार दिये।
Read More »विधायक तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं…
कानपुर, जन सामना। कुली बाजार मकान हादसे में जहां 23 परिवार बेघर हो गए हैं।इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पीड़ित परिवार रात बिता रहे हैं। पीड़ित परिवार सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का नम आंखों के साथ शुक्रिया अदा कर रहा है कि हे भगवान कोई तो है हमारा दर्द समझने वाला तो वही सपा कार्यकर्ता भी विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ कांधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जहां सपा में अक्सर गुड बाजी देखी जाती है लेकिन आज पूरे परिवार के लिए धरने में सपा दोनों विधायकों के साथ सपा नगर एकजुट खड़ी दिखी। गोपाल अग्रवाल के साथ सभी एक ही नारा लगा रहे थे। अमिताभ बाजपेई तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। मुख्य रूप से उपस्थित गोपाल अग्रवाल, संजय सिंह, हरप्रीत सिंह बब्बर, संजय सिंह पटेल, नंदलाल जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, अकील शानू, अनवर मंसूरी, एडवोकेट वरुण मेहता, हाजी इखलाख अहमद, केके मिश्रा, जावेद जमील, दीपा यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »गरीब बेसहारा हुए परिवार के लिये सपा ने किया प्रर्दशन
कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में कुली बाजार में पिछले दिनों गिरी बिल्डिंग से हुए बेघर लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिदिन हो रहे संघर्ष में पीड़ित परिवारों के साथ घटना जहां पर हुई थी उसी स्थान पर सभी पीड़ित परिवार को लेकर समाज वादी पार्टी ने धरना दिया। जिसमें विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि लगभग 10 दिन हो रहे पीड़ित परिवार के पास न तो घर है, न कपड़े है, न खाने को अनाज है। पर ये गुगी बहरी सरकार न देखना चाहती न गरीबो रहने के लिए मकान दे रही न ही उनके साथ ही खाने की कोई व्यवस्था कर रही है। धरने को सम्भोधित करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने सम्बोधन में कह की पीड़ित परिवार के साथ साथ ही 9 दुकान दारो क भी करोबार बन्द है। उनका भी परिवार है वो भी भूखरी की कगार पर है विधायक अमिताभ बाजपेई ने सरकार को और अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पीड़ित परिवार को रहने के लिये घर और भोजन की व्यवस्था न कि गयी। तो जो भू माफिया है। उसके होटल पर पर कब्जा करके पीड़ित परिवार को उसमें कमरा देने का काम किया जाएगा। पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा दो लाख रुपय का चेक भी दिया गया।
Read More »नव निर्वाचित अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर किया स्वागत
कानपुर,जन सामना। राम सार्वजनिक सेवा समिति वाई ब्लॉक पशुपति नगर के पदाधिकारियों की राम कथा पार्क में बैठक हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों आम सहमति से अध्यक्ष पद हेतु प्रमुख समाज सेवी पंडित नरेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर प्रस्ताव पारित करके अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक देवेश द्विवेदी, सहसंयोजक अभिषेक पांडे मोनू कोषाध्यक्ष रवि शंकर अग्निहोत्री लाला भैया सह कोषाध्यक्ष विवेक बाजपेईए उपाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री आदि द्वारा अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पंडित नरेंद्र शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया और सभी पदाधिकारियों को तिरंगा गिफ्ट पैक देकर सभी को सम्मानित किया। रामकथा पार्क में भव्य राम मंदिर का निर्माण का भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया।
Read More »