Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

मां भगवती स्वयं सहायता के सदस्य आरती देवी नाम हुआ कोटा

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा खास गांव में काफी समय से रिक्त चल रही सरकारी राशन की दुकान के चयन के लिए आज सोमवार प्राथमिक विद्यालय में स्वयं सहायता समूहों की खुली बैठक हुई। जहां कई समूहों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन किया। जहां मौजूद अधिकारियों ने सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद गढ़ा खास की मां भगवती स्वयं सहायता समूह का चयन किया।

Read More »

ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की हुई बैठक

फतेहपुर। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं आईजीआरएस की मंडलीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार फतेहपुर में अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि एवं आईजीआरएस की मंडलीय (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर) की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा से उन्ही कार्यों को कराए जो शासन द्वारा निर्धारित किए गए है। मनरेगा श्रमिकों के आधार सीडिंग का कार्य शेष रह गया है, सभी जनपद प्राथमिकता के आधार पर सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

सीआरपीएफ जवान की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के असलापुर के सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश कुमार यादव वर्तमान में असम के खटखटे में सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। आज सोमवार सुबह लखनऊ के के अस्पताल में ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन हुआ था। अचानक सुबह सीआरपीएफ जवान की मौत हो गइर्। वही गांव में मौेेत की खबर सुनते ही मातम छा गया। वहीं मां रानी देवी, पत्नी प्रियंका, बेटा अस, भाई सर्वेश यादव का रो-रोकर बुरा हाल था। जबकि भाई सर्वेश आर्मी में तैनात हैं सोमवार शाम सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। जहां पूरे दिन गांव में गम का माहौल बना रहा। लोगों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान मधुर और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।

Read More »

बागपत के रटौल का आम अमरोहा की आम प्रदर्शनी में रहा प्रथम

बागपत। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में आयोजित आम प्रदर्शनी में बागपत के रटौल का आम प्रथम स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्पादक को सिल्ड़ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
दरअसल, खेकड़ा क्षेत्र के रटौल का आम अपनी खुशबू और जायके के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आम प्रदर्शनी में यहाँ का आम हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है।

Read More »

रटौल आम के बाग में बिजली का कंरट लगने से युवक की मौत

बागपत। रटौल आम बागानों में कांधला का युवक पेड़ पर सीड़ी लगाकर नासपाती तोड़ने उपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आने से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर चिकित्सक के यहां पहुचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कांधला निवासी सलीम ने रटौल में मदनलाल निवासी दिल्ली का आम बागान ठेके पर ले रखा रखा है। आम बागान में ही नासपाती के पेड़ भी है। जिस पर सुबह काधला निवासी 25 वर्षीय आरिफ पुत्र अनीस नासपाती तोड़ने के लिए पेड़ से सीड़ी लगाने लगा। पेड़ के ऊपर से 11 हजार की बिजली लाईन गुजर रही है। जिसकी चपेट में आने से युवक कंरट लगने से घायल हो गया।

Read More »

युवाओं में संस्कार पोषण करने को होगा ग्राम संगठन का गठन

बागपत। छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन द्वारा आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार और संगठन द्वारा आयोजित पिछ्ले कार्यक्रमों पर समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में अभी तक संगठन द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों व कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा जनपद में ग्राम सेवा संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। संगठन के सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें।

Read More »

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या पर बड़ौत की जैन समाज ने जताया रोष

बड़ौत। बेलगांव, कर्नाटक में गत 5 जुलाई की रात्रि चिक्कोड़ी तालुक के हिरेखोड़ी गांव के नंदी पर्वत आश्रम में जैन आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी मुनि महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई और उनके शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए गए। इस प्रकरण से पूरे भारत के जैन समाज और दिगंबर साधुओं में रोष व्याप्त है।
बड़ौत से विमर्श जागृति मंच के जैन श्रद्धालु जतारा मध्य प्रदेश मे जैन आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज के चातुर्मास स्थापना समारोह मे पहुँचे।

Read More »

पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी ने महाकालेश्वर शिव मंदिर में टेका माथा

सिकन्दरा, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अमरौधा मे जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास/काँवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा अमरौधा में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Read More »

मामूली विवाद में भाई व भाभी को उतारा मौत के घाट

सिकन्दरा, कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के चरखारी गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की उसके ही चचेरे भाई ने मामूली विवाद के चलते डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आई जी प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटी एस मूर्ति सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। घटना के बाद फरार हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More »

हमलावर को पुलिस ने पकड़ा

मैथा, कानपुर देहात। रंगदारी न देने पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने बिकरु गांव के नकुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन पहले पांच लोगो के खिलाफ शिवली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी नकुल दुबे को सोमवार को बैरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Read More »