Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के दिए गए निर्देश

2016-10-08-5-sspjsमातृत्व सप्ताह 14-21 अक्टूबर तथा हौसला पोषण योजना को सफल बनाएं अधिकारी: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना बयूरो। हौसला पोषण योजना फीडिंग कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की पहल पर विकासभवन सभाकक्ष में जनपद के अधिकारियों की अभिमुखीकरण कार्यष्शला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने कहा कि जनपद में 25 जुलाई से शुरू हो चुकी सरकार की सर्वोच्य कल्याणकारी हौसला पोषण योजना की सफलता के लिए अधिकारी योजना से जनपद के प्रत्येक गांव की गर्भवती महिलाओं व कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों हेतु कार्यक्रमों पर विषेश ध्यान दें। विगत दिनों जनपद में अधिकारियों द्वारा जो निरीक्षण किए गए उसमें लगभग 7 हजार बच्चे कुपोषित की श्रेणी में पाए गए जिसमें से 600 बच्चे अति कुपोषित मिले। इन सब बच्चों को पोषित बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु अपेक्षित प्रयास युद्धस्तर पर किए जाएं। जो बच्चे अति कुपोषित हैं उन्हें अस्पताल में स्थापित विशेष वार्ड में रखकर दवाओं व पौष्टिक आहार देकर पोषित बच्चों की श्रेणी में लाएं। सीडीओ ने कहा कि कुपोशण सभ्य समाज के लिए अभिशाप की तरह है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है।

Read More »

रामवीर के स्वागत को उमड़ा समर्थकों का सैलाब

2016-10-08-4-sspjsसभापति बनने पर रामवीर उपाध्याय उपाध्याय का स्वागत करते
हाथरस। सिकन्द्राराऊ विधायक एवं जनपद जनक रामवीर उपाध्याय के उ.प्र. विधानसभा लोक सेवा समिति के सभापति (काबीना मंत्री) निर्वाचित होने की खबर पर पूरे जिले के बसपाई, समर्थक व शुभचिंतक झूम उठे और टूण्डला रेलवे स्टेशन से लेकर हाथरस तक उनके स्वागत के लिये जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्री उपाध्याय के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला देखते ही बनता था।
बसपा के उ.प्र. के दिग्गज नेता जनपद जनक सिकन्द्राराऊ विधायक रामवीर उपाध्याय उ.प्र. विधानसभा की लोकसेवा समिति के सभापति निर्वाचित होने के बाद कल देर शाम पहली बार हाथरस आये। लेकिन उनकी आगवानी व स्वागत करने के लिये हाथरस ही नहीं सादाबाद, सहपऊ, सिकन्द्राराऊ, मुरसान के अलावा आगरा, फतेहपुर सीकरी सहित तमाम स्थानों के हजारों समर्थक टूण्डला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये जहां उनको जोरदार स्वागत किया गया और जोशीली नारेबाजी की।

Read More »

राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान तेज

2016-10-08-3-sspjsभाजपा ने फूंका पुतला-युवा मोर्चा ने कार्यवाही को दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर जहां पूरे देश में सियासी घमासान तेज हो गया है तो वहीं सुहागनगरी में भी इसका खासा असर दिखा। जहां भाजपाईयों ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुये राहुल गांधी का पुतला दहन किया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर दी। साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की।
इसी क्रम में भाजपा नेता प्रेम सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में दबरई चैराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के आहवान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर असंसदीय और अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोश था।

Read More »

उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंची पीड़िता की गूंज

दबंग प्रधान व उसके साथी पर अवैध कब्जे का आरोप
कहा-एसडीएम व एसओ शिकोहाबाद की भी है मिलीभगत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ में अवैध कब्जे का मामले में पीड़िता ने एसडीएम शिकोहाबाद व एसओ शिकोहाबाद की मिलीभगत से दबंग ग्राम प्रधान व उसके गुडों के द्धारा उसके परिजन के साथ मारपीट, अत्याचार, उत्पीड़न कर बाउन्ड्री तोड़कर अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ निवासी आशा देवी जिसका यहां मायका है ससुराल फिरोजाबाद के मुहल्ला सरजीवन नगर में हैं के माता पिता के कोई संतान न होने पर उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति उसके नाम कर दी। माता पिता के स्वर्गवास के बाद पीड़िता ने अपनी संपत्ति की नींव भरवाना जब दो अक्टूबर 2016 को शुरू किया तो उसका कहना है कि इसी दौरान गांव प्रधान प्रशांत कुमार उर्फ बबलू व उसका भाई निशांत कुमार उर्फ मननी अचानक आकर उससे गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।

Read More »

अविन शर्मा रालोद छोड़ भाजपा में शामिल

2016-10-08-2-sspjsहाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान आर.पी.एम. महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं रालोद नेता डा. अविन शर्मा ने रालोद छोड अब भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा में शामिल होने पर भाजपाईयों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। राजनीति के क्षेत्र में अभी कुछ समय पूर्व प्रवेश करने वाले आरपीएम के डायरेक्टर डा. अविन शर्मा रालोद में शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने रालोद में पार्टी का सीमित स्थान देख वह भाजपा में शामिल हो गये हैं। डा. अविन शर्मा ने दिल्ली के सांसद एवं उ.प्र. भाजपा के सह प्रभारी रमेश बिधूडी के हाथरस आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर उनके भाजपा में शामिल होकर सदस्यता ली। इस दौरान जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता आदि भी मौजूद थे।

