Saturday, April 19, 2025
Breaking News

टॉपर्स, कैबिनेट सदस्य एवं एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नन्हे किंडरगार्टन विद्यार्थियों, कक्षा पांच के छात्रों का दीक्षांत समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स, कैबिनेट सदस्यों तथा एनसीसी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीओ. सिटी अरुण कुमार चौरसिया, प्राचार्या रुपाली भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रबंधक मुकुल भटनागर एवं सीईओ विख्यात भटनागर ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली भगवान महावीर की रथयात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव रथयात्रा के साथ शुरू हुआ। निर्भर सागर महाराज पाठशाला के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। महावीर स्वामी की रथयात्रा शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई। रजत रथ पर सवार महावीर स्वामी की जगह-जगह आरती उतारकर पुष्प वर्षा की
भगवान महावीर रथयात्रा रथयात्रा राजा दाल मिल को शुरू हुई। रथयात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, निमिष जैन, धीरेन्द्र जैन ने फीते की गांठ खोलकर किया।

Read More »

धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान मे हनुमान जयंती के अवसर पर 6 से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 12 अप्रैल को बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर महंत पं. जगजीवनराम मिश्र इंदु गुरू जी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़े हनुमान जी महाराज का जन्मदिन मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः मंगला दर्शन के उपरांत हनुमान जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक, उसके बाद हनुमान जी महाराज का चोला चढ़ाने के बाद स्वर्ण आभूषण के दर्शन होंगे। जो कि वर्ष में एक बार होते है।

Read More »

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश में भीग रहे उपलों को बचाने के लिए प्लॉट पर गई महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चलते महिला की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर का है। गांव में रहने वाली ललिता देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार गुरुवार सुबह 5ः30 घर पर थी। तभी अचानक बूंदाबांदी शुरू होने पर वह प्लॉट में रखे हुए उपलों को बारिश से बचाने के लिए उन्हें ढकने के लिए गई थी। उसी समय अचानक आसमान में बिजली चमकने लगी और तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई, जिसमें झुलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

Read More »

डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

ऊंचाहार, रायबरेली। सुंदारा देवी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक फार्मेसी, ऊंचाहार में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर. पी. मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एस. एन. प्रजापति, प्रिंसिपल डॉ. सरिता मौर्य और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने डॉ. हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने डॉ. हैनीमैन के जीवन और उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए। डायरेक्टर डॉ. मौर्य ने कहा कि डॉ. हैनीमैन ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त कर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की शुरुआत की, जो आज विश्वभर में लोकप्रिय है।

Read More »

आयुष चिकित्सा प्रणाली को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः दयाशंकर मिश्र

चंदौली। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए जनसमुदाय को संबोधित किया।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “होम्योपैथी न केवल एक प्रभावशाली वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग भी है। राज्य सरकार ने आयुष चिकित्सा को पुनर्जीवित करने और जन-जन तक पहुँचाने के लिए पिछले आठ वर्षों में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।”

Read More »

सदर विधायक अदिति सिंह ने किए 30 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

रायबरेली। नगरीय विकास को नया आयाम देते हुए सदर विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को कुल 30 निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह सभी कार्य मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), रायबरेली द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इन परियोजनाओं की कुल स्वीकृत धनराशि लगभग 5.36 करोड़ रुपये है।
कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में किया गया, जहां अदिति सिंह ने 16 परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 मई को

हाथरस । दीवानी न्यायालय हाथरस में 11 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण हाथरस प्रशान्त कुमार ने जानकारी दी है कि आपसी सुलह-समझौता के आधार पर लंबित मुकदमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा। उन्होंने आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत ने सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा लंबित मुकदमों से प्रभावित लोगों से इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने की अपील की है।

Read More »

संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली पर कार्यशाला का आयोजन

रायबरेली। आरेडिका में राजभाषा विभाग के तत्वावधान में तथा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी/बनारस रेल इंजन कारखाना के डा0 संजय कुमार सिंह ने संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली पर विस्तृत चर्चा की एवं बताया कि समिति के प्रश्नों का जबाव कैसे दिया जाय। जिससे समिति के सदस्यों के सामने अपने राजभाषा विभाग एवं संस्था प्रमुख की सकारात्मक छवि बने।
डा0 सिंह ने आरेडिका के विभिन्न सेवा भवनों एवं कॉलोनी के नाम जैसे- भागीरथी, गंगा, गोमती, गंधमादन, मन्दार, अस्किनी, वितिस्ता, आदि के भारतीय संस्कृति से जुडे़ होने पर प्रसन्नता जाहिर की। हिन्दी भाषा के विकास में अमीर खुसरों, तुलसीदास, महात्मा गांधी, संविधान सभा के गणमान्य सदस्यों के योगदान पर चर्चा की।

Read More »

युवाओ को शहीद मंगल पांडे के बताएं गए आदर्शों पर चलना चाहिएः संजीव उपाध्याय

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा शहीद मंगल पांडे के शहीद दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन मंगल पांडे पार्क सुहाग नगर पर किया गया। सबसे पहले शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा को दूध से स्नान कराया। उसके बाद पदाधिकारियों ने शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुनील शर्मा ने कहा आज हम लोग जो आजादी की सांस ले रहे हैं, इस आजादी के लिए देशभक्त मंगल पांडे ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर अपनी जान देश पर नोछावर कर देश को आजादी दिलाने के लिए कार्य किया था। ऐसे देशभक्त मंगल पांडे का आज शहीद दिवस समारोह है मैं हम उन्हें शत-शत नमन करते है। अशोक शर्मा हरी ने कहा क्रांतिकारी मंगल पांडे ने देश को आजादी दिलाने के लिए प्रथम विगुल फूका था, उसके बाद अंग्रेजों के छक्के छूट गए थे और देश में जगह-जगह प्रदर्शन होने लगे।

Read More »