Read More »

डा. मोहित गर्ग हुये सम्मानित

हाथरस। शहर के युवा उभरते दन्त चिकित्सक डा. मोहित गर्ग की सेवाओं व सहयोग को देखते हुये अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में आयोजित महाराजा अग्रसैन जी की जयंती शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव में सम्मानित किया गया। डा. मोहित गर्ग को अग्र चिकित्सक की उपाधि से सम्मानित किया गया।
युवा उभरते दंत चिकित्सक डा. मोहित गर्ग को इतनी कम उम्र में उनकी प्रतिभा जहां काबिल-ए-तारीफ है वहीं उनके द्वारा दंत चिकित्सा क्षेत्र में दिये जा रहे सहयोग व आम गरीब लोगों की मदद प्रशंसनीय है और उनको यह सम्मान उसी का फल है।

Read More »

पुतला ऐसे फूंका जैसे खानापूरी करना जरूरी था…?

2016-10-08-1-sspjs⇒राहुल गांधी के बयानों से नाराज भाजपाईयों ने पुतला फूंक खानापूरी कर दी।
⇒अधिकतर भाजपा पदाधिकारी नदारद रहे
⇒भाजपा कानपुर दक्षिण टीम में सब कुछ ठीक नहीं,
⇒अन्दर ही अन्दर चल रही कुछ खींच-तान
कानपुर। भाजपा के कानपुर दक्षिण जिले की कार्यकारिणी में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं दिखता। शनिवार को भाजपा के कानपुर दक्षिण ईकाई के भाजपाईयों ने कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताई और राहुल गांधी का पुतला फूंका।
सूत्रों के मुताबिक इस कार्य में आधे से अधिक पदाधिकारी गायब थे। मानों राहुल गांधी का पुतला फूंकना उनको राश न आया हो।
शहर के दक्षिण क्षेत्र हरजेन्दरनगर में भाजपा के कानपुर दक्षिण जिले की इकाई द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर रोष प्रकट करने के लिए उनका पुतला फूंका गया। यह विरोध उस बयान के खिलाफ था जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय सेना के सिपाहियों के खून का दलाल कहा था ।इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा दक्षिण इकाई के अधिकतर पदाधिकारी नदारद रहे। वहीं प्रदर्शन कम बल्कि सेल्फी लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते दिखे कार्यकर्ता। 

Read More »

सुरक्षित मातृत्व सप्ताह को सफल बनाने के निर्देश

2016-10-06-1-sspjsकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने 14 से 21 अक्टूबर 2016 तक सुरक्षित मातृत्व सप्ताह के द्वितीय चरण के मनाए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह से कहा कि इस कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगे कर्मी किसी भी दशा में लापरवाही न करें। जो आशा बहुएं काम में हीलाहवाली का रवैया अपना रही हैं उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई में जटिलता वाली गर्भवती माताओं को चिन्हीकरण, ग्राम पोषण दिवसों में गर्भावस्था के दौरान उचित देखरेख तथा सभी गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव हेतु पे्ररित करना, सभी आवश्यक जांच एवं इलाज करवाना आदि कार्यों पर विशेष ध्यान दें। प्रत्येक विकासखण्ड पर 102 एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है जो हाईरिस्क गर्भवती माताओं को नजदीकी स्वास्थ्य इकाईयों तक पहुंचाएंगे। मातृत्व सप्ताह को सफलता पूर्वक मनाए जाने की सभी तैयारियाॅं पूरी कर ली जाएं साथ ही यह भी पूरी तरह सुनिश्चित हो कि मातृ-शिशु को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। वीएचएनडी के तहत जो भी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है सीएमओ उसकी भी समीक्षा कर लें।

Read More »

वेजीटेबल्स परियोजना के लिए करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषिविकास योजना नर्सरी सीडिंग रेंजिंग इन लोटनल पाॅलीनेट एण्ड प्रोडक्शन आॅफ हाई वैल्यू वेजीटेबल्स परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में रवी मौसम हेतु 20 हेक्टेअर संकर पातगोभी, 20 हेक्टेअर संकर टमाटर कार्यक्रम के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उक्त कार्यक्रमों लागत का 40 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान नियमानुसार पात्र कृषकों को डीवीटी के माध्यम से दिया जाएगा। कृषकों का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर दिनांक 15 अक्टूबर 2016 तक आॅनलाइन पंजीकरण व आॅफलाइन आवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते हैं।

Read More »

नमामि गंगे परियोजना के कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश

2016-10-05-1-sspjsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। नमामि गंगे बड़ी परियोजना हैं और इसे निर्धारित समय में पूरा करना है। राष्ट्रीय गंगा मिशन को चाहिए कि वह स्थानीय कार्यदाई संस्था को भी सम्मिलित करें जैसे नगर निगम एवं केडीए। इसमें होने वाले कार्यो के समस्त टेण्डर 20 नवम्बर तक पूरे करा लिए जायें। इस योजना में नगर के समस्त घाटों के निर्माण, मरम्मत, सफाई का कार्य पूरा कराकर शहर को नया स्वरूप भी दिया जाये, उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सीसामऊ स्थित 5 नालों का डायवर्जन कार्य शीघ्र पूरा कराया जाये। यह कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस पर 63-80 लाख रूपये खर्च होने अनुमान है।

Read More »